शिमला: हिमाचल कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल शुक्रवार को राजधानी पहुंची और कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर, नेता प्रतिपक्ष सहित कई नेताओं से कार्यकारिणी के गठन को लेकर चर्चा की.
हिमाचल कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल ने कहा कि जल्द ही प्रदेश में कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा. प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं से इस संबंध में चर्चा की जा रही है. उन्होंने कहा कि नई कार्यकारिणी का गठन सबकी सहमती से किया जाएगा.
रजनी पाटिल ने कहा कि भाजपा ने दिल्ली चुनाव में मिली हार के बाद अचानक रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी की गई है. जिससे आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि रसोई गैस के बढ़ते दामों की वजह से कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने आवाज उठाई है.
ये भी पढ़ें:जीभी खड्ड में मिला युवक का शव, ग्रामीणों ने जताया हत्या का शक
बता दें कि प्रदेश में जिला और ब्लॉक में कांग्रेस कार्यकारिणी को भंग हुए चार माह बीत गए हैं. अभी तक कांग्रेस ने ब्लॉक अध्यक्ष की नियुक्तियां ही की हैं, जबकि कांग्रेस नेताओं में सहमति न बनने के कारण जिला कांग्रेस कार्यकारिणी के गठन में देरी हो रही है.