ETV Bharat / city

PM मोदी की मंडी रैली पर कांग्रेस का निशाना, कहा: एक बार फिर जुमलेबाजी कर वापस लौटे प्रधानमंत्री

कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री मोदी की मंडी रैली (PM modi rally in Mandi) पर निशाना साधा है. कांग्रेस का कहना है कि मोदी की युवा संकल्प रैली से एक बार फिर से हिमाचल के लोगों को निराशा ही हाथ लगी है. हिमाचल के युवाओं को पीएम मोदी से काफी उम्मीदें थी, लेकिन आज भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जुमलेबाजी के अलावा प्रदेश को कुछ नहीं दिया. पढे़ं पूरी खबर...

कांग्रेस उपाध्यक्ष नरेश चौहान.
कांग्रेस उपाध्यक्ष नरेश चौहान.
author img

By

Published : Sep 24, 2022, 4:22 PM IST

शिमला: हिमाचल कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद3 मोदी की मंडी युवा संकल्प रैली (PM modi rally in Mandi) पर निशाना साधा है. कांग्रेस का कहना है कि मोदी की युवा संकल्प रैली से एक बार फिर से हिमाचल के लोगों को निराशा ही हाथ लगी है. प्रधानमंत्री हिमाचल (PM Modi Himachal tour) को दूसरा घर कहते हैं इसलिए हिमाचल के लोगों को उनसे उम्मीदें थी. लेकिन आज भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जुमलेबाजी के अलावा प्रदेश को कुछ भी नहीं दिया. पीएम के भाषण में महंगाई और बेरोजगारी का कहीं भी जिक्र तक नहीं था.

कांग्रेस उपाध्यक्ष और मीडिया प्रभारी नरेश चौहान (Naresh chauhan on PM modi) ने आज शिमला में पत्रकार वार्ता कर कहा कि 2017 के चुनावों से पहले केंद्र सरकार ने 69 नेशनल हाईवे देने का ऐलान किया था. जिसमें से एक भी नेशनल हाईवे अभी तक नहीं बन पाया है. उन्होंने कहा कि हिमाचल को वीरभूमि कहा जाता है, लेकिन अग्निपथ योजना लाकर केंद्र सरकार ने हिमाचल के युवाओं के सेना में जाने के लिए रास्ते भी बंद कर दिए हैं. प्रधानमंत्री (Himachal congress on PM modi rally) से आज उम्मीद थी कि जनता के मुद्दों पर प्रधानमंत्री बात करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

कांग्रेस उपाध्यक्ष नरेश चौहान.

उन्होंने कहा कि किसान बागवान भी अब भाजपा से परेशान हैं. सेब पर आयात शुल्क बढ़ाने की बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में कही थी, जो आज तक पूरी नहीं हुई. वहीं, पर्यटन पर प्रधानमंत्री बात जरूर करते हैं, लेकिन हिमाचल में पर्यटन (Tourism in Himachal) को विकसित करने के लिए केंद्र सरकार ने अभी तक कोई मदद नहीं की. जिसके चलते पर्यटन कारोबार की हालत भी प्रदेश में खस्ता है. उन्होंने कहा कि प्रदेश कर्ज में डूबा है और सरकार इस तरह की रैली में करोड़ों खर्च कर रही है. जिससे प्रदेश की जनता पर और बोझ बढ़ जाएगा.

उन्होंने कहा कि पांच सालों में प्रदेश में बेरोजगरी सबसे ज्यादा बड़ी है. कांग्रेस ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से बेरोजगारी को लेकर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की थी. लेकिन मुख्यमंत्री भी बेरोजगारी को लेकर बात नहीं करते. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री से आज बेरोजागर युवाओं को उम्मीद थी. लेकिन प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में बेरोजगारी पर एक शब्द भी नहीं कहा. जिससे युवा निराश है. उन्होंने कहा कि सरकार ने रैली पर करोड़ों खर्च किए, लेकि इससे प्रदेश को कुछ भी हासिल नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में पीएम मोदी का चुनावी शंखनाद, अस्थिर सरकारों ने देश के विकास पर लगाया ब्रेक, 8 साल में बदली है रवायत

शिमला: हिमाचल कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद3 मोदी की मंडी युवा संकल्प रैली (PM modi rally in Mandi) पर निशाना साधा है. कांग्रेस का कहना है कि मोदी की युवा संकल्प रैली से एक बार फिर से हिमाचल के लोगों को निराशा ही हाथ लगी है. प्रधानमंत्री हिमाचल (PM Modi Himachal tour) को दूसरा घर कहते हैं इसलिए हिमाचल के लोगों को उनसे उम्मीदें थी. लेकिन आज भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जुमलेबाजी के अलावा प्रदेश को कुछ भी नहीं दिया. पीएम के भाषण में महंगाई और बेरोजगारी का कहीं भी जिक्र तक नहीं था.

कांग्रेस उपाध्यक्ष और मीडिया प्रभारी नरेश चौहान (Naresh chauhan on PM modi) ने आज शिमला में पत्रकार वार्ता कर कहा कि 2017 के चुनावों से पहले केंद्र सरकार ने 69 नेशनल हाईवे देने का ऐलान किया था. जिसमें से एक भी नेशनल हाईवे अभी तक नहीं बन पाया है. उन्होंने कहा कि हिमाचल को वीरभूमि कहा जाता है, लेकिन अग्निपथ योजना लाकर केंद्र सरकार ने हिमाचल के युवाओं के सेना में जाने के लिए रास्ते भी बंद कर दिए हैं. प्रधानमंत्री (Himachal congress on PM modi rally) से आज उम्मीद थी कि जनता के मुद्दों पर प्रधानमंत्री बात करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

कांग्रेस उपाध्यक्ष नरेश चौहान.

उन्होंने कहा कि किसान बागवान भी अब भाजपा से परेशान हैं. सेब पर आयात शुल्क बढ़ाने की बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में कही थी, जो आज तक पूरी नहीं हुई. वहीं, पर्यटन पर प्रधानमंत्री बात जरूर करते हैं, लेकिन हिमाचल में पर्यटन (Tourism in Himachal) को विकसित करने के लिए केंद्र सरकार ने अभी तक कोई मदद नहीं की. जिसके चलते पर्यटन कारोबार की हालत भी प्रदेश में खस्ता है. उन्होंने कहा कि प्रदेश कर्ज में डूबा है और सरकार इस तरह की रैली में करोड़ों खर्च कर रही है. जिससे प्रदेश की जनता पर और बोझ बढ़ जाएगा.

उन्होंने कहा कि पांच सालों में प्रदेश में बेरोजगरी सबसे ज्यादा बड़ी है. कांग्रेस ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से बेरोजगारी को लेकर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की थी. लेकिन मुख्यमंत्री भी बेरोजगारी को लेकर बात नहीं करते. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री से आज बेरोजागर युवाओं को उम्मीद थी. लेकिन प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में बेरोजगारी पर एक शब्द भी नहीं कहा. जिससे युवा निराश है. उन्होंने कहा कि सरकार ने रैली पर करोड़ों खर्च किए, लेकि इससे प्रदेश को कुछ भी हासिल नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में पीएम मोदी का चुनावी शंखनाद, अस्थिर सरकारों ने देश के विकास पर लगाया ब्रेक, 8 साल में बदली है रवायत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.