ETV Bharat / city

बप्पी लाहिरी के निधन पर शोक की लहर, सीएम जयराम ने जताया दुख

author img

By

Published : Feb 16, 2022, 12:24 PM IST

Updated : Feb 16, 2022, 12:46 PM IST

मशहूर सिंगर और कंपोजर बप्पी लाहिरी के निधन पर हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने शोक जताया (JAIRAM THAKUR ON BAPPI LAHIRI) है. बप्पी लाहिरी करीब एक महीने से अस्पताल में भर्ती थे और उन्हें सोमवार को अस्पताल से छुट्टी दी गयी (bappi lahiri passed away) थी, लेकिन उनकी सेहत मंगलवार को फिर बिगड़ गई. उन्हें स्वास्थ्य संबंधी कई दिक्कतें थी. उनकी देर रात ओएसए (ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एप्निया) के कारण मौत हो गई.

JAIRAM THAKUR ON BAPPI LAHIRI
बप्पी निधन पर जयराम ठाकुर

शिमला: मशहूर सिंगर और कंपोजर बप्पी लाहिरी का मुंबई में निधन हो गया है. बप्पी दा के नाम से मशहूर आलोकेश लाहिरी जुहू के क्रिटी केयर अस्पताल में अंतिम सांस ली. उनके निधन से देश में शोक की लहर है. लोग उन्हें अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

बप्पी दा के निधन पर हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर ने शोक जताया (JAIRAM THAKUR ON BAPPI LAHIRI) है. सीएम जयराम ने ट्वीट किया, ''प्रसिद्ध गायक, संगीतकार बप्पी लहरी जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. फिल्म एवं कला जगत के लिए यह अपूर्णीय क्षति है. अपनी मधुर आवाज एवं गीतों से उन्होंने करोड़ों दिलों में जगह बनाई. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति,शोकग्रस्त परिवार एवं प्रशंसकों को संबल प्रदान करें...ॐ शांति!''

  • प्रसिद्ध गायक, संगीतकार बप्पी लहरी जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ।

    फ़िल्म एवं कला जगत के लिए यह अपूर्णीय क्षति है।

    अपनी मधुर आवाज एवं गीतों से उन्होंने करोड़ों दिलों में जगह बनाई।

    ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति,शोकग्रस्त परिवार एवं प्रशंसकों को संबल प्रदान करें।

    ॐ शांति! pic.twitter.com/siuyfX9swm

    — Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) February 16, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें, बप्पी लाहिरी करीब एक महीने से अस्पताल में भर्ती थे और उन्हें सोमवार को अस्पताल से छुट्टी दी गयी (bappi lahiri passed away) थी, लेकिन उनकी सेहत मंगलवार को फिर बिगड़ गई. उन्हें स्वास्थ्य संबंधी कई दिक्कतें थी. उनकी देर रात ओएसए (ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एप्निया) के कारण मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: अलविदा डिस्को किंग: ट्रेंड सेटिंग संगीतकार ही नहीं फैशन आइकन भी थे बप्पी दा

शिमला: मशहूर सिंगर और कंपोजर बप्पी लाहिरी का मुंबई में निधन हो गया है. बप्पी दा के नाम से मशहूर आलोकेश लाहिरी जुहू के क्रिटी केयर अस्पताल में अंतिम सांस ली. उनके निधन से देश में शोक की लहर है. लोग उन्हें अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

बप्पी दा के निधन पर हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर ने शोक जताया (JAIRAM THAKUR ON BAPPI LAHIRI) है. सीएम जयराम ने ट्वीट किया, ''प्रसिद्ध गायक, संगीतकार बप्पी लहरी जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. फिल्म एवं कला जगत के लिए यह अपूर्णीय क्षति है. अपनी मधुर आवाज एवं गीतों से उन्होंने करोड़ों दिलों में जगह बनाई. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति,शोकग्रस्त परिवार एवं प्रशंसकों को संबल प्रदान करें...ॐ शांति!''

  • प्रसिद्ध गायक, संगीतकार बप्पी लहरी जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ।

    फ़िल्म एवं कला जगत के लिए यह अपूर्णीय क्षति है।

    अपनी मधुर आवाज एवं गीतों से उन्होंने करोड़ों दिलों में जगह बनाई।

    ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति,शोकग्रस्त परिवार एवं प्रशंसकों को संबल प्रदान करें।

    ॐ शांति! pic.twitter.com/siuyfX9swm

    — Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) February 16, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें, बप्पी लाहिरी करीब एक महीने से अस्पताल में भर्ती थे और उन्हें सोमवार को अस्पताल से छुट्टी दी गयी (bappi lahiri passed away) थी, लेकिन उनकी सेहत मंगलवार को फिर बिगड़ गई. उन्हें स्वास्थ्य संबंधी कई दिक्कतें थी. उनकी देर रात ओएसए (ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एप्निया) के कारण मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: अलविदा डिस्को किंग: ट्रेंड सेटिंग संगीतकार ही नहीं फैशन आइकन भी थे बप्पी दा

Last Updated : Feb 16, 2022, 12:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.