शिमलाः भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश के महामंत्री त्रिलोक जम्वाल ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की बैठक की. बैठक में प्रदेश संगठन मंत्री पवन राणा सतपाल सिंह सत्ती भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि यह पहली बार है कि भारतीय जनता पार्टी पेपरलेस की ओर बढ़ रही है.
बैठक को संबोधित करते हुए त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में पहली विस्तारक योजना हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से 1 सितंबर 2020 से 15 सितम्बर, 2020 तक चलेगी.
उन्होंने बताया कि यह विस्तारक योजना 1 सितम्बर, 2020 से 15 सितम्बर, 2020 तक हमीरपुर संसदीय क्षेत्र, 16 सितम्बर, 2020 से 30 सितम्बर, 2020 तक कांगड़ा संसदीय क्षेत्र, 1 अक्तूबर, 2020 से 15 अक्टूबर, 2020 तक मंडी संसदीय क्षेत्र और 16 अक्टूबर, 2020 से 30 अक्तूबर, 2020 तक शिमला संसदीय क्षेत्र की विस्तारक योजना चलेगी.
इस योजना से भारतीय जनता पार्टी द्वारा बनाए गए बूथ अध्यक्ष एवं पन्ना प्रमुखों की वेरिफिकेशन डिजिटल माध्यम से की जाएगी. इस योजना को धरातल पर उतारने के लिए पूर्ण योजना बनाने पर विस्तृत चर्चा की गई.
उन्होंने बताया कि विस्तारक योजना को लेकर जिला स्तर पर बैठकें 17 और 18 अगस्त को की जाएगी. इस योजना के तहत विस्तारकों के प्रशिक्षण को लेकर हमीरपुर जिला व धर्मपुर मण्डल की बैठक 27 अगस्त, जिला बिलासपुर की 28 अगस्त, देहरा की 29 अगस्त और जिला ऊना की बैठक 30 अगस्त, 2020 को की जाएगी. बैठकों में कोविड-19 के चलते सरकार द्वारा जारी सभी दिशा निर्देशों का पूर्णरूपेण पालन किया जाएगा. बैठक में पहले किए गए कार्यों की समीक्षा भी की गई.
ये भी पढ़ें- मंडी के बड़ी क्षेत्र में लैंडस्लाइड, सड़क मार्ग बाधित
ये भी पढ़ें- मुकेश अग्निहोत्री का जयराम सरकार पर हमला, कहा: राजनीतिक तौर पर चंबा को हाशिए पर धकेला