शिमला: समर फेस्टिवल के दौरान पर्यटक हैरिटेज ट्राएंगल टूर और गाइडेंस हैरिटेज वॉक का लुफ्त भी उठा सकेंगे. यह पहल टूरिज्म इंडस्ट्री स्टेक होल्डर्स एसोसिएशन की ओर से की जा रही है. एसोसिएशन के सदस्यों की ओर से यह पहल पर्यटकों को शिमला में अधिक दिनों तक ठहराने के उद्देश्य से की जा रही है.
4 जून को एसोसिएशन की ओर से शिमला हैरिटेज ट्राइएंगुलर टूर का आयोजन किया जाएगा जो कि दिन में दो बार चलेगा और इस टूर में पर्यटकों को शिमला की सुंदर और ऐतिहासिक धरोहरों, एडवांस स्टडीज, स्टेट म्यूजियम को देखने का मौका मिलेगा.
इसके साथ ही 6 जून को निशुल्क गाइडेड और हैरीटेज वॉक का आयोजन किया जाएगा. यह वॉक स्कैंडल प्वाइंट से शुरू होकर एडवांस स्टडीज पर खत्म होगी. टूरिज्म इंडस्ट्री स्टेक होल्डर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र सेठ ने कहा कि इस वॉक के माध्यम से पर्यटकों को शिमला की अनेक धरोहरों से रूबरू होने का अवसर मिलेगा.
उन्होंने कहा कि शिमला में आने पर पर्यटक सिर्फ मॉल रोड ओर रिज तक ही सीमित रह जाते हैं और इन स्थानों पर नहीं जा पाते है. पर्यटक इन स्थलों तक पहुंचे इसके लिए यह पहल, एसोसिएशन की ओर से की जा रही है. एसोसिएशन की ओर से समर फेस्टिवल में जिला प्रशासन की ओर से लगाए जाने वाले फूड फेस्टिवल में एक स्टॉल हिमाचली फूड को प्रमोट करने के लिए लगाया जा रहा है.
4 से 6 जून तक यह स्टॉल फेस्टिवल में लगेगा जिसमें हिमाचली पकवान ही परोसे जाएंगे. उन्होंने जिला प्रशासन का भी धन्यवाद जताया जिन्होंने एसोसिएशन को समर फेस्टिवल में भागेदारी देने की अनुमति प्रदान की. उन्होंने कहा कि एसोसिएशन ने पहले ही सभी होटलों के संचालकों यह निर्देश दिए है कि वह पर्यटकों को अपनी इस नई पहल से अवगत करवाएं ताकि ज्यादा से ज्यादा पर्यटक इसका लाभ उठा सके.
उन्होंने कहा कि जो भी पर्यटक शिमला आ रहे हैं वह शिमला में कम दिनों तक रुक रहे हैं. ऐसे में एसोसिएशन उन्हें शिमला के ऐसे स्थानों से अवगत करवाएगी जिनकी उनको ज्यादा जानकारी नहीं है, ताकि पर्यटक अधिक समय तक यहां रुके ओर शिमला में पर्यटन को बढ़ावा मिले.