शिमला: प्रदेश सरकार के खिलाफ भारतीय मजदूर संघ (Bhartiya Mazdoor Sangh) ने मोर्चा खोल दिया है. अपनी मांगों को लेकर सोमवार को प्रदेश भर से बीएमएस (Bhartiya Mazdoor Sangh) के सैकड़ों कार्यकर्ता शिमला के चौड़ा मैदान (chaura maidan shimla) में इक्कठे हुए और सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.
भारतीय मजदूर संघ (Bhartiya Mazdoor Sangh) के प्रदेश महामंत्री यशपाल हेरटा ने बताया कि सरकार पिछले 4 सालों से मजदूरों की मांग नहीं मान रही है. जिसके कारण आज भारतीय मजदूर संघ को मजबूरन सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन (Demonstration) करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि आज ढोल नगाड़ों के साथ शिमलामें मजदूरों की रैली आयोजित हुई. इसमें प्रदेश भर के सैकड़ों मजदूर चौड़ा मैदान से रैली निकालते हुए सचिवालय (Himachal Pradesh Secretariat) जायेंगे और वह मुख्यमंत्री को 38 सूत्रीय मांग पत्र सौपेंगे.
यशपाल हेरटा ने बताया कि उनकी मांगों में पुरानी पेंशन बहाल करना (restore old pension), आंगनबाड़ी, आशा वर्कर, अंशकालीन वर्करों के लिए पॉलिसी बनाना प्रमुख है. उन्होंने कहा कि जेसीसी (JCC Meeting) में सरकार ने मात्र 100 लोगों के लिए पूरा प्रशासन लगा दिया. जबकि 1000 लोगों की मांग सरकार सुन नहीं रही है. जिसके कारण आज सड़कों पर उतरना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए की वो भारतीय मजदूर संघ (Bhartiya Mazdoor Sangh) की मांगों का समाधान निकाले और उन्हें राहत प्रदान करें.
ये भी पढ़ें :पालमपुर के पूर्व भाजपा विधायक डॉ. शिवकुमार का निधन, चंडीगढ़ में ली आखिरी सांस