शिमला: अभिनेत्री कंगना रनौत के समर्थन में प्रदेश बीजेपी खुलकर सामने आ गई है. वीरवार को राजधानी शिमला सहित कई जगहों पर बीजेपी महिला मोर्चा के सदस्यों ने कंगना के समर्थन में रैली निकालकर महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.
सीएम जयराम ठाकुर भी कंगना रनौत के समर्थन में खुलकर सामने आ गए हैं. सीएम जयराम ठाकुर ने ट्वीट कर कहा, ''हम हिमाचल की बेटी का अपमान सहन नहीं कर सकते, महाराष्ट्र सरकार ने हिमाचल की बेटी कंगना रनौत के साथ जो राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से अत्याचार किया है. यह अत्यंत चिंताजनक एवं निंदनीय है. हमारी सरकार व देश की जनता इस घटनाक्रम में हिमाचल की बेटी कंगना के साथ खड़ी है.''
वहीं, हिमाचल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने भी कंगना के समर्थन में खुलकर सामने आए हैं. सुरेश कश्यप ने कहा कि हिमाचल की बेटी के साथ मुंबई में जो हुआ वो पूरे देश ने देखा. प्रदेश सरकार के कंगना की सुरक्षा को लेकर काफी गंभीर है.