शिमला : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से राज्य सहकारी विकास संघ (हिमकोफैड) के नवनियुक्त अध्यक्ष कौल सिंह नेगी ने भेंट (Him cofed President Negi meet Jairam)की और बतौर अध्यक्ष उनकी नियुक्ति पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया. मुख्यमंत्री ने बतौर अध्यक्ष उनके बेहतर कार्यकाल के लिए उन्हें शुभकामनाएं (Jayaram congratulates Negi)दीं. कौल सिंह नेगी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व प्रांत संगठन मंत्री और आर्यावर्त एजुकेशनल वेलफेयर एवं चैरीटेबल सोसायटी के अध्यक्ष भी हैं.
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, राज्य वन निगम के उपाध्यक्ष सूरत नेगी, कैलाश फेडरेशन के अध्यक्ष रवि मेहता, कौशल विकास निगम के राज्य समन्वयक नवीन शर्मा, भाजपा महासू जिले के अध्यक्ष अजय श्याम, ग्राम पंचायत जाहू के प्रधान गौरव, भाजपा नेता ललित ठाकुर व कुलदीप सुमन आदि मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें : पंचतत्व में विलीन हुए पूर्व विधायक पंडित कश्मीरी लाल जोशी, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
ये भी पढ़ें : शिक्षा मंत्री की अधिकारियों के साथ बैठक, हिमाचल कैबिनेट मीटिंग में स्कूल खोलने पर होगा फैसला