शिमलाः हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रविवार को दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. प्रदेश में दो सीटों पर उपचुनाव को देखते हुए सीएम जयराम ने अमित शाह को चुनावी तैयारियों की जानकारी दी. साथ ही प्रदेश में अगले महीने होने वाली इन्वेस्टर्स मीट के मुख्य बिंदुओं पर भी चर्चा की.
बता दें कि राज्य सरकार ने इन्वेस्टर्स मीट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह को भी धर्मशाला में होने वाली मीट के लिए आमंत्रित किया है. सीएम जयराम ने गृह मंत्री अमीत शाह से दोबारा आयोजन में शामिल होने का आग्रह भी किया. दिल्ली से लौटने के बाद सीएम जयराम ठाकुर सोमवार को पच्छाद विधानसभा उपचुनाव के प्रचार में भाग लेंगे.
ये भी पढ़ें- 7 अक्टूबर को रामपुर परियोजना करेगी सतलुज आराधना, RHEP प्रमुख ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी जानकारी