शिमला: सीएम जयराम ठाकुर के पंजाब दौरे का (himachal cm on punjab tour) आज दूसरा दिन है. आज सीएम जयराम मोहाली और जालंधर में बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी जनसभा करेंगे. जानकारी के अनुसार जयराम ठाकुर मोहाली के नया गांव खरड़, जालंधर के सोदल चौक और अमर पैलेस रामा मंडी में बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे.
दौरे के पहले दिन सीएम जयराम ठाकुर ने पंजाब के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी (cm jairam to address election rallies) जनसभा किया. डेरा बस्सी विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी उम्मीदवार संजीव खन्ना के समर्थन में चुनाव प्रचार के दौरान सीएम जयराम ने कहा कि पंजाब की जनता (jairam attacks on congress) अब कांग्रेस के झूठे वादों और घोषणाओं को स्वीकार नहीं करेगी. जिस तरह देश में मोदी सरकार की जरूरत है उसी तरह पंजाब में भाजपा गठबंधन सरकार समय की मांग है.
-
पंजाब में विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत राज्य के विभिन्न स्थानों में आज चुनाव प्रचार कार्यक्रमों में भाग लूंगा।#NawaPunjabBhajpaDeNaal pic.twitter.com/JIVxHJZVOI
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) February 11, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">पंजाब में विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत राज्य के विभिन्न स्थानों में आज चुनाव प्रचार कार्यक्रमों में भाग लूंगा।#NawaPunjabBhajpaDeNaal pic.twitter.com/JIVxHJZVOI
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) February 11, 2022पंजाब में विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत राज्य के विभिन्न स्थानों में आज चुनाव प्रचार कार्यक्रमों में भाग लूंगा।#NawaPunjabBhajpaDeNaal pic.twitter.com/JIVxHJZVOI
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) February 11, 2022
बता दें कि पंजाब (punjab assembly election 2022) में सभी 117 विधानसभा सीटों पर 20 फरवरी को मतदान होंगे, जबकि 10 मार्च को नतीजे आएंगे. पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. इसमें पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, अनुराग ठाकुर, जेपी नड्डा और हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: पंजाब में गरजे सीएम जयराम ठाकुर, कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना