ETV Bharat / city

पूर्व विधायक जगजीवन पाल के साथ मारपीट मामला: कुलदीप राठौर ने की आरोपियों को पकड़ने की मांग - Former Congress MLA Jagjivan Pal

सुलह में पूर्व विधायक जगजीवन पाल के साथ मारपीट मामले ने तूल पकड़ लिया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने घटना की निंदा कर जल्द आरोपियों को पकड़ने की मांग की. वहीं, मांगें जल्द नहीं माने जाने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी.

himachal congress president kuldeep rathore
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष.
author img

By

Published : Sep 3, 2021, 7:12 PM IST

शिमला: कांगड़ा के सुलह से कांग्रेस के पूर्व कांग्रेस विधायक जगजीवन पाल के साथ धक्का मुक्की पर कांग्रेस विरोध में उतर आई है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर चिंता प्रकट करते हुए सुलह विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेता जगजीवन पाल के साथ सत्ता से जुड़े कुछ लोगों द्वारा उनके साथ की गई धक्का मुक्की व अभद्र व्यवहार की कड़ी निदा की. उन्होंने कहा है कि प्रदेश में जंगल राज चल रहा,जहां सत्ता से जुड़े भाजपा के लोग किसी से भी मारपीट कर रहे हैं.

कुलदीप राठौर ने पुलिस की मौजूदगी में कांग्रेस नेता के साथ बदसलूकी करने पर हैरानी जताते हुए कहा है कि इससे साफ है कि ऐसे लोगों को सरकार का पूरा सरंक्षण है. राठौर ने कांग्रेस नेता पूर्व विधायक जगजीवन पाल के साथ हुई बदसलूकी और मारपीट के आरोपी, दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की. उन्होंने कहा है कि अगर प्रशासन ने आरोपियों को नहीं पकड़ा तो कांग्रेस सहन नहीं करेगी और इसके खिलाफ आंदोलन से भी पीछे नहीं हटेगी.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में जब एक पूर्व विधायक ही सुरक्षित नहीं तो आम लोग अपने को कैसे सुरक्षित महसूस कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों कुल्लू में भी भाजपा से जुड़े कुछ लोगों ने कांग्रेस से जुड़ी दंपति पर जान लेवा हमला किया था और अब सुलह में भी इस प्रकार का हमला प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था की पोल खोल रहा है.

बते दें कि सुलह विधानसभा क्षेत्र में कुछ दिन पहले एक पंचायत भवन का शिलान्यास विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने किया था. इस शिलान्यास पर पूर्व विधायक ने विरोध जताया था. कांग्रेस के पूर्व विधायक जगजीवन पाल को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. थप्पड़ मारने के बाद कुछ महिलाओं ने उन्हें जमीन पर भी गिरा दिया. इस मारपीट का आरोप बीजेपी समर्थकों पर लग रहा है.

ये भी पढ़ें :बीजेपी के 'गढ़' में घुसे कांग्रेस के पूर्व विधायक...BJP के कथित कार्यकर्ताओं ने बरसा दिए थप्पड़!

शिमला: कांगड़ा के सुलह से कांग्रेस के पूर्व कांग्रेस विधायक जगजीवन पाल के साथ धक्का मुक्की पर कांग्रेस विरोध में उतर आई है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर चिंता प्रकट करते हुए सुलह विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेता जगजीवन पाल के साथ सत्ता से जुड़े कुछ लोगों द्वारा उनके साथ की गई धक्का मुक्की व अभद्र व्यवहार की कड़ी निदा की. उन्होंने कहा है कि प्रदेश में जंगल राज चल रहा,जहां सत्ता से जुड़े भाजपा के लोग किसी से भी मारपीट कर रहे हैं.

कुलदीप राठौर ने पुलिस की मौजूदगी में कांग्रेस नेता के साथ बदसलूकी करने पर हैरानी जताते हुए कहा है कि इससे साफ है कि ऐसे लोगों को सरकार का पूरा सरंक्षण है. राठौर ने कांग्रेस नेता पूर्व विधायक जगजीवन पाल के साथ हुई बदसलूकी और मारपीट के आरोपी, दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की. उन्होंने कहा है कि अगर प्रशासन ने आरोपियों को नहीं पकड़ा तो कांग्रेस सहन नहीं करेगी और इसके खिलाफ आंदोलन से भी पीछे नहीं हटेगी.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में जब एक पूर्व विधायक ही सुरक्षित नहीं तो आम लोग अपने को कैसे सुरक्षित महसूस कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों कुल्लू में भी भाजपा से जुड़े कुछ लोगों ने कांग्रेस से जुड़ी दंपति पर जान लेवा हमला किया था और अब सुलह में भी इस प्रकार का हमला प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था की पोल खोल रहा है.

बते दें कि सुलह विधानसभा क्षेत्र में कुछ दिन पहले एक पंचायत भवन का शिलान्यास विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने किया था. इस शिलान्यास पर पूर्व विधायक ने विरोध जताया था. कांग्रेस के पूर्व विधायक जगजीवन पाल को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. थप्पड़ मारने के बाद कुछ महिलाओं ने उन्हें जमीन पर भी गिरा दिया. इस मारपीट का आरोप बीजेपी समर्थकों पर लग रहा है.

ये भी पढ़ें :बीजेपी के 'गढ़' में घुसे कांग्रेस के पूर्व विधायक...BJP के कथित कार्यकर्ताओं ने बरसा दिए थप्पड़!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.