ETV Bharat / city

पार्टी के खिलाफ बयानबाजी पर दो पूर्व MLA सहित 12 को नोटिस, कांग्रेस ने 15 दिन में मांगा जवाब - पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर

कांग्रेस पार्टी ने जिला मंडी में उपजे विवाद पर कड़ा संज्ञान लेते हुए दो पूर्व विधायक सहित 12 नेताओं और पदाधिकारियों को शो-कॉज नोटिस जारी किए हैं. प्रदेश कांग्रेस के महासचिव रजनीश किमटा ने कहा कि सभी को 15 दिनों के भीतर जवाब देने को कहा गया है.

himachal Congress issued  notice
himachal Congress issued notice
author img

By

Published : Jul 1, 2020, 9:21 PM IST

शिमलाः हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अनुशासनहीनता पर सख्त हो गई है. कांग्रेस पार्टी ने जिला मंडी में उपजे विवाद पर कड़ा संज्ञान लेते हुए दो पूर्व विधायक सहित 12 नेताओं और पदाधिकारियों को शो-कॉज नोटिस जारी किए हैं.

पार्टी ने पूर्व विधायक मनसा राम और सोहन लाल, पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर की बेटी एवं महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव चंपा ठाकुर, विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी रहे पवन ठाकुर व लाल सिंह कौशल, मंडी के पूर्व अध्यक्ष दीपक ठाकुर, राज्य किसान कांग्रेस के उपाध्यक्ष जगदीश रेड्डी को शो-कॉज नोटिस जारी किया है.

साथ ही प्रदेश सचिव जीवन लाल ठाकुर, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुमन चौधरी, पूर्व प्रदेश सचिव संजीव गुलेरिया, ब्लाक ब्लॉक महिला कांग्रेस की अध्यक्ष वीना शर्मा के साथ ही पूर्व पदाधिकारी विजय पाल ठाकुर को भी शो-कॉज नोटिस जारी किया है.

सभी नेताओं से शो-कॉज नोटिस जारी कर 15 दिनों के भीतर जवाब मांगा गया है. ऐसे में जवाब संतोषजनक न पाए जाने पर अनुशासनात्क कार्रवाई भी हो सकती है. पूरे मामले की रिपोर्ट हाईकमान को भेजने की भी तैयारियां हैं. प्रदेश कांग्रेस के महासचिव रजनीश किमटा ने उक्त 12 पदाधिकारियों को शो-कॉज नोटिस जारी किए जाने की पुष्ठि की है.

उन्होंने बताया कि नोटिस जारी कर सभी को 15 दिनों के भीतर जवाब देने को कहा गया है. रजनीश किमटा ने कहा कि संगठन में किसी भी सूरत में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जा सकती है.

बता दें कि मंडी में 12 नेताओं ने एक साथ मिलकर कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर के खिलाफ सोनिया गांधी को पत्र लिखा था. यह पत्र मीडिया में भी लीक हो गया था. इस पर कांग्रेस ने कड़ा संज्ञान लिया है और जवाब तलब किया है.

कांग्रेस में घमासन के बीच बैठक स्थगित

कांग्रेस में मचे घमासान के बाद कांग्रेस अनुशासन समिति की 2 जुलाई को होने वाली बैठक स्थगित हो गई है. इस बैठक में अनुशासनहीनता से जुड़े सामने आए मामलों पर चर्चा होनी थी, लेकिन अब बैठक स्थगित हो गई है. इसके पीछे क्या कारण रहे हैं, इसका खुलासा नहीं किया गया है. इसके साथ ही पार्टी उपाध्यक्ष, महासचिव और जिलाध्यक्षों की 4 जुलाई को आयोजित होने वाली बैठक भी स्थगित कर दी गई है.

ये भी पढ़ें- सेब सीजन आने से पहले नेपाली मजदूरों की व्यवस्था करे सरकार: कुलदीप सिंह राठौर

ये भी पढ़ें- HRTC के बेड़े को जल्द मिलेंगी 250 नई बसें, 100 इलेक्ट्रिक बसें भी शामिल

शिमलाः हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अनुशासनहीनता पर सख्त हो गई है. कांग्रेस पार्टी ने जिला मंडी में उपजे विवाद पर कड़ा संज्ञान लेते हुए दो पूर्व विधायक सहित 12 नेताओं और पदाधिकारियों को शो-कॉज नोटिस जारी किए हैं.

पार्टी ने पूर्व विधायक मनसा राम और सोहन लाल, पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर की बेटी एवं महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव चंपा ठाकुर, विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी रहे पवन ठाकुर व लाल सिंह कौशल, मंडी के पूर्व अध्यक्ष दीपक ठाकुर, राज्य किसान कांग्रेस के उपाध्यक्ष जगदीश रेड्डी को शो-कॉज नोटिस जारी किया है.

साथ ही प्रदेश सचिव जीवन लाल ठाकुर, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुमन चौधरी, पूर्व प्रदेश सचिव संजीव गुलेरिया, ब्लाक ब्लॉक महिला कांग्रेस की अध्यक्ष वीना शर्मा के साथ ही पूर्व पदाधिकारी विजय पाल ठाकुर को भी शो-कॉज नोटिस जारी किया है.

सभी नेताओं से शो-कॉज नोटिस जारी कर 15 दिनों के भीतर जवाब मांगा गया है. ऐसे में जवाब संतोषजनक न पाए जाने पर अनुशासनात्क कार्रवाई भी हो सकती है. पूरे मामले की रिपोर्ट हाईकमान को भेजने की भी तैयारियां हैं. प्रदेश कांग्रेस के महासचिव रजनीश किमटा ने उक्त 12 पदाधिकारियों को शो-कॉज नोटिस जारी किए जाने की पुष्ठि की है.

उन्होंने बताया कि नोटिस जारी कर सभी को 15 दिनों के भीतर जवाब देने को कहा गया है. रजनीश किमटा ने कहा कि संगठन में किसी भी सूरत में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जा सकती है.

बता दें कि मंडी में 12 नेताओं ने एक साथ मिलकर कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर के खिलाफ सोनिया गांधी को पत्र लिखा था. यह पत्र मीडिया में भी लीक हो गया था. इस पर कांग्रेस ने कड़ा संज्ञान लिया है और जवाब तलब किया है.

कांग्रेस में घमासन के बीच बैठक स्थगित

कांग्रेस में मचे घमासान के बाद कांग्रेस अनुशासन समिति की 2 जुलाई को होने वाली बैठक स्थगित हो गई है. इस बैठक में अनुशासनहीनता से जुड़े सामने आए मामलों पर चर्चा होनी थी, लेकिन अब बैठक स्थगित हो गई है. इसके पीछे क्या कारण रहे हैं, इसका खुलासा नहीं किया गया है. इसके साथ ही पार्टी उपाध्यक्ष, महासचिव और जिलाध्यक्षों की 4 जुलाई को आयोजित होने वाली बैठक भी स्थगित कर दी गई है.

ये भी पढ़ें- सेब सीजन आने से पहले नेपाली मजदूरों की व्यवस्था करे सरकार: कुलदीप सिंह राठौर

ये भी पढ़ें- HRTC के बेड़े को जल्द मिलेंगी 250 नई बसें, 100 इलेक्ट्रिक बसें भी शामिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.