शिमला: हिमाचल में विधानसभा चुनावों की प्रक्रिया आज से शुरू हो जाएगी. चुनाव आयोग राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर आज अधिसूचना जारी करेगा, इसके साथ ही इन चुनावों के लिए नामांकन भी उम्मीदवार दाखिल कर सकेंगे. हिमाचल में 68 विधानसभा क्षेत्रों के लिए चुनाव आयोग ने 14 अक्टूबर को चुनावों का ऐलान किया था. हालांकि चुनावों का ऐलान होने के साथ ही हिमाचल में चुनावी आचार संहिता लग गई है. मगर अधिकारिक तौर पर अधिसूचना जारी होने के बाद ही राज्य के लिए चुनावों की प्रक्रिया शुरू होगी. उम्मीदवार चुनाव लड़ने के लिए 25 अक्टूबर तक नामांकन पत्र भर सकेंगे. नामांकन पत्रों की छंटनी 27 को होगी, जबकि 29 अक्टूबर को नाम वापस ले सकेंगे.
आप और सीपीएम कर चुके हैं उम्मीदवारों का ऐलान: हिमाचल में अभी तक आम आदमी पार्टी और सीपीएम अपने उम्मीदवारों की एक-एक लिस्ट जारी कर चुके हैं. कांग्रेस भी करीब 60 नामों को फाइनल कर चुकी है, जबकि सतासीन भाजपा ने अभी तक उम्मीदवारों का चयन नहीं किया है. जाहिर है कि नामांकन शुरू होने पर भी अभी दो बड़ी पार्टियों के उम्मीदवारों को नामांकन पत्र दाखिल करने में कुछ समय लगेगा. हालांकि राजनतिक पार्टियों ने राज्य में अपना प्रचार कार्य तेज कर दिया है. हिमाचल में बड़ी रैलियां की जा रही हैं, आने वाले दिनों राष्ट्रीय स्तर के बड़े नेता अपनी पार्टियों के उम्मीदवारों के पक्ष में रैलियां करेंगे.
12 नवंबर को होंगे चुनाव, 8 दिसंबर को रिजल्ट: हिमाचल में विधानसभा की 68 के लिए 12 नवंबर को मतदान होगा, जबकि रिजल्ट 8 दिसंबर को आएंगे. 10 दिसंबर तक राज्य में चुनावी प्रक्रिया पूरी कर दी जाएगी. हिमाचल में कुल 68 सीटों के लिए चुनाव होने हैं, इन सीटों से 17 सीटें अनुसूचित जाति और 3 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं. विधानसभा चुनावों में इस बार 55,07,261 मतदाता हैं.
राज्य में कुल पुरुष मतदाता 27,80,208, महिला मतदाता 27,27,016 है. 18 प्लस उम्र वाले 43,173 मतदाता, दिव्यांग 56,001, थर्ड जेंडर 37 और 80 प्लस वाले 1.22 लाख मतदाता इस बार हैं. यही (Himachal Pradesh Assembly Elections 2022) नहीं सौ से अधिक आयु वर्ग के वोटरों की संख्या हिमाचल में 1,184 है. हिमाचल में अबकी बार कुल 7,881 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
घोषणा पत्रों को फाइनल कर रही राजनीतिक पार्टियां: विधानसभा चुनावों के लिए राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने घोषणापत्रों को अंतिम रूप देने में जुटी हैं. कांग्रेस और भाजपा दोनों बड़ी पार्टियां घोषणा पत्र तैयार कर रही हैं. हालांकि कांग्रेस इन चुनावों के लिए दस गारंटियों को जारी कर चुकी है. लेकिन इनको विस्तृत रूप घोषणापत्र में दिया जाएगा. इसी तरह भाजपा भी अपना घोषणापत्र तैयार कर रही है. भाजपा इसके लिए लोगों से राय भी ले रही है. आम आदमी पार्टी कुछ गारंटियों को जारी कर चुकी है, मगर इसका अलग से घोषणा पत्र भी आएगा. इसी तरह हिमाचल में चुनाव लड़ रही सीपीएम (माकपा) भी अपना घोषणा पत्र जारी करेगी.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान, 12 नवंबर को वोटिंग, 8 दिसंबर को नतीजे