ETV Bharat / city

केजरीवाल पर भड़के कांग्रेस प्रवक्ता नरेश चौहान, हिमाचल के इतिहास की जानकारी लेने की दी नसीहत - Arvind kejriwal himachal tour

हिमाचल में विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) को लेकर प्रदेश में वार-पलटवार का दौर शुरू हो गया है. कांगड़ा में अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी और कांग्रेस पर हिमाचल को लूटने का आरोप (congress on aam aadmi party ) लगाया था. केजरीवाल के इस बयान के बाद प्रदेश में रेजनीति तेज हो गई हैं. हिमाचल कांग्रेस के प्रवक्ता नरेश चौहान ने अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा है. साथ ही उन्होंने केजरीवाल को हिमाचल के इतिहास की जानकारी लेने की नसीहत दी है.

naresh chauhan attack on arvind kejriwal
केजरीवाल को कांग्रेस प्रवक्ता नरेश चौहान की नसीहत.
author img

By

Published : Apr 24, 2022, 4:07 PM IST

शिमला: दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल द्वारा बीते दिन कांगड़ा में जनसभा के दौरान कांग्रेस और भाजपा पर जमकर निशाना साधा था और कांग्रेस भाजपा पर प्रदेश को लूटने के आरोप लगाए थे. वहीं, उनके आरोपों पर कांग्रेस प्रवक्ता नरेश चौहान ने उन्हें भाषा पर संयम और हिमाचल के इतिहास की जानकारी लेने की नसीहत दी है. नरेश चौहान ने कहा कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली में और पंजाब में सरकार बनी है और अब हिमाचल में चुनाव लड़ने की बात कर रहे हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने 20 दिनों में दूसरी बार हिमाचल का दौरा (Arvind kejriwal himachal tour) किया है. वे हिमाचल आएं, पार्टी का विस्तार करें, लेकिन गलत बयानबाजी और हिमाचल के लोगों को गुमराह करने का प्रयास न करें.

उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने कांगेस पर 30 सालों तक लूटने के आरोप लगाए थे. केजरीवाल बताएं हिमाचल गरीब राज्य था तो लूटने के बाद इतना विकास कैसे हुआ है और ये कैसा मॉडल है जो लूटने के बाद भी विकास (naresh chauhan attack on arvind kejriwal) हो रहा है. प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री डॉ. वाईएस परमार को हिमाचल निर्माता के रूप में जाना जाता है. उन्होंने प्रदेश ने सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास किया है. उन्होंने कहा कि हिमाचल विकास के पथ पर अग्रसर है तो इसमें डॉ. वाईएस परमार का बहुत बड़ा योगदान रहा है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल को हिमाचल के इतिहास के बारे में ज्ञान नहीं है. पहले वह हिमाचल के इतिहास के बारे में जानकारी लें, उसके बाद बयानबाजी करें.

केजरीवाल को कांग्रेस प्रवक्ता नरेश चौहान की नसीहत. (वीडियो)

नरेश चौहान ने कहा कि केजरीवाल ओछी राजनीति करते हैं और यहां भी वैसी ही राजनीति करना चाह रहे हैं जो कि यहां पर चलने वाली नहीं है. हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकारों ने ईमानदारी के साथ प्रदेश का विकास किया है और इसे विकास में वीरभद्र सिंह रामलाल ठाकुर का बहुत बड़ा योगदान रहा है. उन्होंने कहा कि हिमाचल जैसे छोटे राज्य को आगे बढ़ाने का काम किया है और आज देश के बड़े राज्यों में हिमाचल पहले और दूसरे पायदान पर है. यह सब प्रदेश के लोगों की मेहनत और सरकारों के विजन से ही संभव हो पाया है.

उन्होंने कहा कि केजरीवाल बोल रहे हैं कि वे राजनीति कि नहीं जानते हैं तो राजनीति छोड़ दें. हिमाचल प्रदेश में उन्हें अभी तक कोई चेहरा नहीं मिल रहा है. गोवा, उत्तराखंड और यूपी में उन्हें सफलता नहीं मिली और अब हिमाचल लोगों को भ्रमित करना चाह रहे हैं, लेकिन यहां के लोग उनके झांसे में नहीं आने वाले हैं. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि केजरीवाल जो दिल्ली मॉडल की बात कर रहे हैं, वास्तव में वह कुछ नहीं है केवल पब्लिसिटी करके ही लोगों को भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है.

वहीं, नरेश चौहान पीएम मोदी के मन की बात को लेकर भी निशाना साधा और कहा कि पिछले 7 सालों से प्रधानमंत्री अपने मन की बात कर रहे हैं, लेकिन लोगों की मन की बात सुनने का उनके पास समय नहीं है. आज महंगाई आसमान छू रही है और इस महंगाई पर कुछ भी नहीं बोल रहे हैं जबकि इस समय में प्रधानमंत्री को लोगों के मन की बात सुननी चाहिए और महंगाई से राहत किस तरह से दे सकते हैं, इसको लेकर लोगों को संबोधित करना चाहिए.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में मिशन रिपीट या कांग्रेस की जीत, 'आप' के आने से खुला सियासी थर्ड फ्रंट

शिमला: दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल द्वारा बीते दिन कांगड़ा में जनसभा के दौरान कांग्रेस और भाजपा पर जमकर निशाना साधा था और कांग्रेस भाजपा पर प्रदेश को लूटने के आरोप लगाए थे. वहीं, उनके आरोपों पर कांग्रेस प्रवक्ता नरेश चौहान ने उन्हें भाषा पर संयम और हिमाचल के इतिहास की जानकारी लेने की नसीहत दी है. नरेश चौहान ने कहा कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली में और पंजाब में सरकार बनी है और अब हिमाचल में चुनाव लड़ने की बात कर रहे हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने 20 दिनों में दूसरी बार हिमाचल का दौरा (Arvind kejriwal himachal tour) किया है. वे हिमाचल आएं, पार्टी का विस्तार करें, लेकिन गलत बयानबाजी और हिमाचल के लोगों को गुमराह करने का प्रयास न करें.

उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने कांगेस पर 30 सालों तक लूटने के आरोप लगाए थे. केजरीवाल बताएं हिमाचल गरीब राज्य था तो लूटने के बाद इतना विकास कैसे हुआ है और ये कैसा मॉडल है जो लूटने के बाद भी विकास (naresh chauhan attack on arvind kejriwal) हो रहा है. प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री डॉ. वाईएस परमार को हिमाचल निर्माता के रूप में जाना जाता है. उन्होंने प्रदेश ने सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास किया है. उन्होंने कहा कि हिमाचल विकास के पथ पर अग्रसर है तो इसमें डॉ. वाईएस परमार का बहुत बड़ा योगदान रहा है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल को हिमाचल के इतिहास के बारे में ज्ञान नहीं है. पहले वह हिमाचल के इतिहास के बारे में जानकारी लें, उसके बाद बयानबाजी करें.

केजरीवाल को कांग्रेस प्रवक्ता नरेश चौहान की नसीहत. (वीडियो)

नरेश चौहान ने कहा कि केजरीवाल ओछी राजनीति करते हैं और यहां भी वैसी ही राजनीति करना चाह रहे हैं जो कि यहां पर चलने वाली नहीं है. हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकारों ने ईमानदारी के साथ प्रदेश का विकास किया है और इसे विकास में वीरभद्र सिंह रामलाल ठाकुर का बहुत बड़ा योगदान रहा है. उन्होंने कहा कि हिमाचल जैसे छोटे राज्य को आगे बढ़ाने का काम किया है और आज देश के बड़े राज्यों में हिमाचल पहले और दूसरे पायदान पर है. यह सब प्रदेश के लोगों की मेहनत और सरकारों के विजन से ही संभव हो पाया है.

उन्होंने कहा कि केजरीवाल बोल रहे हैं कि वे राजनीति कि नहीं जानते हैं तो राजनीति छोड़ दें. हिमाचल प्रदेश में उन्हें अभी तक कोई चेहरा नहीं मिल रहा है. गोवा, उत्तराखंड और यूपी में उन्हें सफलता नहीं मिली और अब हिमाचल लोगों को भ्रमित करना चाह रहे हैं, लेकिन यहां के लोग उनके झांसे में नहीं आने वाले हैं. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि केजरीवाल जो दिल्ली मॉडल की बात कर रहे हैं, वास्तव में वह कुछ नहीं है केवल पब्लिसिटी करके ही लोगों को भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है.

वहीं, नरेश चौहान पीएम मोदी के मन की बात को लेकर भी निशाना साधा और कहा कि पिछले 7 सालों से प्रधानमंत्री अपने मन की बात कर रहे हैं, लेकिन लोगों की मन की बात सुनने का उनके पास समय नहीं है. आज महंगाई आसमान छू रही है और इस महंगाई पर कुछ भी नहीं बोल रहे हैं जबकि इस समय में प्रधानमंत्री को लोगों के मन की बात सुननी चाहिए और महंगाई से राहत किस तरह से दे सकते हैं, इसको लेकर लोगों को संबोधित करना चाहिए.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में मिशन रिपीट या कांग्रेस की जीत, 'आप' के आने से खुला सियासी थर्ड फ्रंट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.