ETV Bharat / city

कांग्रेस डूबती नैया, इसलिए कोई नहीं करना चाहता सवारी: सुरेश कश्यप - BJP Ticket allocation in Himachal

हिमाचल भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप (Himachal BJP President Suresh Kashyap) ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक डूबती नैया है. जिसकी सवारी अब कोई भी नहीं करना चाहता है. कांग्रेस नेता खुद पार्टी छोड़कर जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा भी जल्द टिकट की घोषणा करेगी. पढ़ें पूरी खबर....

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप.
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप.
author img

By

Published : Sep 7, 2022, 4:31 PM IST

शिमला: कांग्रेस पार्टी एक डूबती नैया है. जिसकी सवारी अब कोई भी नहीं करना चाहता है. कांग्रेस नेता खुद पार्टी छोड़कर जा रहे हैं. यह बातें हिमाचल भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप (Himachal BJP President Suresh Kashyap) ने आज शिमला में ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में कही. उन्होंने कहा कि पहले दो विधायक भाजपा में आए और अब चार बार विधायक रहे योगराज भी भाजपा में शामिल हो गए हैं. भाजपा अध्यक्ष ने दावा किया कि आने वाले समय में और अधिक नेता कांग्रेस पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल होंगे.

एक सवाल के जवाब में भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप (Suresh Kashyap on Himachal congress) ने कहा कि कांग्रेस के नेता पीएम मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि नए कार्यकर्ताओं के साथ पुराने कार्यकर्ता मिलकर काम करेंगे. भाजपा एक अनुशासित पार्टी है, ऐसे में किसी प्रकार के मतभेद की कोई संभावना नहीं है.

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप.

इसी महीने हिमाचल आ सकते हैं पीएम मोदी: सुरेश कश्यप ने कहा कि पीएम मोदी इसी महीने के अंतिम सप्ताह में हिमाचल आ सकते हैं. उन्होंने कहा कि इस दौरान पीएम मोदी जनसभा को संबोधित (PM Modi Himachal tour) करेंगे. इसके अलावा भाजयुमो की रैली को भी पीएम संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा कि पीएम बिलासपुर में एम्स का शुभारंभ भी करेंगे. इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी हिमाचल दौरे पर आएंगे. उन्होंने कहा कि इन नेताओं के दौरे से प्रदेश में भाजपा कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा मिलेगी. भाजपा मिशन रिपीट को सफल करेगी.

भाजपा सही समय पर घोषित करेगी टिकट: भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस चाहे टिकट तय करे या घोषित, भाजपा उचित समय पर ही टिकट पर चर्चा (BJP Ticket allocation in Himachal) करेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा में टिकट का अंतिम निर्णय सेंट्रल पार्लियामेंट्री बोर्ड (BJP Central Parliamentary Board) में होता है और उसके लिए अभी समय लगेगा. लेकिन इतना जरूर है कि जब भी भाजपा हाईकमान को उचित समय लगेगा प्रदेश में टिकट की घोषणा कर दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: 'कभी बेटा, तो कभी मम्मी बनती है अध्यक्ष, परिवारवाद के कारण घुटन में कांग्रेस नेता छोड़ रहे पार्टी'

शिमला: कांग्रेस पार्टी एक डूबती नैया है. जिसकी सवारी अब कोई भी नहीं करना चाहता है. कांग्रेस नेता खुद पार्टी छोड़कर जा रहे हैं. यह बातें हिमाचल भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप (Himachal BJP President Suresh Kashyap) ने आज शिमला में ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में कही. उन्होंने कहा कि पहले दो विधायक भाजपा में आए और अब चार बार विधायक रहे योगराज भी भाजपा में शामिल हो गए हैं. भाजपा अध्यक्ष ने दावा किया कि आने वाले समय में और अधिक नेता कांग्रेस पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल होंगे.

एक सवाल के जवाब में भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप (Suresh Kashyap on Himachal congress) ने कहा कि कांग्रेस के नेता पीएम मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि नए कार्यकर्ताओं के साथ पुराने कार्यकर्ता मिलकर काम करेंगे. भाजपा एक अनुशासित पार्टी है, ऐसे में किसी प्रकार के मतभेद की कोई संभावना नहीं है.

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप.

इसी महीने हिमाचल आ सकते हैं पीएम मोदी: सुरेश कश्यप ने कहा कि पीएम मोदी इसी महीने के अंतिम सप्ताह में हिमाचल आ सकते हैं. उन्होंने कहा कि इस दौरान पीएम मोदी जनसभा को संबोधित (PM Modi Himachal tour) करेंगे. इसके अलावा भाजयुमो की रैली को भी पीएम संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा कि पीएम बिलासपुर में एम्स का शुभारंभ भी करेंगे. इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी हिमाचल दौरे पर आएंगे. उन्होंने कहा कि इन नेताओं के दौरे से प्रदेश में भाजपा कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा मिलेगी. भाजपा मिशन रिपीट को सफल करेगी.

भाजपा सही समय पर घोषित करेगी टिकट: भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस चाहे टिकट तय करे या घोषित, भाजपा उचित समय पर ही टिकट पर चर्चा (BJP Ticket allocation in Himachal) करेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा में टिकट का अंतिम निर्णय सेंट्रल पार्लियामेंट्री बोर्ड (BJP Central Parliamentary Board) में होता है और उसके लिए अभी समय लगेगा. लेकिन इतना जरूर है कि जब भी भाजपा हाईकमान को उचित समय लगेगा प्रदेश में टिकट की घोषणा कर दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: 'कभी बेटा, तो कभी मम्मी बनती है अध्यक्ष, परिवारवाद के कारण घुटन में कांग्रेस नेता छोड़ रहे पार्टी'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.