शिमला: हिमाचल में कोरोना का आंकड़ा कुछ हद तक कम हुआ है. मौजूदा समय में हिमाचल में 2,489 कोरोना केस एक्टिव हैं. वहीं, रविवार को प्रदेश में 157 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं.
साथ ही हिमाचल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 20,370 पर पहुंच गया है. वहीं, रविवार को 272 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. आज ही हिमाचल में एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई है. वहीं, कोरोना से अब तक 286 लोग अपनी जान गवां चुके हैं और 17,568 लोगों ने अब तक कोरोना से जंग जीत ली है.
जिलेवार एक्टिव केस
बिलासपुर में 111, चंबा में 81, हमीरपुर में 187, कांगड़ा में 180, किन्नौर में 62, कुल्लू में 379, लाहौल स्पीति में 54, मंडी में 485, शिमला में 392, सिरमौर में 160, सोलन में 288 और ऊना में 110 कोरोना मामले एक्टिव हैं.
रविवार को जिलेवार दर्ज किए गए नए केस
बिलासपुर में 8, चंबा में 5, हमीरपुर में 8, कांगड़ा में 15, किन्नौर में 1, कुल्लू में 35 लाहौल स्पीति में 0, मंडी में 31, शिमला में 24, सिरमौर में 9, सोलन में 17 और ऊना में 4 कोरोना पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं.
गौर रहे कि हिमाचल में अब तक कुल 3,68,371 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 3,47,724 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव है और 277 लोगों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट अभी आना बाकि है.
ये भी पढ़ें- सीएम ने अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरे की दी बधाई, कोरोना से बचाव का भी किया आग्रह
ये भी पढ़ें- राजन सुशांत ने बनाई अपनी पार्टी, 2022 में सभी सीटों पर किया चुनाव लड़ने का ऐलान