शिमला: हिमाचल प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है. मौसम विभाग के अनुसार बीते दो दिनों से मौसम खराब बना हुआ है, जिसकी वजह से पहाड़ियों पर रुक-रुक कर हिमपात और निचले इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी है.
मौसम के बदले मिजाज से समूचा प्रदेश ठंड की चपेट में आ गया है. शिमला के ऊपरी इलाकों में देर रात से बर्फ के फाहे गिर रहे हैं, जिसकी वजह से सड़क पर फिसलन ज्यादा हो गई है. यही नहीं बर्फ की वजह से कुफरी और नारकंडा में सड़कों को यातयात के लिए बंद कर दिया गया है.
कुफरी में पुलिस ने लोगों को सावधानी से बर्फ पर गाड़ी चलाने की सलाह दी है. इसके साथ प्रदेश शिक्षा बोर्ड की ओर से चल रही 10 वीं और 12 वीं की परीक्षाओं पर इसका असर पड़ रहा है. ऊपरी शिमला में कई ऐसे स्कूल है जहां बर्फ की वजह से बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढे़ं: बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है होली, जानें कब से शुरू हुआ था रंगों का पर्व