ETV Bharat / city

जयराम सरकार पर कांग्रेस का तंज, कहा- हिमाचल को बना दिया प्रयोगशाला

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर सरकार के रात्रि कर्फ्यू के फैसले को अव्यवहारिक बताया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने चार जिलों शिमला, कांगड़ा, मंडी और कुल्लू में रात का कर्फ्यू लगाया गया है. ऐसे फैसले का कोई औचित्य ही नहीं है.

kuldeep rathore on night curfew
kuldeep rathore on night curfew
author img

By

Published : Nov 24, 2020, 5:47 PM IST

शिमलाः प्रदेश सरकार ने हिमाचल के चार जिलों में लगाए गए रात्रि कर्फ्यू के फैसले को कांग्रेस ने गलत करार दिया है और जयराम सरकार पर हिमाचल को कोविड-19 के लिए प्रयोगशाला बनाने के आरोप लगाया है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर सरकार के रात्रि कर्फ्यू के फैसले को अव्यवहारिक बताया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने चार जिलों शिमला, कांगड़ा, मंडी और कुल्लू में रात का कर्फ्यू लगाया गया है. ऐसे फैसले का कोई औचित्य ही नहीं है.

नाइट कर्फ्यू का पुरजोर विरोध

कुलदीप राठौर ने कहा है कि सर्दी के इस मौसम में शायद ही कोई रात को आठ बजे के बाद घूमने निकलता होगा. उन्होंने कहा कि अगर किसी को रात को किसी मजबूरी से कहीं बाहर जाना होगा तो उसे इस कर्फ्यू से मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने इस फैसले पर हैरानी जताते हुए कहा कि यह पूरी तरह गलत निर्णय है और कांग्रेस इसका पुरजोर विरोध करती है.

वीडियो.

अस्पतालों में अव्यवस्था से लोगों को हो रही परेशानी

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सरकार बताए कि वह क्या प्रदेश के अन्य जिले इस महामारी से अछूते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह संवेदनहीन हो गई है. सरकार को लोगों के दुःख-दर्द की कोई परवाह नहीं की जा रही है. अस्पतालों में अव्यवस्था के चलते मरीज परेशान हो हैं. सरकार व्यवस्था करने के बजाय हर रोज नए-नए प्रयोग कर रही है.

'न सीएम और न स्वास्थ्य मंत्री ने ली अस्पतालों की सुध'

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के मंत्री तक ने कहा था कि कोरोना को लेकर अस्पतालों की व्यवस्था ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि न तो मुख्यमंत्री ने ही और न ही स्वाथ्य मंत्री ने इन अस्पतालों की कोई सुध आज दिन तक ली. बावजूद इसके मुख्यमंत्री अपनी पीठ थपथपाने में लगे रहे. उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश में कोरोना को लेकर पूरे प्रोटोकॉल निभाए गए होते तो आज यह भयानक स्थिति न होती. कुलदीप राठौर ने कहा कि प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 550 से ऊपर पहुंच गया है जो बहुत ही दुखदाई है.

'बीजेपी की आंतरिक कलह से परेशान मुख्यमंत्री'

कुलदीप राठौर ने प्रदेश भाजपा में मचे सत्ता संघर्ष पर चुटकी लेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बीजेपी के आंतरिक कलह से परेशान है जिस वजह से वह कोई सार्थक निर्णय लेने में असमर्थ हो गए हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री को सलाह दी कि उन्हें कोरोना से निपटने के लिए सार्थक प्रयास करने चाहिए.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में बेलगाम होता कोरोना, पॉप्युलेशन रेशो में एक्टिव केस देश में सबसे अधिक

ये भी पढ़ें- कोरोना का खौफ! शिमला के होटलों में 50 फीसदी तक एडवांस बुकिंग रद्द

शिमलाः प्रदेश सरकार ने हिमाचल के चार जिलों में लगाए गए रात्रि कर्फ्यू के फैसले को कांग्रेस ने गलत करार दिया है और जयराम सरकार पर हिमाचल को कोविड-19 के लिए प्रयोगशाला बनाने के आरोप लगाया है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर सरकार के रात्रि कर्फ्यू के फैसले को अव्यवहारिक बताया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने चार जिलों शिमला, कांगड़ा, मंडी और कुल्लू में रात का कर्फ्यू लगाया गया है. ऐसे फैसले का कोई औचित्य ही नहीं है.

नाइट कर्फ्यू का पुरजोर विरोध

कुलदीप राठौर ने कहा है कि सर्दी के इस मौसम में शायद ही कोई रात को आठ बजे के बाद घूमने निकलता होगा. उन्होंने कहा कि अगर किसी को रात को किसी मजबूरी से कहीं बाहर जाना होगा तो उसे इस कर्फ्यू से मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने इस फैसले पर हैरानी जताते हुए कहा कि यह पूरी तरह गलत निर्णय है और कांग्रेस इसका पुरजोर विरोध करती है.

वीडियो.

अस्पतालों में अव्यवस्था से लोगों को हो रही परेशानी

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सरकार बताए कि वह क्या प्रदेश के अन्य जिले इस महामारी से अछूते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह संवेदनहीन हो गई है. सरकार को लोगों के दुःख-दर्द की कोई परवाह नहीं की जा रही है. अस्पतालों में अव्यवस्था के चलते मरीज परेशान हो हैं. सरकार व्यवस्था करने के बजाय हर रोज नए-नए प्रयोग कर रही है.

'न सीएम और न स्वास्थ्य मंत्री ने ली अस्पतालों की सुध'

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के मंत्री तक ने कहा था कि कोरोना को लेकर अस्पतालों की व्यवस्था ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि न तो मुख्यमंत्री ने ही और न ही स्वाथ्य मंत्री ने इन अस्पतालों की कोई सुध आज दिन तक ली. बावजूद इसके मुख्यमंत्री अपनी पीठ थपथपाने में लगे रहे. उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश में कोरोना को लेकर पूरे प्रोटोकॉल निभाए गए होते तो आज यह भयानक स्थिति न होती. कुलदीप राठौर ने कहा कि प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 550 से ऊपर पहुंच गया है जो बहुत ही दुखदाई है.

'बीजेपी की आंतरिक कलह से परेशान मुख्यमंत्री'

कुलदीप राठौर ने प्रदेश भाजपा में मचे सत्ता संघर्ष पर चुटकी लेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बीजेपी के आंतरिक कलह से परेशान है जिस वजह से वह कोई सार्थक निर्णय लेने में असमर्थ हो गए हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री को सलाह दी कि उन्हें कोरोना से निपटने के लिए सार्थक प्रयास करने चाहिए.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में बेलगाम होता कोरोना, पॉप्युलेशन रेशो में एक्टिव केस देश में सबसे अधिक

ये भी पढ़ें- कोरोना का खौफ! शिमला के होटलों में 50 फीसदी तक एडवांस बुकिंग रद्द

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.