शिमला: हिमाचल भाजपा के महासचिव त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि प्रतिभा सिंह को पार्टी का अध्यक्ष बनाकर कांग्रेस ने यह साबित कर दिया है कि वो वंशवाद का राजनीति में विश्वास रखती है. त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व गांधी परिवार के पास है और अब प्रदेश का नेतृत्व भी वंशवाद की राजनीति को (Trilok Jamwal targets Congress) बढ़ावा देने वाला साबित हुआ है. उन्होंने कहा कि तस्वीर का दूसरा पहलू देखें तो कांग्रेस में कोई आम कार्यकर्ता बड़े पद पर नहीं पहुंच सकता. वहीं भाजपा में संगठन और सरकार में योग्यता के आधार पर नेताओं का चयन होता है. भाजपा में जमीन से उठा कार्यकर्ता पार्टी में बिना किसी भेदभाव के ऊंचे पद पर पहुंच सकता है.
हिमाचल भाजपा के महासचिव त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की परंपरा का अध्ययन करें तो यहां समय-समय पर आम कार्यकर्ताओं ने भी आगे चलकर नेतृत्व किया है. यह भाजपा ही है जहां बूथ स्तर से काम करके अपनी योग्यता से आगे बढ़कर कोई नेता प्रधानमंत्री पद पर भी पहुंच सकता है. वहीं कांग्रेस में लंबे समय से गांधी परिवार का ही दबदबा रहा है और यह सिलसिला अभी भी जारी है जम्वाल ने कहा कि कांग्रेस हाईकमान ने हिमाचल प्रदेश में जल्दबाजी में अपने सभी पदाधिकारियों की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें: राजेंद्र राणा की भाजपा को नसीहत, कांग्रेस की चिंता छोड़ अपनी पार्टी में देखें कितना है परिवारवाद