शिमलाः हिमाचल के सेब अब बिजनेस पार्सल सेवा से बाहरी राज्यों में लोगों को घरद्वार पर पहुंचाए जाएंगे. इसके लिए हिमाचल डाक विभाग ने नई पहल की है. विभाग की ओर से वायुमार्ट डॉट कॉम नाम से एक ऑनलाइन मार्केट शुरू की गई है. इस ऑनलाइन मार्केट के माध्यम से अब प्रदेश का सेब बाहरी राज्य के लोगों को घरद्वार पर मिले सकेगा.
डाक विभाग हिमाचल प्रदेश परिमंडल और वायु मार्ट के बैनर तले एएमवीआई, ईबीआईडी प्राइवेट लिमिटेड बैंगलूरू के बीच एक करार हुआ है. इसके अनुसार प्रदेश के बागवानों के सेब देश की राजधानी दिल्ली और चंडीगढ़ के शहरियों के घरद्वार पर पहुंचाने का कार्य डाक विभाग की विजनेस पार्सल सेवा के तहत किया जा रहा है.
इस योजना का शुभारंभ राजधानी शिमला में हिमाचल प्रदेश डाक परिमंडल की चीफ पोस्टमास्टर जनरल मीरा रंजन शेरिंग ने किया. इस दौरान मीरा रंजन ने कहा कि वायुमार्ट डॉट कॉम एक ऑनलाइन मार्केट है, जिसके माध्यम से किसानों व बागवानों को अपने खेत,बागीचों के उत्पाद सीधे उनके ग्राहकों तक पहुंचाया जाना है.
मीरा रंजन ने कहा कि वायु मार्ट की ओर से नारकंडा क्षेत्र के साथ-साथ मतियाना, संधु, कोटखाई, क्यारी व बागी क्षेत्र के बागवानों को ऑनलाइन प्राप्त हुए ऑर्डर के अनुसार सेब के बाक्स बुक किए गए. उन्होंने कहा कि यह सेवा क्यारी, कोटखाई, कुमारसैन, ठियोग व किन्नौर जिला के पूह उप डाकघरों में भी शुरू की गई है. इन पार्सलों को अपने गंतव्य तक पहुंचाने के लिए डाक विभाग ने विशेष प्रबंध किए हैं.
मीरा रंजन ने कहा कि डाक विभाग ने हाल ही में दिल्ली-शिमला रूट पर आरटीएन सेवा शुरू की है जिससे दिल्ली तक के सभी शहरों तक जाने वाली डाक जल्द पहुंचाई जा रही है.
ये भी पढे़ं- मंत्री बिक्रम ठाकुर हुए क्वारंटाइन, ड्राइवर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव
ये भी पढे़ं- गाड़ी से टक्कर मारकर युवक की हत्या, मां-पत्नी समेत जेल पहुंचा आरोपी