शिमला: हिमाचल कांग्रेस संगठन को मजबूत करने में जुट गई है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह द्वारा कांग्रेस के सभी विभागों, मोर्चा और युवा कांग्रेस की बैठक कर आगामी रणनीति तैयार की जा रही है. इसी के तहत (PRATIBHA SINGH MEETING WITH YUVA CONGRESS) शनिवार को कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में प्रतिभा सिंह ने युवा कांग्रेस के राज्य पदाधिकारियों और जिला अध्यक्ष की रिव्यू बैठक की, जिसमें जरूरी दिशा निर्देश दिए गए. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने युवा कांग्रेस कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि पार्टी की मजबूती में उनका बहुत बड़ा योगदान है.
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि पेपर लीक मामले में युवा कांग्रेस द्वारा प्रदेशभर में किया जा रहा आंदोलन बहुत ही सराहनीय है. उन्होंने कहा कि इस आंदोलन में आम लोगों को भी जोड़ा जाना चाहिए, क्योंकि पुलिस भर्ती पेपर लीक मामला प्रदेश के युवाओं के साथ एक बड़ा धोखा हुआ है. प्रतिभा सिंह ने कहा कि इस आंदोलन को गति देने के लिये प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की जिम्मेदारियां भी तय की जाएंगी. बैठक में युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने अपने-अपने जिलों में भाजपा सरकार के खिलाफ किये जा रहे जन आंदोलनों की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि सगंठन की ओर से जो भी आदेश उन्हें मिलते हैं, उन्हें वह पूरी निष्ठा से पूरा करते हैं.
वहीं, प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष नेगी निगम भंडारी ने प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी के विस्तार में युवाओं को स्थान देने पर प्रतिभा सिंह का आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा की आगामी विधानसभा चुनावों में युवा चेहरों को भी मौका दिया जाना चाहिए. वहीं, युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष यदुपति ठाकुर ने कहा कि (HIMACHAL PRADESH CONGRESS) वर्तमान युवा कांग्रेस का दो वर्ष का कार्यकाल पूरा हो गया है. उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस ने जिस प्रकार उप चुनावों में अपनी सशक्त भागीदारी निभाई है उसी प्रकार आने वाले चुनावों में पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निभाएगी. बैठक से पूर्व गत दिन लद्दाख में सेना के एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने में सात सैनिकों के शहीद होने पर दुःख व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया व घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की.