ETV Bharat / city

लोक लुभावन फैसलों से चौंका सकती है जयराम सरकार, चार मार्च को बजट से पहले कैबिनेट मीटिंग - himachal pradesh news

जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली सरकार चुनावी साल के बजट में लोक लुभावन फैसलों से चौंका सकती है. कुछ अप्रत्याशित फैसले लिए जाने के आसार हैं. फिलहाल, विधानसभा के बजट सेशन में शिवरात्रि के कारण (Himachal Cabinet meeting) आपसी सहमति से सोमवार को कार्यवाही जारी न रखने की बात हुई है. फिर पहली मार्च को शिवरात्रि का अवकाश है. अगले दिन यानी बुधवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर राज्यपाल के बजट अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देंगे. ऐसे में बुधवार का दिन अहम रहेगा.

Himachal Cabinet meeting
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
author img

By

Published : Feb 27, 2022, 10:06 PM IST

शिमला: जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली सरकार चुनावी साल के बजट में लोक लुभावन फैसलों से चौंका सकती है. कुछ अप्रत्याशित फैसले लिए जाने के आसार हैं. ऐसे फैसलों की पृष्ठभूमि तैयार की जा रही है. बजट पेश करने के पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अगुवाई में कैबिनेट मीटिंग होगी. चार मार्च को बजट पेश किया जाना है. उससे पहले तीन मार्च को कैबिनेट मीटिंग होगी.

फिलहाल, विधानसभा के बजट सेशन में शिवरात्रि के कारण आपसी सहमति से सोमवार को कार्यवाही जारी न रखने की बात हुई है. फिर पहली मार्च को शिवरात्रि का अवकाश है. अगले दिन यानी बुधवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर राज्यपाल के बजट अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देंगे. ऐसे में बुधवार का दिन अहम रहेगा. फिर तीन मार्च को सेशन के दौरान ही कैबिनेट मीटिंग होगी. उसके बाद चार मार्च को बजट पेश किया जाना है.

आखिर ऐसा क्या है कि बजट पेश करने से पहले भाजपा संगठन व सरकार के (Himachal Cabinet meeting) तौर पर सुपर एक्टिव मोड में है. रविवार को शिमला में खबर लिखे जाने तक यानी रात साढ़े नौ बजे तक भी राज्य अतिथि गृह पीटरहाफ में भाजपा की अहम बैठक जारी है. ये बैठक दोपहर बाद से जारी है. इसमें सीएम जयराम ठाकुर सहित पार्टी के सह प्रभारी संजय टंडन, पूर्व पार्टी प्रमुख सतपाल सिंह सत्ती, सीएम के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल, पार्टी के मुखिया सुरेश कश्यप व संगठन महामंत्री पवन राणा मौजूद हैं.

पार्टी के आंतरिक सूत्रों के अनुसार ये मैराथन बैठकें कई अहम बिंदुओं पर चर्चा के लिए बुलाई गई हैं. इनमें बजट सेशन के दौरान कुछ लोक लुभावन फैसलों पर मुहर लगाई जाएगी. चुनावी साल में जयराम सरकार पर कई दवाब हैं. राजस्थान में ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने की पहल कर दी है. इस समय हिमाचल में एनपीएस कर्मचारी भी इसी के लिए आंदोलनरत हैं. कर्मचारी वर्ग भी इसी मांग को प्रमुखता से उठा रहा है. ऐसे में इस पर सरकार कोई पहल कर सकती है. इसके अलावा नए जिलों का शिगुफा भी उठ रहा है.

ये भी संभव है कि कुछ क्षेत्रों का पुनर्गठन के लिए विचार किया जा सकता है. बजट भाषण में कुछ ऐसी घोषणाएं हो सकती हैं, जिससे आम जनता को लाभ हो. किसानों के लिए और युवाओं के लिए घोषणा की जा सकती है. चुनावी साल को ध्यान में रखकर विपक्ष को भी चौंकाते हुए फैसले लिए जाने के आसार हैं. वहीं, एक महत्वपूर्ण सूचना ये है कि सीएम जयराम ठाकुर के नेतृत्व में सभी फैसलों को लिए जाने के लिए हाईकमान की हरी झंडी है.

भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप का कहना है कि पार्टी में संगठन व सरकार के स्तर पर तालमेल अहम है. भाजपा एक निश्चित रणनीति के तहत काम करने वाली पार्टी है. चुनावी साल में संगठन व सरकार मिलकर मिशन रिपीट को सफल बनाने के लिए काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- COVID UPDATE OF HIMACHAL: रविवार को हिमाचल में कोरोना से 4 मरीजों की मौत, 43 नए मामले

शिमला: जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली सरकार चुनावी साल के बजट में लोक लुभावन फैसलों से चौंका सकती है. कुछ अप्रत्याशित फैसले लिए जाने के आसार हैं. ऐसे फैसलों की पृष्ठभूमि तैयार की जा रही है. बजट पेश करने के पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अगुवाई में कैबिनेट मीटिंग होगी. चार मार्च को बजट पेश किया जाना है. उससे पहले तीन मार्च को कैबिनेट मीटिंग होगी.

फिलहाल, विधानसभा के बजट सेशन में शिवरात्रि के कारण आपसी सहमति से सोमवार को कार्यवाही जारी न रखने की बात हुई है. फिर पहली मार्च को शिवरात्रि का अवकाश है. अगले दिन यानी बुधवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर राज्यपाल के बजट अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देंगे. ऐसे में बुधवार का दिन अहम रहेगा. फिर तीन मार्च को सेशन के दौरान ही कैबिनेट मीटिंग होगी. उसके बाद चार मार्च को बजट पेश किया जाना है.

आखिर ऐसा क्या है कि बजट पेश करने से पहले भाजपा संगठन व सरकार के (Himachal Cabinet meeting) तौर पर सुपर एक्टिव मोड में है. रविवार को शिमला में खबर लिखे जाने तक यानी रात साढ़े नौ बजे तक भी राज्य अतिथि गृह पीटरहाफ में भाजपा की अहम बैठक जारी है. ये बैठक दोपहर बाद से जारी है. इसमें सीएम जयराम ठाकुर सहित पार्टी के सह प्रभारी संजय टंडन, पूर्व पार्टी प्रमुख सतपाल सिंह सत्ती, सीएम के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल, पार्टी के मुखिया सुरेश कश्यप व संगठन महामंत्री पवन राणा मौजूद हैं.

पार्टी के आंतरिक सूत्रों के अनुसार ये मैराथन बैठकें कई अहम बिंदुओं पर चर्चा के लिए बुलाई गई हैं. इनमें बजट सेशन के दौरान कुछ लोक लुभावन फैसलों पर मुहर लगाई जाएगी. चुनावी साल में जयराम सरकार पर कई दवाब हैं. राजस्थान में ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने की पहल कर दी है. इस समय हिमाचल में एनपीएस कर्मचारी भी इसी के लिए आंदोलनरत हैं. कर्मचारी वर्ग भी इसी मांग को प्रमुखता से उठा रहा है. ऐसे में इस पर सरकार कोई पहल कर सकती है. इसके अलावा नए जिलों का शिगुफा भी उठ रहा है.

ये भी संभव है कि कुछ क्षेत्रों का पुनर्गठन के लिए विचार किया जा सकता है. बजट भाषण में कुछ ऐसी घोषणाएं हो सकती हैं, जिससे आम जनता को लाभ हो. किसानों के लिए और युवाओं के लिए घोषणा की जा सकती है. चुनावी साल को ध्यान में रखकर विपक्ष को भी चौंकाते हुए फैसले लिए जाने के आसार हैं. वहीं, एक महत्वपूर्ण सूचना ये है कि सीएम जयराम ठाकुर के नेतृत्व में सभी फैसलों को लिए जाने के लिए हाईकमान की हरी झंडी है.

भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप का कहना है कि पार्टी में संगठन व सरकार के स्तर पर तालमेल अहम है. भाजपा एक निश्चित रणनीति के तहत काम करने वाली पार्टी है. चुनावी साल में संगठन व सरकार मिलकर मिशन रिपीट को सफल बनाने के लिए काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- COVID UPDATE OF HIMACHAL: रविवार को हिमाचल में कोरोना से 4 मरीजों की मौत, 43 नए मामले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.