शिमला: देवभूमि हिमाचल में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. आज सुबह से ही प्रदेश के कई हिस्सों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. राजधानी शिमला में जहां सुबह बारिश हुई वहीं, कुफरी, नारकंडा सहित ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है. बर्फबारी की वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है.
बर्फबारी और बारिश से राजधानी शिमला शीतलहर की चपेट में है. लोग कड़ाके की कड़ाके की ठंड से लोग जूझ रहे है. मौसम विभाग ने दो दिन तक प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी को लेकर चेतवानी जारी की है और कई जिलों में येलो अलर्ट भी जारी किया है. जिला प्रशासन ने भी लोगों को ऊपरी इलाकों में ना जाने की सलाह दी है.
वहीं मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश में आगामी दो दिनों तक मौसम खराब रहेगा. इस दौरान कई क्षेत्रों में भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है.
ये भी पढ़ें: सोलन नगर परिषद बना राजनीति अखाड़ा, बीजेपी के आरोपों पर कांग्रेस का पलटवार