ETV Bharat / city

सड़क निर्माण में राष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल को मिला दूसरा स्थान, मंडी देश के 30 जिलों में शीर्ष पर - शिमला न्यूज

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के कार्यान्वयन में मंडी जिला को शीर्ष 30 जिलों में पहला स्थान मिला है. वहीं, सड़क निर्माण में राष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल को दूसरा स्थान हासिल होने पर सीएम ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए लोक निर्माण विभाग को बधाई दी है. देश के 30 शीर्ष जिलों की सूची घोषित की. प्रदेश का मंडी जिला अधिकतम किलोमीटर सड़क बनाने वाले सर्वोत्तम जिलों में पहले स्थान पर रहा है.

Himachal got second position in road construction at national level under PMGSY scheme
फोटो.
author img

By

Published : Oct 22, 2020, 7:45 PM IST

Updated : Oct 22, 2020, 8:27 PM IST

शिमलाः मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के कार्यान्वयन में मंडी जिला को शीर्ष 30 जिलों में पहला स्थान मिला है. वहीं, सड़क निर्माण में राष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल को दूसरा स्थान हासिल होने पर सीएम ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए लोक निर्माण विभाग को बधाई दी है.

केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने वीरवार को वर्ष 2020 -21 में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के कार्यान्वयन में देश के 30 शीर्ष जिलों की सूची घोषित की. प्रदेश का मंडी जिला अधिकतम किलोमीटर सड़क बनाने वाले सर्वोत्तम जिलों में पहले स्थान पर रहा है.

इसी प्रकार, प्रदेश के चम्बा, शिमला, कांगड़ा, ऊना, सिरमौर, हमीरपुर व सोलन जिलों का प्रदर्शन भी राष्ट्रीय स्तर पर पहले 30 जिलों में रहा है. 20 वर्ष पहले पीएमजीएसवाई के शुरू होने के बाद प्रदेश ने इस वर्ष अप्रैल माह से लेकर अभी तक 1104 किलोमीटर सड़कों का निर्माण करते हुए बेहतर प्रदर्शन किया है.

इस दौरान जयराम ठाकुर ने उम्मीद जताई है कि विभाग आने वाले समय में इस काम पर प्रगति को बनाये रखने के लिए प्रयत्न करेगा. उन्होंने आश्वस्त किया कि सभी कार्यों को समय से पूरा करने में सरकार की ओर से हर संभव सहयोग दिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी बधाई के पात्र हैं. क्योंकि कोविड-19 महामारी और प्रतिकूल मौसम परिस्थितियों के बावजूद प्रदेश ने यह उपलब्धि हासिल की है. उन्होंने निरंतर निगरानी व प्रोत्साहन देने के लिए प्रधान सचिव लोक निर्माण जे.सी.शर्मा के प्रयासों की भी सराहना की.

बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से वित्त पोषित की जा रही पीएमजीएसवाई के अंतर्गत प्रदेश में 250 से ज्यादा जनसंख्या वाली बस्तियों को सड़कों से जोड़ने का लक्ष्य है. पीएमजीएसवाई के अंतर्गत सड़क निर्माण में राष्ट्रीय स्तर पर जम्मू एवं कश्मीर पहले स्थान पर, हिमाचल प्रदेश दूसरे एवं उत्तराखंड तीसरे स्थान पर रहा है. कोविड-19 महामारी के चलते मजदूरों की कमी से सभी सड़क कार्य बुरी तरह प्रभावित हुए.

मजदूरों की उपलब्धता सुनिश्चित बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने उचित कदम उठाए और सचिव स्तर पर की गई नियमित निगरानी के कारण निर्माण कार्य फिर शुरू किया. जिससे विभाग ने संतोषजनक उपलब्धि हासिल की.

शिमलाः मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के कार्यान्वयन में मंडी जिला को शीर्ष 30 जिलों में पहला स्थान मिला है. वहीं, सड़क निर्माण में राष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल को दूसरा स्थान हासिल होने पर सीएम ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए लोक निर्माण विभाग को बधाई दी है.

केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने वीरवार को वर्ष 2020 -21 में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के कार्यान्वयन में देश के 30 शीर्ष जिलों की सूची घोषित की. प्रदेश का मंडी जिला अधिकतम किलोमीटर सड़क बनाने वाले सर्वोत्तम जिलों में पहले स्थान पर रहा है.

इसी प्रकार, प्रदेश के चम्बा, शिमला, कांगड़ा, ऊना, सिरमौर, हमीरपुर व सोलन जिलों का प्रदर्शन भी राष्ट्रीय स्तर पर पहले 30 जिलों में रहा है. 20 वर्ष पहले पीएमजीएसवाई के शुरू होने के बाद प्रदेश ने इस वर्ष अप्रैल माह से लेकर अभी तक 1104 किलोमीटर सड़कों का निर्माण करते हुए बेहतर प्रदर्शन किया है.

इस दौरान जयराम ठाकुर ने उम्मीद जताई है कि विभाग आने वाले समय में इस काम पर प्रगति को बनाये रखने के लिए प्रयत्न करेगा. उन्होंने आश्वस्त किया कि सभी कार्यों को समय से पूरा करने में सरकार की ओर से हर संभव सहयोग दिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी बधाई के पात्र हैं. क्योंकि कोविड-19 महामारी और प्रतिकूल मौसम परिस्थितियों के बावजूद प्रदेश ने यह उपलब्धि हासिल की है. उन्होंने निरंतर निगरानी व प्रोत्साहन देने के लिए प्रधान सचिव लोक निर्माण जे.सी.शर्मा के प्रयासों की भी सराहना की.

बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से वित्त पोषित की जा रही पीएमजीएसवाई के अंतर्गत प्रदेश में 250 से ज्यादा जनसंख्या वाली बस्तियों को सड़कों से जोड़ने का लक्ष्य है. पीएमजीएसवाई के अंतर्गत सड़क निर्माण में राष्ट्रीय स्तर पर जम्मू एवं कश्मीर पहले स्थान पर, हिमाचल प्रदेश दूसरे एवं उत्तराखंड तीसरे स्थान पर रहा है. कोविड-19 महामारी के चलते मजदूरों की कमी से सभी सड़क कार्य बुरी तरह प्रभावित हुए.

मजदूरों की उपलब्धता सुनिश्चित बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने उचित कदम उठाए और सचिव स्तर पर की गई नियमित निगरानी के कारण निर्माण कार्य फिर शुरू किया. जिससे विभाग ने संतोषजनक उपलब्धि हासिल की.

Last Updated : Oct 22, 2020, 8:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.