ETV Bharat / city

कुलदीप राठौर ने कांग्रेस कार्यालय में मनाया 60वां जन्मदिन, बधाई देने पहुंचे ये नेता - शिमला कांग्रेस

कोरोना महामारी के चलते इस बार राठौर ने अपना जन्मदिन काफी सादगी से मनाया. इसी कढ़ी के चलते कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह सहित कई नेता कांग्रेस कार्यालय बधाई देने के लिए पहुंचे.

Himachal Congress President Kuldeep Rathore celebrates 60th birthday in Shimla
हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर जन्मदिन
author img

By

Published : Aug 29, 2020, 4:04 PM IST

शिमलाः हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने शनिवार को अपना 60 वां जन्मदिन मनाया. कोरोना महामारी के चलते इस बार राठौर ने अपना जन्मदिन काफी सादगी के साथ मनाया.

इसी कढ़ी के चलते कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह, राजेन्द्र राणा ,विनय कुमार सहित कई नेता कांग्रेस कार्यालय बधाई देने के लिए पहुंचे, लेकिन इस बार राठौर ने जन्मदिन पर केक नहीं काटा. उन्होंने सादगी से अपना जन्मदिन मनाया. साथ ही सभी बधाई देने वाले कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया.

वीडियो रिपोर्ट

इसके बाद कुलदीप राठौर पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से मिलने होलिलोज पहुचे. इससे पहले उन्होंने सुन्नी वृद्ध आश्रम और बालिका आश्रम में जाकर फल और कपड़े भी बांटे. इस दौरान कुलदीप राठौर ने कहा कि कोरोना के चलते इस बार सादगी से जन्मदिन मनाया गया है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं से भी कार्यालय न आने की अपील की गई थी.

राठौर ने कहा कि जिलों से सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने फोन पर ही बधाई दी है. काफी लोग कार्यालय भी बधाई देने पहुंचे है. उन्होंने कहा कि इससे मेरा उत्साह बढ़ा है और आने वाला समय कांग्रेस का है. उन्होंने कहा कि कोरोना को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रख कर जन्मदिन मनाया गया है.

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने बीते वर्ष अपना जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया था, लेकिन इस बार कोरोना के चलते कार्यक्रम सीमित किया गया और भीड़ एकत्रित नहीं की गई.

ये भी पढ़ेंः जेपी नड्डा और अनुराग ठाकुर से मिले KCC बैंक के अध्यक्ष डॉ. राजीव भारद्वाज

शिमलाः हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने शनिवार को अपना 60 वां जन्मदिन मनाया. कोरोना महामारी के चलते इस बार राठौर ने अपना जन्मदिन काफी सादगी के साथ मनाया.

इसी कढ़ी के चलते कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह, राजेन्द्र राणा ,विनय कुमार सहित कई नेता कांग्रेस कार्यालय बधाई देने के लिए पहुंचे, लेकिन इस बार राठौर ने जन्मदिन पर केक नहीं काटा. उन्होंने सादगी से अपना जन्मदिन मनाया. साथ ही सभी बधाई देने वाले कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया.

वीडियो रिपोर्ट

इसके बाद कुलदीप राठौर पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से मिलने होलिलोज पहुचे. इससे पहले उन्होंने सुन्नी वृद्ध आश्रम और बालिका आश्रम में जाकर फल और कपड़े भी बांटे. इस दौरान कुलदीप राठौर ने कहा कि कोरोना के चलते इस बार सादगी से जन्मदिन मनाया गया है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं से भी कार्यालय न आने की अपील की गई थी.

राठौर ने कहा कि जिलों से सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने फोन पर ही बधाई दी है. काफी लोग कार्यालय भी बधाई देने पहुंचे है. उन्होंने कहा कि इससे मेरा उत्साह बढ़ा है और आने वाला समय कांग्रेस का है. उन्होंने कहा कि कोरोना को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रख कर जन्मदिन मनाया गया है.

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने बीते वर्ष अपना जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया था, लेकिन इस बार कोरोना के चलते कार्यक्रम सीमित किया गया और भीड़ एकत्रित नहीं की गई.

ये भी पढ़ेंः जेपी नड्डा और अनुराग ठाकुर से मिले KCC बैंक के अध्यक्ष डॉ. राजीव भारद्वाज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.