ETV Bharat / city

CAA पर जनता को जागरूक करेगी बीजेपी, प्रदेश के सभी 7723 बूथों पर होगा कार्यक्रम का आयोजन

author img

By

Published : Jan 11, 2020, 9:23 PM IST

Updated : Jan 11, 2020, 9:41 PM IST

स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर प्रदेश के सभी 7723 बूथों पर बीजेपी जनता को जागरूक करेगी. मुख्यमंत्री से लेकर बीजेपी के सभी विधायक और प्रमुख नेता अलग-अलग स्थानों पर जनता को संबोधित करेंगे.

himachal bjp will conduct awareness campaign
सीएए पर जनता को जागरूक करेगी बीजेपी

शिमला: भारतीय जनता पार्टी 12 जनवरी को प्रदेश के सभी बूथों पर जनता को नागरिकता संशोधन कानून के बारे में जागरूक करेगी. स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री से लेकर पार्टी के सभी विधायक और प्रमुख नेता अलग-अलग स्थानों पर जनता को संबोधित करेंगे. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कहा कि जो राजनीतिक पार्टियां आज इस कानून का विरोध कर रही हैं, वह पूर्व में इसका समर्थन करती रही हैं. आज जब मोदी सरकार ने इस अधिनियम को पारित करवा दिया है तो सिर्फ राजनीतिक द्वेष की भावना के कारण विरोध किया जा रहा है.

12 जनवरी को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पालमपुर में जनता को संबोधित करेंगे. इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार और प्रेम कुमार धूमल भी अलग-अलग बूथों पर जनता को संबोधित करेंगे. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि विपक्षी दलों द्वारा इस कानून को लेकर फैलाई जा रही भ्रांतियों को दूर करने तथा लोगों को इस कानून की वास्तविक जानकारी देने के लिए भाजपा ने जनजागरण अभियान शुरू किया है. यह अभियान प्रदेश में 5 जनवरी से शुरू हो चुका है तथा 15 जनवरी, 2020 तक चलेगा. भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि विपक्ष लोगों को गुमराह कर रहा है.

वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर दून विधानसभा क्षेत्र, स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार, सुलह शामरा बूथ नंबर 13, मंत्री वीरेंद्र कंवर बंगाणा बूथ, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ग्राम पंचायत जुलारी, मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर संधोल में उपस्थित रहेंगे. सांसद किशन कपूर खनियारा बूथ दादनु, सांसद सुरेश कश्यप बूथ नं0 109 शामपुर चंडोग तथा बूथ नं0 112 बागथन, मुख्य सचेतक नरेंद्र ब्रागटा बूथ नंबर 33 टटोली पर रहेंगे.

विधायकों में नरेंद्र ठाकुर धनेड़, मुलखराज प्रेमी नौरा बूथ नंबर 72, राजेश ठाकुर कड बूथ नंबर 44 , बलबीर वर्मा नेरवा बूथ नंबर 52, कमलेश कुमारी बगेड़ा, रीना कुमारी कोटी नेरी बूथ नंबर 37, पवन नैयर बूथ नंबर 18, सुरेंद्र शौरी बजौरा के बूथ नंबर 3, हीरालाल तत्तापानी , कर्नल इंदर सिंह बूथ नंबर 84, जवाहर ठाकुर नगवा के बूथ नंबर 119/120, परमजीत सिंह पम्मी बूथ नंबर 46 सैलजा, सुखराम चौधरी पुरुवाला बूथ 13, बलबीर चौधरी शामा बूथ 13, सुभाष ठाकुर तरेर, राजिंदर गर्ग बबला बूथ 79, जे.आर कटवाल झंडूता, राकेश जम्वाल देहर, किशोरी लाल सरहर दुराली, विशाल नेहरिया गारी जल, बलबीर चौधरी बूथ 39 पर मौजूद रहेंगे.

बोर्ड के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष में राम कुमार बूथ 54, मनोहर धीमान बूथ 36, बलदेव भंडारी बूथ 102 दुरंग, पुरषोत्तम गुलेरिया वार्ड क्रमांक 10 बूट, डॉ डेजी ठाकुर बूथ संख्या 2 बारात्री, रवि मेहता चढ़ाव कटगह, निहाल चंद केहर बूथ 80, राज बल्ली बीन धर, चेयरमैन गणेश दत्त ठाकुर बाग, राजीव भारद्वाज बूथ नंबर 3 जसूर, रूपा शर्मा सहल 1, 2, बलदेव तोमर बूथ नंबर 4 शिलाई, प्रवीण शर्मा अंब बूथ नंबर 19, पायल वैद्य अपर भगवाहन, प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती बूथ नंबर 34 जलग्रां ऊना में लोगों को सीएए के बारे में जानकारी देंगे.

वहीं, भाजपा प्रदेश महामंत्री चंद्रमोहन ठाकुर बूथ नंबर 10 राजगढ़, कृपाल परमार फतेहपुर, राम सिंह मिडिल अखाड़ा बूथ नंबर 48, विनोद कुमार चपरहन, विजय पाल सोहारू बूथ नंबर 26 प्रताप नगर, रतन सिंह पाल अर्की के बूथ नंबर 2, भाजपा प्रदेश सचिव एवं मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल शिमला ग्रामीण के चक्कर, मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा बस्सी बूथ 79, रितु सेठी वार्ड नंबर 12 बूथ नंबर 92, शशि दत्त शर्मा चौपाल बूथ नंबर 53, शशि बाला चिरगांव बूथ, कपिल देव सूद जाखू, अजय राणा पुंग, 2017 के प्रत्याशी प्रमोद शर्मा नेरी समरहिल, डॉ. राजेश कश्यप वार्ड नंबर 6 बूथ नंबर 77, के एल ठाकुर बूथ नंबर 7 पंजेहरा, नरेंद्र अत्रि अनु वार्ड, विनोद महाजन रल्यानी, इंदु गोस्वामी बूथ 61, में उपस्थित रहेंगे.

वीडियो

जिला के सभी अध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य गण, मंडलों के अध्यक्ष, मोर्चों के सभी प्रदेश अध्यक्ष, जिला स्तर से लेकर मंडल स्तर तक के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता अपने-अपने बूथों पर 12 तारीख के कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे.

ये भी पढ़ें: हिमाचल को केंद्र की सौगात, कीरतपुर-नेरचौक NH के लिए 1455.73 करोड़ का टेंडर स्वीकृत

शिमला: भारतीय जनता पार्टी 12 जनवरी को प्रदेश के सभी बूथों पर जनता को नागरिकता संशोधन कानून के बारे में जागरूक करेगी. स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री से लेकर पार्टी के सभी विधायक और प्रमुख नेता अलग-अलग स्थानों पर जनता को संबोधित करेंगे. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कहा कि जो राजनीतिक पार्टियां आज इस कानून का विरोध कर रही हैं, वह पूर्व में इसका समर्थन करती रही हैं. आज जब मोदी सरकार ने इस अधिनियम को पारित करवा दिया है तो सिर्फ राजनीतिक द्वेष की भावना के कारण विरोध किया जा रहा है.

12 जनवरी को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पालमपुर में जनता को संबोधित करेंगे. इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार और प्रेम कुमार धूमल भी अलग-अलग बूथों पर जनता को संबोधित करेंगे. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि विपक्षी दलों द्वारा इस कानून को लेकर फैलाई जा रही भ्रांतियों को दूर करने तथा लोगों को इस कानून की वास्तविक जानकारी देने के लिए भाजपा ने जनजागरण अभियान शुरू किया है. यह अभियान प्रदेश में 5 जनवरी से शुरू हो चुका है तथा 15 जनवरी, 2020 तक चलेगा. भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि विपक्ष लोगों को गुमराह कर रहा है.

वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर दून विधानसभा क्षेत्र, स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार, सुलह शामरा बूथ नंबर 13, मंत्री वीरेंद्र कंवर बंगाणा बूथ, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ग्राम पंचायत जुलारी, मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर संधोल में उपस्थित रहेंगे. सांसद किशन कपूर खनियारा बूथ दादनु, सांसद सुरेश कश्यप बूथ नं0 109 शामपुर चंडोग तथा बूथ नं0 112 बागथन, मुख्य सचेतक नरेंद्र ब्रागटा बूथ नंबर 33 टटोली पर रहेंगे.

विधायकों में नरेंद्र ठाकुर धनेड़, मुलखराज प्रेमी नौरा बूथ नंबर 72, राजेश ठाकुर कड बूथ नंबर 44 , बलबीर वर्मा नेरवा बूथ नंबर 52, कमलेश कुमारी बगेड़ा, रीना कुमारी कोटी नेरी बूथ नंबर 37, पवन नैयर बूथ नंबर 18, सुरेंद्र शौरी बजौरा के बूथ नंबर 3, हीरालाल तत्तापानी , कर्नल इंदर सिंह बूथ नंबर 84, जवाहर ठाकुर नगवा के बूथ नंबर 119/120, परमजीत सिंह पम्मी बूथ नंबर 46 सैलजा, सुखराम चौधरी पुरुवाला बूथ 13, बलबीर चौधरी शामा बूथ 13, सुभाष ठाकुर तरेर, राजिंदर गर्ग बबला बूथ 79, जे.आर कटवाल झंडूता, राकेश जम्वाल देहर, किशोरी लाल सरहर दुराली, विशाल नेहरिया गारी जल, बलबीर चौधरी बूथ 39 पर मौजूद रहेंगे.

बोर्ड के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष में राम कुमार बूथ 54, मनोहर धीमान बूथ 36, बलदेव भंडारी बूथ 102 दुरंग, पुरषोत्तम गुलेरिया वार्ड क्रमांक 10 बूट, डॉ डेजी ठाकुर बूथ संख्या 2 बारात्री, रवि मेहता चढ़ाव कटगह, निहाल चंद केहर बूथ 80, राज बल्ली बीन धर, चेयरमैन गणेश दत्त ठाकुर बाग, राजीव भारद्वाज बूथ नंबर 3 जसूर, रूपा शर्मा सहल 1, 2, बलदेव तोमर बूथ नंबर 4 शिलाई, प्रवीण शर्मा अंब बूथ नंबर 19, पायल वैद्य अपर भगवाहन, प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती बूथ नंबर 34 जलग्रां ऊना में लोगों को सीएए के बारे में जानकारी देंगे.

वहीं, भाजपा प्रदेश महामंत्री चंद्रमोहन ठाकुर बूथ नंबर 10 राजगढ़, कृपाल परमार फतेहपुर, राम सिंह मिडिल अखाड़ा बूथ नंबर 48, विनोद कुमार चपरहन, विजय पाल सोहारू बूथ नंबर 26 प्रताप नगर, रतन सिंह पाल अर्की के बूथ नंबर 2, भाजपा प्रदेश सचिव एवं मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल शिमला ग्रामीण के चक्कर, मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा बस्सी बूथ 79, रितु सेठी वार्ड नंबर 12 बूथ नंबर 92, शशि दत्त शर्मा चौपाल बूथ नंबर 53, शशि बाला चिरगांव बूथ, कपिल देव सूद जाखू, अजय राणा पुंग, 2017 के प्रत्याशी प्रमोद शर्मा नेरी समरहिल, डॉ. राजेश कश्यप वार्ड नंबर 6 बूथ नंबर 77, के एल ठाकुर बूथ नंबर 7 पंजेहरा, नरेंद्र अत्रि अनु वार्ड, विनोद महाजन रल्यानी, इंदु गोस्वामी बूथ 61, में उपस्थित रहेंगे.

वीडियो

जिला के सभी अध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य गण, मंडलों के अध्यक्ष, मोर्चों के सभी प्रदेश अध्यक्ष, जिला स्तर से लेकर मंडल स्तर तक के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता अपने-अपने बूथों पर 12 तारीख के कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे.

ये भी पढ़ें: हिमाचल को केंद्र की सौगात, कीरतपुर-नेरचौक NH के लिए 1455.73 करोड़ का टेंडर स्वीकृत

Intro:शिमला. भारतीय जनता पार्टी 12 जनवरी को प्रदेश के सभी बूथों पर जनता को नागरिकता संशोधन कानून के बारे में जागरूक करेगी. स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री से लेकर सभी विधायक और पार्टी के प्रमुख नेता अलग-अलग स्थानों पर जनता को संबोधित करेंगे. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कहा कि जो राजीनतिक पार्टियां आज इस अधिनियम का विरोध कर रही हैं, वह पूर्व में इस अधिनियम का समर्थन करती रही हैं और आज जब मोदी सरकार ने इस अधिनियम को पारित करवा दिया है तो सिर्फ राजनीतिक द्वेष की भावना के कारण इस अधिनियम का विरोध कर रही हैं।

Body:12 जनवरी को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पालमपुर में इस बारे में जनता को संबोधित करेंगे. इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार और प्रेम कुमार धूमल भी अलग- अलग बूथों पर जनता को संबोधित करेंगे. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि विपक्षी दलों द्वारा इस अधिनियम को लेकर फैलाई जा रही भ्रांतियों को दूर करने तथा लोगों को इस अधिनियम की वास्तविक जानकारी देने के लिए भाजपा ने जनजागरण अभियान शुरू किया है। यह अभियान प्रदेश में 5 जनवरी से शुरू हो चुका है तथा 15 जनवरी, 2020 तक चलेगा. भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि सी0ए0ए0 नागरिकता देने का अधिनियम है इससे किसी की भी नागरिकता को कोई खतरा नहीं है। विपक्षी दलों द्वारा सिर्फ राजनीतिक द्वेष की भावना के कारण लोगों को गुमराह किया जा रहा है, परन्तु देश व प्रदेश की जनता विपक्षी दलों की कुटील चालों से अच्छी तरह वाकिफ हो चुकी है और उनकी गुमराह करने वाली राजनीति का देश व प्रदेश की जनता पर कोई असर नहीं होगा.

12 जनवरी को वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर दून विधानसभा क्षेत्र, स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार सुलह शामरा बूथ नंबर 13,मंत्री वीरेंद्र कंवर बंगाणा बूथ, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री राजीव सैजल ग्राम पंचायत जुलारी, मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर संधोल में उपस्थित रहेंगे. सांसद किशन कपूर खनियारा बूथ दादनु, सांसद सुरेश कश्यप बूथ नं0 109 शामपुर चंडोग तथा बूथ नं0 112 बागथन, मुख्य सचेतक नरेंद्र ब्रागटा बूथ नंबर 33 टटोली पर रहेंगे. विधायकों में नरेंद्र ठाकुर धनेड़, मुलखराज प्रेमी नौरा बूथ नंबर 72, राजेश ठाकुर कड बूथ नंबर 44 , बलबीर वर्मा नेरवा बूथ नंबर 52, कमलेश कुमारी बगेड़ा, रीना कुमारी कोटी नेरी बूथ नंबर 37, पवन नैयर बूथ नंबर 18, सुरेंद्र शौरी बजौरा के बूथ नंबर 3, हीरालाल तत्तापानी , कर्नल इंदर सिंह बूथ नंबर 84, जवाहर ठाकुर नगवा के बूथ नंबर 119/120, परमजीत सिंह पम्मी बूथ नंबर 46 सैलजा, सुखराम चौधरी पुरुवाला बूथ 13, बलबीर चौधरी शामा बूथ 13, सुभाष ठाकुर तरेर, राजिंदर गर्ग बबला बूथ 79, जे आर कटवाल झंडूता, राकेश जामवाल देहर, किशोरी लाल सरहर दुराली, विशाल नहरिया गारी जल, बलबीर चौधरी बूथ 39,
बोर्ड के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष में राम कुमार बूथ 54, मनोहर धीमान बूथ 36, बलदेव भंडारी बूथ 102 दुरंग, पुरषोत्तम गुलेरिया वार्ड क्रमांक 10 बूट, डॉ डेज़ी ठाकुर स2 बारात्री, रवि मेहता चढ़ाव कटगह, निहाल चंद केहर बूथ 80, राज बल्ली बीन धर, चेयरमैन गणेश दत्त ठाकुर बाग, राजीव भारद्वाज बूथ नंबर 3 जसूर, रूपा शर्मा सहल 1, 2, बलदेव तोमर बूथ नंबर 4 शिलाई, प्रवीण शर्मा अंब बूथ नंबर 19, पायल वैद्य अप्पर भगवाहन,

Conclusion:प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती बूथ नो 34 जलग्रां ऊना, भाजपा प्रदेश महामंत्री चंद्रमोहन ठाकुर बूथ नंबर 10 राजगढ़, कृपाल परमार फतेहपुर, राम सिंह मिडिल अखाड़ा बूथ नंबर 48, विनोद कुमार चपरहन, विजय पाल सोहारू बूथ नंबर 26 प्रताप नगर, रतन सिंह पाल अर्की के बूथ नंबर 2, भाजपा प्रदेश सचिव एवं मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जमवाल शिमला ग्रामीण के चक्कर, मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा बस्सी बूथ 79, रितु सेठी वार्ड नंबर 12 बूथ नंबर 92, शशि दत्त शर्मा चौपाल बूथ नंबर 53 , शशि बाला चिरगांव बूथ, कपिल देव सूद जाखू, अजय राणा पुंग, 2017 के प्रत्याशी प्रमोद शर्मा नेरी समरहिल, डॉ राजेश कश्यप वार्ड नंबर 6 बूथ नंबर 77, के एल ठाकुर बूथ नंबर 7 पंजेहरा, नरेंद्र अत्रि अनु वार्ड, विनोद महाजन रल्यानी, इंदु गोस्वामी बूथ 61, में उपस्थित रहेंगे।
जिला के सभी अध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य गण, मंडलों के अध्यक्ष मोर्चों के सभी प्रदेश अध्यक्ष, जिला स्तर से लेकर मंडल स्तर तक के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता अपने-2 बूथों पर 12 तारीख के कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे ।
Last Updated : Jan 11, 2020, 9:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.