ETV Bharat / city

केबिनेट सब-कमेटी की बैठक में परिवहन सेवाएं शुरू करने को लेकर प्रस्ताव पारित, अंतिम मंजूरी का इंतजार - jairam govt on transport service

हिमाचल सरकार कैबिनेट सब कमेटी की बैठक में सुरक्षा मानकों को अपनाते हुए जिले के अंदर और एक जिले से दूसरे जिले के लिए परिवहन सेवाएं शुरू करने का प्रस्ताव पारित किया गया है.

himachal sub cabinet meeting
himachal sub cabinet meeting
author img

By

Published : May 20, 2020, 11:40 PM IST

शिमलाः राजधानी शिमला में बुधवार को जल शक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में कैबिनेट सब कमेटी की बैठक का आयोजन हुआ. इस बैठक में सुरक्षा मानकों को अपनाते हुए जिले के अंदर और एक जिले से दूसरे जिले के लिए परिवहन सेवाएं शुरू करने का प्रस्ताव पारित किया गया है.

अब 23 मई को होने वाली कैबिनेट की बैठक में इस फैसले को अंतिम मंजूरी का इंतज़ार है. बैठक के दौरान सम्बन्धित अधिकारियों को इंवेस्टमेंट प्रोमोशन बिल में खनन के अनापत्ति प्रमाण पत्र को शामिल करने और खनन की प्रक्रियाओं को सरल बनाने के लिए निर्देश दिए गए.

यह भी निर्देश दिए गए कि कॉरपोरेट की सामाजिक जिम्मदारी निधि की निगरानी के लिए विभागाध्यक्ष और उप विभागाध्यक्ष के स्तर पर प्रशासनिक समिति गठित की जाए ताकि इस निधि का समुचित उपयोग किया जा सके.

समिति ने स्वास्थ्य क्षेत्र के मजबूत करने पर भी बल दिया. ग्रामीण विकास विभाग ने समिति को अवगत करवाया कि स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए विकासात्मक गतिविधियां बहाल कर दी गई हैं.

समिति ने निर्देश दिए कि पंचायतों के अन्तर्गत चल रहे विकास कार्यों के लिए 80 प्रतिशत अदायगी की जाए ताकि मजदूरी निरन्तर रूप से प्रदान होती रहे. समिति ने सुझाव दिया कि स्वारघाट, नालागढ़ और डमटाल में स्वचालित अतिरिक्त वजनी पुल निर्मित किए जाएंगे.

आर्थिकी में सुधार के लिए समिति ने निर्देश दिए कि वन स्वीकृतियों की प्रक्रिया का सरलीकरण किया जाए और वन स्वीकृति अधिनियम के अन्तर्गत मामलों में तेजी लाई जाए.

बैठक में सूचना प्रौद्योगिकी विभाग को सुदृढ़ीकरण पर जोर दिया गया. यह विभाग शिक्षा क्षेत्र सहित अन्य विभागों को सुविधा प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. महेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि विकास कार्यों में कोई बाधा नहीं आनी चाहिए और मुख्यमंत्री की घोषणाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए.

ये भी पढ़ें- एक दिन में 18 कोरना पॉजिटिव मामले, कुल संख्या पहुंची 115

ये भी पढ़ें- खबरां पहाड़ा री: कांगड़े ते बुरी खबर, इक दिन च 13 कोरोना मरीज मिले

शिमलाः राजधानी शिमला में बुधवार को जल शक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में कैबिनेट सब कमेटी की बैठक का आयोजन हुआ. इस बैठक में सुरक्षा मानकों को अपनाते हुए जिले के अंदर और एक जिले से दूसरे जिले के लिए परिवहन सेवाएं शुरू करने का प्रस्ताव पारित किया गया है.

अब 23 मई को होने वाली कैबिनेट की बैठक में इस फैसले को अंतिम मंजूरी का इंतज़ार है. बैठक के दौरान सम्बन्धित अधिकारियों को इंवेस्टमेंट प्रोमोशन बिल में खनन के अनापत्ति प्रमाण पत्र को शामिल करने और खनन की प्रक्रियाओं को सरल बनाने के लिए निर्देश दिए गए.

यह भी निर्देश दिए गए कि कॉरपोरेट की सामाजिक जिम्मदारी निधि की निगरानी के लिए विभागाध्यक्ष और उप विभागाध्यक्ष के स्तर पर प्रशासनिक समिति गठित की जाए ताकि इस निधि का समुचित उपयोग किया जा सके.

समिति ने स्वास्थ्य क्षेत्र के मजबूत करने पर भी बल दिया. ग्रामीण विकास विभाग ने समिति को अवगत करवाया कि स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए विकासात्मक गतिविधियां बहाल कर दी गई हैं.

समिति ने निर्देश दिए कि पंचायतों के अन्तर्गत चल रहे विकास कार्यों के लिए 80 प्रतिशत अदायगी की जाए ताकि मजदूरी निरन्तर रूप से प्रदान होती रहे. समिति ने सुझाव दिया कि स्वारघाट, नालागढ़ और डमटाल में स्वचालित अतिरिक्त वजनी पुल निर्मित किए जाएंगे.

आर्थिकी में सुधार के लिए समिति ने निर्देश दिए कि वन स्वीकृतियों की प्रक्रिया का सरलीकरण किया जाए और वन स्वीकृति अधिनियम के अन्तर्गत मामलों में तेजी लाई जाए.

बैठक में सूचना प्रौद्योगिकी विभाग को सुदृढ़ीकरण पर जोर दिया गया. यह विभाग शिक्षा क्षेत्र सहित अन्य विभागों को सुविधा प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. महेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि विकास कार्यों में कोई बाधा नहीं आनी चाहिए और मुख्यमंत्री की घोषणाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए.

ये भी पढ़ें- एक दिन में 18 कोरना पॉजिटिव मामले, कुल संख्या पहुंची 115

ये भी पढ़ें- खबरां पहाड़ा री: कांगड़े ते बुरी खबर, इक दिन च 13 कोरोना मरीज मिले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.