शिमला: हिमाचल में आज से एक बार फिर मौसम फिर करवट बदलने वाला है. मौसम विभाग ने बारिश और बर्फबारी को लेकर प्रदेश के 5 जिलों में दो दिन के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया. प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रिय होने से मौसम बदलने वाला है. इस दौरान चोटियों पर भारी बर्फबारी की संभावना है.
मौसम विभाग ने 17 और 18 अक्टूबर को प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है. साथ ही कांगड़ा, मंडी, सोलन, शिमला व सिरमौर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. प्रदेश में 19 और 20 अक्टूबर तक मौसम साफ रहने की संभावना है.
वहीं. खराब मौसम को देखते हुए लाहौल स्पीति प्रशासन की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है कि मनाली- लेह राष्ट्रीय राजमार्ग -3 पर अनावश्यक सफर न करें. प्रशासन ने ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी के पुर्वानुमान के बाद स्थानीय लोगों और यहां घूमने आए पर्यटकों से अपील की है कि वे घरों में सुरक्षित रहें. बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें और नदी नालों से दूरी बनाकर रखें.