शिमलाः हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने भी कांग्रेस की कमान गांधी परिवार के हाथों में देने की वकालत की है. उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के देश व पार्टी को दिए गए उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए कांग्रेस की मजबूती के लिए गांधी परिवार का इस पद पर बने रहना बहुत ही जरूरी है.
कुलदीप राठौर ने जारी बयान में कहा कि सोनिया गांधी के नेतृत्व में देश ने लगातार दो बार यूपीए सरकार का सफल संचालन किया. उन्होंने कहा कि देश के विकास में कांग्रेस का महत्वपूर्ण योगदान रहा है और इसमें गांधी परिवार की विशेष भूमिका रही है.
कुलदीप राठौर ने कहा है कि इस समय जबकि देश गम्भीर चुनौतियों से गुजर रहा है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए सोनिया गांधी या इनके किसी भी परिवार का इस पद पर बने रहना पार्टी व देशहित में है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी, का हिमाचल प्रदेश के प्रति प्यार व स्नेह का उल्लेख करते हुए कहा कि इसी का परिणाम है जो आज प्रदेश आधुनिक हिमाचल के रूप में विकास का एक मॉडल के तौर पर जाना जाता है. उन्होंने कहा है कि हिमाचल प्रदेश गांधी परिवार का हमेशा ऋणी रहेगा.
ये भी पढ़ें- अजय सोलंकी पर BJP का पलटवार, बोले: नाहन में विकास कार्यों को देख बौखलाहट में कांग्रेस
ये भी पढ़ें- राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने के लिए मंत्रिमंडल की मंजूरी, पढ़ें जयराम कैबिनेट के बड़े फैसले