ETV Bharat / city

हिमाचल कैबिनेट की बैठक 7 अप्रैल को, बड़ी संख्या में खुल सकते हैं रोजगार के द्वार - hp govt news hindi

7 अप्रैल को जयराम मंत्रिमंडल की बैठक (Himachal cabinet meeting) संभावित है. बैठक में 4 हजार प्री-प्राइमरी अध्यापकों की भर्ती पर भी फैसला हो सकता है. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में शिमला नगर निगम चुनावों को लेकर भी रणनीति बन सकती है.

Himachal cabinet meeting
हिमाचल कैबिनेट की बैठक
author img

By

Published : Apr 1, 2022, 2:56 PM IST

शिमला: हिमाचल कैबिनेट की बैठक 7 अप्रैल को प्रदेश सचिवालय में (Himachal cabinet meeting) संभावित है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में पीडब्ल्यूडी विभाग में मल्टी टास्क वर्कर्स की भर्ती और शहरी रोजगार गारंटी योजना सहित कई मामलों पर चर्चा होने की उम्मीद है. बैठक में 4 हजार प्री-प्राइमरी अध्यापकों की भर्ती पर भी फैसला हो सकता है.
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में शिमला नगर निगम चुनावों को (Shimla MC Election) लेकर भी रणनीति बन सकती है.

इसके अलावा अनेक विभागों में खाली पद भरने पर भी चर्चा हो सकती है. प्रदेश सरकार आउटसोर्स कर्मचारियों को लेकर भी फैसला कर सकती है. इसको लेकर सरकार ने कैबिनेट सब कमेटी का गठन भी किया है. पिछले दिनों मंडी में हुई कैबिनेट सब कमेटी की बैठक के बाद अध्यक्ष महेंद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश में विभिन्न विभागों में आउटसोर्सिंग आधार पर तैनात कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखकर सरकार इस विषय पर गंभीर है.

उन्होंने कहा था कि इस बैठक में प्रदेश भर के आउटसोर्स कर्मचारियों की समस्याओं और उनके समाधान के बारे में विस्तार से चर्चा की गई है. उन्होंने संघ को एक प्रदेश स्तरीय स्टीयरिंग कमेटी के गठन के निर्देश दिए, जिसके साथ ही आने वाले समय में कैबिनेट सब कमेटी की बैठक होगी. इसके साथ ही 10 अप्रैल तक सभी प्रकार की डिटेल भी कर्मचारियों से मांगी गई है, जिस पर कैबिनेट में भी चर्चा की जाएगी.

ये भी पढ़ें: इस दिन हिमाचल आएंगे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, सोलन और शिमला में करेंगे रोड शो

शिमला: हिमाचल कैबिनेट की बैठक 7 अप्रैल को प्रदेश सचिवालय में (Himachal cabinet meeting) संभावित है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में पीडब्ल्यूडी विभाग में मल्टी टास्क वर्कर्स की भर्ती और शहरी रोजगार गारंटी योजना सहित कई मामलों पर चर्चा होने की उम्मीद है. बैठक में 4 हजार प्री-प्राइमरी अध्यापकों की भर्ती पर भी फैसला हो सकता है.
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में शिमला नगर निगम चुनावों को (Shimla MC Election) लेकर भी रणनीति बन सकती है.

इसके अलावा अनेक विभागों में खाली पद भरने पर भी चर्चा हो सकती है. प्रदेश सरकार आउटसोर्स कर्मचारियों को लेकर भी फैसला कर सकती है. इसको लेकर सरकार ने कैबिनेट सब कमेटी का गठन भी किया है. पिछले दिनों मंडी में हुई कैबिनेट सब कमेटी की बैठक के बाद अध्यक्ष महेंद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश में विभिन्न विभागों में आउटसोर्सिंग आधार पर तैनात कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखकर सरकार इस विषय पर गंभीर है.

उन्होंने कहा था कि इस बैठक में प्रदेश भर के आउटसोर्स कर्मचारियों की समस्याओं और उनके समाधान के बारे में विस्तार से चर्चा की गई है. उन्होंने संघ को एक प्रदेश स्तरीय स्टीयरिंग कमेटी के गठन के निर्देश दिए, जिसके साथ ही आने वाले समय में कैबिनेट सब कमेटी की बैठक होगी. इसके साथ ही 10 अप्रैल तक सभी प्रकार की डिटेल भी कर्मचारियों से मांगी गई है, जिस पर कैबिनेट में भी चर्चा की जाएगी.

ये भी पढ़ें: इस दिन हिमाचल आएंगे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, सोलन और शिमला में करेंगे रोड शो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.