ETV Bharat / city

बीजेपी ने की चुनाव प्रबंधन समिति की घोषणा, सीएम जयराम ठाकुर के हाथ रहेगी कमान - हिमाचल प्रदेश न्यूज़

भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश चुनाव संचालन समिति और प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति की घोषणा कर दी है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि पार्टी हाईकमान से चर्चा के बाद ही इन समितियों का गठन किया गया है और समितियों के अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में हिमाचल में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं चुनावों से संबंधित पूरा काम का काज यह दोनों को समितियां देखेंगी.

Himachal BJP Election Steering Committee
सीएम जयराम ठाकुर.
author img

By

Published : Aug 22, 2022, 9:49 PM IST

शिमला: भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश चुनाव संचालन समिति और प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति की घोषणा कर दी है. प्रदेश चुनाव संचालन समिति की अध्यक्षता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे, जबकि प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति की अध्यक्षता पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और नाहन से विधायक राजीव बिंदल करेंगे. यह समितियां चुनावों की दृष्टि से बेहद अहम भूमिका निभाते हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि पार्टी हाईकमान से चर्चा के बाद ही इन समितियों का गठन किया गया है और समितियों के अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में हिमाचल में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं चुनावों से संबंधित पूरा काम का काज यह दोनों को समितियां देखेंगी.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में हिमाचल और केंद्र सरकार दोनों ने एक बेहतरीन कार्य किया है भाजपा विकास के दम पर हिमाचल में फिर से सरकार बनाएगी. कांग्रेस पर हमला बोलते हुए सुरेश कश्यप ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने हिमाचल की चुनाव संचालन समिति से इस्तीफा दे दिया है. आनंद शर्मा ने यह कदम कांग्रेस पार्टी में हुए अपमान के कारण उठाया है.

वीडियो.

कश्यप ने कहा कि कांग्रेस के (Himachal BJP Election Steering Committee) कई नेता पार्टी में घुटन महसूस कर रहे हैं और इस वजह से वे पार्टी छोड़ रहे हैं या अपनी पार्टी के महत्वपूर्ण पदों से इस्तीफा दे रहे हैं. कांग्रेस में माहौल हर तरफ नकारात्मक है और दिन-ब-दिन बिगड़ता जा रहा है. उन्होंने कहा कि आज न केवल आनंद शर्मा बल्कि नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री और विधायक सतपाल रायजादा ने भी खुलकर पार्टी का विरोध किया है.

Himachal BJP Election Steering Committee
बीजेपी चुनाव संचालन समिति की घोषणा.

मुकेश अग्निहोत्री ने अपने बयान में कांग्रेस में टिकटों के आवंटन की प्रक्रिया पर सवाल उठाया है. उन्होंने पार्टी के भीतर टिकट आवंटन प्रक्रिया में पैसे के लेन देन होने का भी अनुमान लगाया है. हाल ही में विधायक पवन काजल और लखविंद्र राणा भी भाजपा में शामिल हुए हैं. एक संगठन के रूप में कांग्रेस अच्छा काम नहीं कर पा रही है. कांग्रेस एक विभाजित पार्टी है और उनके पास ऐसा कोई नेतृत्व नहीं है जो हिमाचल में वर्तमान कांग्रेस का नेतृत्व कर सके.

ये भी पढ़ें- अनुपम खेर ने कहा, अगर फिल्म अच्छी होती तो Boycott Lal Singh Chaddha का नहीं होता असर, लोगों को बायकॉट का अधिकार

शिमला: भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश चुनाव संचालन समिति और प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति की घोषणा कर दी है. प्रदेश चुनाव संचालन समिति की अध्यक्षता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे, जबकि प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति की अध्यक्षता पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और नाहन से विधायक राजीव बिंदल करेंगे. यह समितियां चुनावों की दृष्टि से बेहद अहम भूमिका निभाते हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि पार्टी हाईकमान से चर्चा के बाद ही इन समितियों का गठन किया गया है और समितियों के अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में हिमाचल में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं चुनावों से संबंधित पूरा काम का काज यह दोनों को समितियां देखेंगी.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में हिमाचल और केंद्र सरकार दोनों ने एक बेहतरीन कार्य किया है भाजपा विकास के दम पर हिमाचल में फिर से सरकार बनाएगी. कांग्रेस पर हमला बोलते हुए सुरेश कश्यप ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने हिमाचल की चुनाव संचालन समिति से इस्तीफा दे दिया है. आनंद शर्मा ने यह कदम कांग्रेस पार्टी में हुए अपमान के कारण उठाया है.

वीडियो.

कश्यप ने कहा कि कांग्रेस के (Himachal BJP Election Steering Committee) कई नेता पार्टी में घुटन महसूस कर रहे हैं और इस वजह से वे पार्टी छोड़ रहे हैं या अपनी पार्टी के महत्वपूर्ण पदों से इस्तीफा दे रहे हैं. कांग्रेस में माहौल हर तरफ नकारात्मक है और दिन-ब-दिन बिगड़ता जा रहा है. उन्होंने कहा कि आज न केवल आनंद शर्मा बल्कि नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री और विधायक सतपाल रायजादा ने भी खुलकर पार्टी का विरोध किया है.

Himachal BJP Election Steering Committee
बीजेपी चुनाव संचालन समिति की घोषणा.

मुकेश अग्निहोत्री ने अपने बयान में कांग्रेस में टिकटों के आवंटन की प्रक्रिया पर सवाल उठाया है. उन्होंने पार्टी के भीतर टिकट आवंटन प्रक्रिया में पैसे के लेन देन होने का भी अनुमान लगाया है. हाल ही में विधायक पवन काजल और लखविंद्र राणा भी भाजपा में शामिल हुए हैं. एक संगठन के रूप में कांग्रेस अच्छा काम नहीं कर पा रही है. कांग्रेस एक विभाजित पार्टी है और उनके पास ऐसा कोई नेतृत्व नहीं है जो हिमाचल में वर्तमान कांग्रेस का नेतृत्व कर सके.

ये भी पढ़ें- अनुपम खेर ने कहा, अगर फिल्म अच्छी होती तो Boycott Lal Singh Chaddha का नहीं होता असर, लोगों को बायकॉट का अधिकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.