रामपुर: हिमाचल प्रदेश में इन दिनों मौसम चुनावी है. वैसे तो हर बार चुनाव के दौरान (Himachal assembly elections) हिमाचल की गलियों में भाजपा और कांग्रेस की ही चर्चा रहती थी, लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी भी हिमाचल की राजनीति में चर्चा का केंद्र बनी हुई है. हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने में फिलहाल वक्त है लेकिन भाजपा और कांग्रेस के साथ-साथ आम आदमी पार्टी भी जनता को लुभाने का कोई मौका नहीं छोड़ रही. बात अगर रामपुर विधानसभा क्षेत्र की करें तो ये सीट हिमाचल की राजनीति की एक अहम सीट मानी जाती है. ऐसे में आम आदमी पार्टी (HIMACHAL PRADESH AAM AADMI PARTY) यहां के लोगों को अपने साथ जोड़ने में लगी है.
बता दें कि दिल्ली जनकपुरी के विधायक राजेश ऋषि रामपुर क्षेत्र के (MLA RAJESH RISHI REACHED RAMPUR) दौरे पर पहुंचे हैं. रामपुर पहुंचने पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोर-शोर से स्वागत किया. रामपुर आम आदमी पार्टी कार्यलय पहुंचने पर उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उनसे फीडबैक लिया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जनकपुरी के विधायक राजेश ऋषि को क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करवाया और चुनाव को लेकर लोगों की क्या प्रतिक्रिया है उस बारे में जानकारी दी.
वहीं, इस दौरान राजेश ऋषि ने भाजपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ने ही हिमाचल की जनता को तोड़ने का काम किया है. चाहे धर्म के नाम पर हो या जाति के नाम पर या फिर क्षेत्रवाद के नाम पर. इन दोनों ही पार्टियों ने हिमाचल की जनता को तोड़ने का काम किया है. उन्होंने कहा कि हिमाचल सेब के नाम से जाना जाता है लेकिन सेब बागवानों की यहां हमेशा ही अनदेखी हुई है. उन्होंने कहा कि आम आदमी सभी को साथ लेकर चलती है और जनता की समस्या का समाधान निकालने में विश्वास रखती है.
दिल्ली जनकपुरी के विधायक राजेश ऋषि रामपुर ने दावा किया कि (MLA RAJESH RISHI REACHED RAMPUR) हिमाचल के लोग आम आदमी पार्टी को जरूर समर्थन देंगे और हिमाचल में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि हिमाचल के लोग भी अब भाजपा और कांग्रेस से परेशान हो चुके हैं ऐसे में वह आम आदमी पार्टी की नीतियों को समझ रहे हैं और पसंद कर रहे हैं.
ये भी पढे़ं: 'हिमाचल में AAP तीसरा नहीं बल्कि पहला विकल्प, कांग्रेस-बीजेपी का फ्रेंडली मैच अब नहीं चलेगा'