ETV Bharat / city

'सोनिया गांधी के पास पहुंची थी रिपोर्ट: वीरभद्र  सिंह गुजरे नहीं हैं, जनता के दिलों में हैं'

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) को लेकर कांग्रेस रणनीति तैयार करने में जुट गई है. इसी कड़ी में हिमाचल कांग्रेस की नवनियुक्त अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Himachal Congress President Pratibha Singh) ने दावा किया कि प्रदेश में कांग्रेस मुखिया का चयन करने से पहले सोनिया गांधी ने रिपोर्ट मंगवाई थी. रिपोर्ट में ये एकमत से कहा गया था कि हिमाचल में अभी भी वीरभद्र सिंह के नाम का सिक्का चलता है. उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह आज भी जनता के दिलों में हैं.

on popularity of former CM Virbhadra Singh
वीरभद्र सिंह को लेकर सोनिया गांधी के पास पहुंची थी रिपोर्ट.
author img

By

Published : May 5, 2022, 4:42 PM IST

Updated : May 30, 2022, 6:22 PM IST

शिमला: हिमाचल कांग्रेस की नवनियुक्त अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Himachal Congress President Pratibha Singh) ने शिमला में अपना कार्यभार संभालने से पहले जनसभा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भरा. उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में कांग्रेस मुखिया का चयन करने से पहले सोनिया गांधी ने रिपोर्ट मंगवाई थी. सोनिया गांधी के पास आई रिपोर्ट में ये एकमत से कहा गया था कि हिमाचल में अभी भी वीरभद्र सिंह के नाम का सिक्का चलता है. प्रतिभा सिंह ने कहा कि सोनिया गांधी को बताया गया कि वीरभद्र सिंह अभी गुजरे नहीं हैं, वे जनता के दिलों (on popularity of former CM Virbhadra Singh) में हैं.

प्रतिभा सिंह ने अपने संबोधन में कई बार वीरभद्र सिंह का नाम लिया और कहा कि प्रदेश में अभी भी लोग ये जानते हैं कि जो भी विकास के काम हुए हैं, वो कांग्रेस सरकार के समय में हुए हैं. कांग्रेस अध्यक्ष ने वीरभद्र सिंह के कार्यकाल में हुए विकास के कामों को गिनाया. उन्होंने कहा कि मंडी लोकसभा सीट पर कांग्रेस की जीत में वीरभद्र सिंह की छवि (Former Himachal CM Virbhadra Singh) का हाथ रहा है.

Himachal Congress President Pratibha Singh
प्रतिभा सिंह ने हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार संभाला.

प्रतिभा सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी व केंद्र सरकार पर जमकर निशाना (Pratibha Singh attacks on jairam government) साधा. उन्होंने महंगाई के लिए पीएम नरेंदऱ मोदी की सरकार को जिम्मेदार बताया. हिमाचल में जयराम ठाकुर की सरकार (Jairam government in Himachal) पर हमला बोलते हुए प्रतिभा सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार के इस राज में कर्मचारी वर्ग परेशान हैं.

उन्होंने वीरभद्र सिंह के दौर की बातों को जनसभा में साझा किया. प्रतिभा सिंह ने याद किया कि कैसे एक बार लाहौल के मटर उत्पादक सरकार से नाराज थे और वीरभद्र सिंह के आगमन के दौरान काले झंडे लहराकर विरोध जताना चाहते थे. तब अफसरों ने तत्कालीन सीएम वीरभद्र सिंह को उस रूट पर जाने से रोका, लेकिन वीरभद्र सिंह किसानों से मिले और उनकी परेशानी दूर की. प्रतिभा सिंह ने कहा कि वे उस पल की गवाह हैं. उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि कोविड के दौरान लोगों को अपने परिजनों के पार्थिव शरीर तक नहीं मिले. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने हर साल 2 करोड़ रोजगार का वादा किया था, लेकिन उसकी हकीकत जनता जानती है.

लागू करेंगे OPS: प्रतिभा सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि कांग्रेस सत्ता में आने के बाद OPS लागू करेगी. उन्होंने कहा कि घोषणा पत्र में भी इस वादे को शामिल किया जाएगा. प्रतिभा सिंह ने अपने सम्बोधन में कार्यकर्ताओं से भावुक संवाद कायम किया. उन्होंने अपने भाषण में सभी मुद्दों को छूने का प्रयास किया. प्रतिभा सिंह ने मंच से सभी नेताओं को याद किया और बराबर सम्मान दिया. कुल मिलाकर प्रतिभा सिंह ने अपनी पारी की धमाकेदार शुरुआत की.

ये भी पढ़ें: शिमला में प्रतिभा सिंह का अभिनंदन समारोह, मंच पर चढ़ने की लगी रही होड़

शिमला: हिमाचल कांग्रेस की नवनियुक्त अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Himachal Congress President Pratibha Singh) ने शिमला में अपना कार्यभार संभालने से पहले जनसभा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भरा. उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में कांग्रेस मुखिया का चयन करने से पहले सोनिया गांधी ने रिपोर्ट मंगवाई थी. सोनिया गांधी के पास आई रिपोर्ट में ये एकमत से कहा गया था कि हिमाचल में अभी भी वीरभद्र सिंह के नाम का सिक्का चलता है. प्रतिभा सिंह ने कहा कि सोनिया गांधी को बताया गया कि वीरभद्र सिंह अभी गुजरे नहीं हैं, वे जनता के दिलों (on popularity of former CM Virbhadra Singh) में हैं.

प्रतिभा सिंह ने अपने संबोधन में कई बार वीरभद्र सिंह का नाम लिया और कहा कि प्रदेश में अभी भी लोग ये जानते हैं कि जो भी विकास के काम हुए हैं, वो कांग्रेस सरकार के समय में हुए हैं. कांग्रेस अध्यक्ष ने वीरभद्र सिंह के कार्यकाल में हुए विकास के कामों को गिनाया. उन्होंने कहा कि मंडी लोकसभा सीट पर कांग्रेस की जीत में वीरभद्र सिंह की छवि (Former Himachal CM Virbhadra Singh) का हाथ रहा है.

Himachal Congress President Pratibha Singh
प्रतिभा सिंह ने हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार संभाला.

प्रतिभा सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी व केंद्र सरकार पर जमकर निशाना (Pratibha Singh attacks on jairam government) साधा. उन्होंने महंगाई के लिए पीएम नरेंदऱ मोदी की सरकार को जिम्मेदार बताया. हिमाचल में जयराम ठाकुर की सरकार (Jairam government in Himachal) पर हमला बोलते हुए प्रतिभा सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार के इस राज में कर्मचारी वर्ग परेशान हैं.

उन्होंने वीरभद्र सिंह के दौर की बातों को जनसभा में साझा किया. प्रतिभा सिंह ने याद किया कि कैसे एक बार लाहौल के मटर उत्पादक सरकार से नाराज थे और वीरभद्र सिंह के आगमन के दौरान काले झंडे लहराकर विरोध जताना चाहते थे. तब अफसरों ने तत्कालीन सीएम वीरभद्र सिंह को उस रूट पर जाने से रोका, लेकिन वीरभद्र सिंह किसानों से मिले और उनकी परेशानी दूर की. प्रतिभा सिंह ने कहा कि वे उस पल की गवाह हैं. उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि कोविड के दौरान लोगों को अपने परिजनों के पार्थिव शरीर तक नहीं मिले. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने हर साल 2 करोड़ रोजगार का वादा किया था, लेकिन उसकी हकीकत जनता जानती है.

लागू करेंगे OPS: प्रतिभा सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि कांग्रेस सत्ता में आने के बाद OPS लागू करेगी. उन्होंने कहा कि घोषणा पत्र में भी इस वादे को शामिल किया जाएगा. प्रतिभा सिंह ने अपने सम्बोधन में कार्यकर्ताओं से भावुक संवाद कायम किया. उन्होंने अपने भाषण में सभी मुद्दों को छूने का प्रयास किया. प्रतिभा सिंह ने मंच से सभी नेताओं को याद किया और बराबर सम्मान दिया. कुल मिलाकर प्रतिभा सिंह ने अपनी पारी की धमाकेदार शुरुआत की.

ये भी पढ़ें: शिमला में प्रतिभा सिंह का अभिनंदन समारोह, मंच पर चढ़ने की लगी रही होड़

Last Updated : May 30, 2022, 6:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.