ETV Bharat / city

'नीरज भारती पर सेना के खिलाफ गलत टिप्पणियां करने पर हुई कार्रवाई, सरकार की इसमें कोई भूमिका नहीं' - हिमाचल बीजेपी

रणधीर शर्मा ने कहा कि बीजेपी इस कार्रवाई का पूर्ण रूप से समर्थन करती है. उन्होंने कहा कि पिछले लंबे समय से नीरज भारती ने भारतीय सेना का सोशल मीडिया पर विरोध कर उन्होंने अपनी संकीर्ण मानसिकता का परिचय दिया है.

Himachal Pradesh BJP spokesperson Randhir Sharma on Neeraj Bharti case
हिमाचल प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता रणधीर शर्मा
author img

By

Published : Jun 28, 2020, 4:51 PM IST

शिमला : हिमाचल प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने पूर्व संसदीय सचिव नीरज भारती कि ओर से भारतीय सेना के खिलाफ सोशल मीडिया में की गई टिप्पणी की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करना एक सही कदम है.

रणधीर शर्मा ने कहा कि बीजेपी इस कार्रवाई का पूर्ण रूप से समर्थन करती है. उन्होंने कहा कि पिछले लंबे समय से नीरज भारती, भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के खिलाफ असंसदीय भाषा का प्रयोग करते हुए टिप्पणियां कर रहे थे. इसके कारण सभी के मन में भारी आक्रोश था, लेकिन अब बीजेपी के साथ-साथ भारतीय सेना का सोशल मीडिया पर विरोध कर उन्होंने अपनी संकीर्ण मानसिकता का परिचय दिया है.

वीडियो रिपोर्ट.

रणधीर शर्मा ने कहा कि आज आवश्यकता थी कि देश का हर नागरिक सेना का मनोबल बढ़ाए, लेकिन कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक ने सेना के बारे में सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी कर सेना का मनोबल गिराने का राष्ट्र विरोधी काम किया है. इसलिए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है.

कांग्रेस पार्टी के नेताओं को देश के मान-सम्मान की जरा भी चिंता हो तो उन्हें अपने पूर्व विधायक पर कार्रवाई करनी चाहिए थी न कि उसका समर्थन. रणधीर शर्मा ने कहा कि कांग्रेसी नेताओं की ओर से इस मामले में आंदोलन तक की धमकी देना बहुत ही गैर जिम्मेदाराना लगता है, चूंकि मामला अदालत में है और कानून अपना काम कर रहा है. इसलिए आंदोलन करने की धमकी देकर कांग्रेसी नेता न्यायपालिका पर दबाव बनाने का प्रयास कर रहे हैं जिसका बीजेपी विरोध करती है.

उन्होनें कहा कि कानून अपना काम करेगा. इसलिए कांग्रेसी नेताओं को इस तरह की धमकी देना शोभा नहीं देता . बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय सेना देश की एकता और अखण्डता के लिए दिन-रात सीमा पर अपनी सेवाएं दे रही हैं . सीमाओं की रक्षा करते- करते अनेक वीर जवान शहीद होते हैं, लेकिन कांग्रेसी नेताओं की राजनीतिक स्वार्थपूर्ति के लिए सेना के बारे में अशोभनीय टिप्पणियां कर जनता के बीच हास्य का पात्र बन रहे हैं .

रणधीर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं में जरा सी भी राष्ट्र भक्ति हैं और भारतीय सेनाओं के प्रति सम्मान है तो नीरज भारती का समर्थन करने की बजाए उस पर कार्रवाई करे .

ये भी पढ़ें : पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम चिंता का विषय, इसके लिए केंद्र सरकार जिम्मेवार: आशा कुमारी

शिमला : हिमाचल प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने पूर्व संसदीय सचिव नीरज भारती कि ओर से भारतीय सेना के खिलाफ सोशल मीडिया में की गई टिप्पणी की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करना एक सही कदम है.

रणधीर शर्मा ने कहा कि बीजेपी इस कार्रवाई का पूर्ण रूप से समर्थन करती है. उन्होंने कहा कि पिछले लंबे समय से नीरज भारती, भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के खिलाफ असंसदीय भाषा का प्रयोग करते हुए टिप्पणियां कर रहे थे. इसके कारण सभी के मन में भारी आक्रोश था, लेकिन अब बीजेपी के साथ-साथ भारतीय सेना का सोशल मीडिया पर विरोध कर उन्होंने अपनी संकीर्ण मानसिकता का परिचय दिया है.

वीडियो रिपोर्ट.

रणधीर शर्मा ने कहा कि आज आवश्यकता थी कि देश का हर नागरिक सेना का मनोबल बढ़ाए, लेकिन कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक ने सेना के बारे में सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी कर सेना का मनोबल गिराने का राष्ट्र विरोधी काम किया है. इसलिए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है.

कांग्रेस पार्टी के नेताओं को देश के मान-सम्मान की जरा भी चिंता हो तो उन्हें अपने पूर्व विधायक पर कार्रवाई करनी चाहिए थी न कि उसका समर्थन. रणधीर शर्मा ने कहा कि कांग्रेसी नेताओं की ओर से इस मामले में आंदोलन तक की धमकी देना बहुत ही गैर जिम्मेदाराना लगता है, चूंकि मामला अदालत में है और कानून अपना काम कर रहा है. इसलिए आंदोलन करने की धमकी देकर कांग्रेसी नेता न्यायपालिका पर दबाव बनाने का प्रयास कर रहे हैं जिसका बीजेपी विरोध करती है.

उन्होनें कहा कि कानून अपना काम करेगा. इसलिए कांग्रेसी नेताओं को इस तरह की धमकी देना शोभा नहीं देता . बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय सेना देश की एकता और अखण्डता के लिए दिन-रात सीमा पर अपनी सेवाएं दे रही हैं . सीमाओं की रक्षा करते- करते अनेक वीर जवान शहीद होते हैं, लेकिन कांग्रेसी नेताओं की राजनीतिक स्वार्थपूर्ति के लिए सेना के बारे में अशोभनीय टिप्पणियां कर जनता के बीच हास्य का पात्र बन रहे हैं .

रणधीर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं में जरा सी भी राष्ट्र भक्ति हैं और भारतीय सेनाओं के प्रति सम्मान है तो नीरज भारती का समर्थन करने की बजाए उस पर कार्रवाई करे .

ये भी पढ़ें : पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम चिंता का विषय, इसके लिए केंद्र सरकार जिम्मेवार: आशा कुमारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.