शिमला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऊना और चंबा में हुई रैलियों से भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह है. भाजपा ने ऊना और चंबा की प्रधानमंत्री की रैलियों को ऐतिहासिक करार दिया है और कहा है कि इससे हिमाचल में उसके कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री की आज की जो ऐतिहासिक रैलियां ऊना और चंबा में हुई हैं, उनसे आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का हिमाचल से सफाया होना तय है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी का हिमाचल से विशेष लगाव है और वे अपने आप को हिमाचल का बेटा मानते हैं. (PM Modi rally in Himachal) (PM Modi in Himachal)
उन्होंने कहा कि, हिमाचल उनका दूसरा घर है. इसलिए बार-बार यहां आ रहे हैं और हिमाचल के लोगों की अपेक्षा पर पूरा उतरते हुए अनेकों सौगातें (PM Modi Rally in Chamba) भी दे रहे हैं. सुरेश कश्यप ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों में बहुत सी सौगातें हिमाचल के लोगों को दी हैं. प्रधानमंत्री अपने दौरों से पार्टी और प्रदेश की जनता का मनोबल बढ़ा रहे हैं.
![PM Modi in Una](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16640643_pm_modi_una.jpg)
प्रधानमंत्री ने हिमाचल का किया चहुंमुखी विकास: सुरेश कश्यप ने कहा कि हिमाचल का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हृदय में विशेष स्थान है. प्रधानमंत्री मोदी हिमाचल प्रदेश को अपना दूसरा घर मानते हैं. उन्होंने इस प्रदेश के चहुंमुखी विकास में कभी कोई कमी नहीं रखी और बिन मांगे बहुत कुछ दिया है. प्रधानमंत्री मोदी ने हिमाचल को कई बड़े तोहफे दिए जिसके कारण आम जनता का जीवन बेहतर हो रहा है.
उन्होंने कहा कि एम्स, बल्क ड्रग पार्क, मेडिकल डिवाइस पार्क, 6 मेडिकल कॉलेज, पीजीआई सैटेलाइट सेंटर, वंदे भारत एक्सप्रेस, आयुष्मान योजना, गृहिणी सुविधा योजना, जनधन योजना, सहारा योजना, वृद्धावस्था पैंशन, आइआइटी मंडी, आइआइएम सिरमौर, और हाटी समुदाय को जनजातिय दर्जा और प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तीसरे चरण का शुभांरभ, जिसमें 3 हजार किलोमीटर सड़के हिमाचल प्रदेश में प्रस्तावित है, क्या हिमाचल के लिए वरदान से कम हैं? इससे बड़ा तोहफा क्या हो सकता है. जिससे हजारों व्याक्तियों को रोजगार मिल रहा है, प्रदेश उन्नति कर रहा है, अर्थव्यवस्था मजबूती मिल रही है और लाखों लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य लाभ हो रहा है. इससे हिमाचल के लोगों का जीवन स्तर उन्नत हुआ है. (PM flag off Vande Bharat Express in Himachal)
![PM Modi in Una](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16640643_pm_modi_vande_bharat.jpg)
कांग्रेस के 12 मुख्यमंत्री बनने का कर रहे दावा, एक की सीट भी नहीं पक्की: सुरेश कश्यप ने कहा कि कांग्रेस आज सत्ता संघर्ष में व्यस्त है. यहां पर 12 ऐसे नेता हैं जो मुख्यमंत्री बनने का दावा कर रहे हैं लेकिन उनकी अपनी सीट की जीत पक्की नहीं है. बडे़ नेता आपस में उलझे हुए हैं और टिकटें फाइनल नहीं हो पा रही. क्योंकि सब अपने लोगों को टिकट देने में लगे हैं. कांग्रेस में बडे़-बड़े लोग पार्टी को छोड़ कर जा रहे हैं और आने वाले समय में और छोड़ने की चाह में हैं. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस के नेता भ्रामक बयानबाजी करके जनता को गुमराह कर रहे हैं और परिवर्तन की बाते कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि परिवर्तन तो होगा, लेकिन वह कांग्रेस पार्टी तक ही सीमित होगा. उनको चुनाव के बाद नया संगठन एवं कार्यकारिणी बनानी पड़ेगी. हिमाचल की जनता सब समझती है, कौन प्रदेश के हित में काम करके प्रदेश को उन्नति की राह पर ले जा रहा है और कौन बरगला रहा है.
![PM Modi in Una](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16640643_pm_modi_una1.jpg)
पूर्व यूपीए सरकार ने छीना था विशेष दर्जा: सुरेश कश्यप ने कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि 6 बार के मुख्यमंत्री की सरकार के समय केंद्र सरकार ने हिमाचल से विशेष दर्जा जिसमें 90ः10 के अनुपात में बजट राज्य सरकारों को दिया जाता है, उसे भी छीन लिया था. वे कटोरा लेकर दिल्ली दरबार में जाते थे, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती थी. सोनिया गांधी से मिलने का टाइम तक भी नहीं मिलता था. यह अटल वाजपेयी की सरकार थी, जिन्होंने हिमाचल को विशेष राज्य का दर्जा दिया था. जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने हिमाचल के प्रति अपने लगाव प्रेम से दोबारा बहाल किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा तथ्यहीन बयानबाजी करके मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाती हैं, लेकिन इस बार वह इसमें सफल नहीं होगी.
![PM Modi in Himachal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16640643_pm_modi_chamba.jpg)
जयराम सरकार करेगी मिशन रिपीट: प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा यूपी, गोवा और उत्तराखंड और अन्य राज्यों की तरह हिमाचल में भी पिछले सभी मिथकों को तोड़ेगी और फिर से सता पर काबिज होगी. उन्होंने कांग्रेस के नेतृत्व पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि जहां भाजपा की डबल इजंन की सरकार जनता की सेवा में नए आयाम स्थापित कर रही है. उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार के सब कामों का लाभ प्रदेश के कोने-कोने तक पहुंचा है. (Suresh Kashyap on Double Engine Government)
![PM Modi in Himachal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16640643_pm_modi_chamba1.jpg)
सुरेश कश्यप ने कहा कि, जनता को मालूम हो गया है कि भारतीय जनता पार्टी जनसेवा की भावना से काम करती है, जबकि कांग्रेस की राजनीति कुछ परिवारों के इर्द-गिर्द (Suresh Kashyap Attacks on Congress) घुमती है और उनके हित साधती है. कांग्रेस में आज आम कार्यकता की कोई सुनवाई नहीं और वह अपने को ठगा-ठगा महसूस कर रहा है. यही कारण है कि हर दिन, हर स्तर का नेता कांग्रेस को छोड़कर जा रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह से कांग्रेस छोड़ो अभियान पर ध्यान देने की बात कही है. साथ ही उन्होंने प्रतिबा सिंह से भाजपा पर बेबुनियादी बयानबाजी से परहेज करने की नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की यह हालत है कि उनके 2 कार्यकारी अध्यक्ष और 2 विधायक पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल (Himachal Congress Leader Joins BJP) हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें: किसके कटेंगे टिकट, किसको मिलेगा अभयदान, सिरमौर में कोर ग्रुप की मीटिंग में तय करेंगे अमित शाह