हमीरपुर: प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा जनसंपर्क जन जागरण अभियान चलाएगा. इस अभियान के अंतर्गत प्रदेश में 3,00000 किसानों का हस्ताक्षर करवा कर इसे राज्यपाल के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा जाएगा. भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश बबली ने हमीरपुर में आयोजित प्रेस वार्ता में यह बयान दिया है.
कृषि कानून किसानों के हित में
भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश बबली ने कहा कि जनसंपर्क जन जागरण अभियान के तहत 3,00000 किसानों के हस्ताक्षर करवाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों को लेकर किसान हित के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीति और नियत स्पष्ट है. उन्होंने कहा कि किसान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हैं. किसान आंदोलन की आड़ में कुछ देश विरोधी ताकतें राजनीति कर रही हैं.
किसानों की मांग पर कृषि कानूनों में संशोधन
प्रदेश अध्यक्ष राकेश बबली का कहना है कि केंद्रीय कृषि मंत्री और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों की दोनों मांगों को मानने के लिए पूरी तरह से तैयार है. लिखित में भी इस बारे में किसानों को आश्वासन दिया गया है. किसानों की मांग पर कानूनों में संशोधन किया जा रहा है और अधिकतर किसान संगठन मान चुके हैं. उन्होंने दावा किया है कि जल्द ही किसान आंदोलन का समापन होगा.