शिमला: किसान आंदोलन के समर्थन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर की अगुवाई में कांग्रेस कार्यालय से रैली निकाली गई और काट रोड पर चक्का जाम किया गया. इस दौरान दोनों तरफ से वाहनों की आवाजाही भी रोक दी गई, हालांकि पुलिस बल भी तैनात किया गया था. कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और तीनों कृषि बिलों को वापिस लेने की मांग भी की.
किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस का प्रदर्शन
पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर ने कहा आज देश भर में किसान आक्रोशित हैं. दिल्ली के बाहर किसान अपनी मांगों को लेकर डटे हैं लेकिन उन्हें दिल्ली जाने से रोका जा रहा है. किसानों पर ठंडे पानी की बौछारें की जा रही है लेकिन किसान रुकने वाला नहीं है. जब तक केंद्र सरकार कृषि बिल वापस नहीं लेती तब तक किसानों का आंदोलन जारी रहेगा.
केंद्र सरकार पर लगाए आरोप
आज किसानों के समर्थन में पूरे देश में भारत बंद का आह्वान किया गया था और इसको कांग्रेस ने भी अपना समर्थन दिया है. शिमला में भी कांग्रेस ने प्रदर्शन किया है. राठौर ने आरोप लगाया कि किसान आंदोलन को षड्यंत्र के तहत बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. केंद्र सरकार और बीजेपी की कोशिश नाकाम हो रही है और आज पूरा देश किसानों के साथ खड़ा है.