शिमला: हिमाचल भाजपा ने विजन डॉक्यूमेंट बनाने (Himachal BJP Vision Document) की तैयारी शुरू कर दी है. लोगों से मिले सुझावों में अधिकतर सुझाव स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यटन से संबंधित हैं. विजन डॉक्यूमेंट कमेटी के अध्यक्ष डॉ. सिकंदर ने (Rajya Sabha MP Sikander Kumar) कहा कि कमेटी ने पहला ड्राफ्ट बनाना शुरू कर दिया है. लोगों से बेहतरीन सुझाव मिल रहे हैं. उन्होंने प्रदेशवासियों से और अधिक सुझाव देने का आग्रह भी किया.
भाजपा चुनाव दृष्टि पत्र समिति की बैठक में दृष्टि पत्र समिति के अध्यक्ष और राज्य सभा सांसद प्रो डॉ. सिकंदर कुमार ने कहा कि भाजपा ने दृष्टि पत्र के सुझाव एकत्रीकरण के लिए एक पोर्टल और व्हाट्सएप नंबर भी लॉच किया है. जिस पर जनता अपने सुझाव सांझा कर रही है. समिति के पास हजारों की तादाद में सुझाव आए हैं. जिस पर समिति के सभी सदस्यों ने विस्तृत से चर्चा की है.
इसमें काफी सुझाव कृषि, बागबानी, शिक्षा, सड़क, विकास, स्वास्थ्य और विभिन्न विभागों के लिए प्रेषित किए गए हैं. इन सुझावों में से बड़ी संख्या में सुझाव चुनाव दृष्टि पत्र में रखें जाएंगे. सिकंदर कुमार ने कहा की सुझाव एकत्रीकरण के लिए भाजपा ने सुझाव पेटी का भी वितरण किया है. ताकि बूथ स्तर से भी सुझाव दृष्टि पत्र समिति के पास आएं. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि ज्यादा से ज्यादा सुझाव भाजपा को भेजें, जिससे एक सुदृण दृष्टि पत्र बनाया जा सके.
डॉ. सिकंदर ने कहा कि समिति सभी सुझावों को स्टडी कर रही है. भाजपा द्वारा दृष्टि पत्र का पहला ड्राफ्ट बना लिया गया है और इस पर हम गहरा अध्यन कर और सुझावों को समलित करने जा रहे हैं. बैठक में मंत्री सुरेश भारद्वाज, राजीव सहजल, खुशी राम बालनाटा, जेएस राणा, केआर भारती और अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने लोक सेवा आयोग के चेयरमैन की नियुक्ति पर उठाए सवाल, SC की गाइडलाइंस का बताया उल्लंघन