ETV Bharat / city

किन्नौर के निगुलसारी में भारी लैंडस्लाइड, कई लोगों के फंसे होने की आशंका - निगुलसारी में भारी लैंडस्लाइड

किन्नौर जिले के निगुलसारी के समीप राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर लैंडस्लाइड हुआ है. हादसे में कई वाहनों के दबने की सूचना है. फिलहाल प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है.

heavy landslide in nigulsari
किन्नौर के निगुलसारी में लैंडस्लाइड
author img

By

Published : Aug 11, 2021, 1:32 PM IST

Updated : Aug 11, 2021, 8:53 PM IST

किन्नौर: जिला किन्नौर में भूस्खलन की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. बुधवार को एक बार फिर से जिले के निगुलसारी के समीप राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर लैंडस्लाइड हुआ है. हादसे में कई वाहनों के दबने की सूचना है. मामला बुधवार दोपहर के समय का है, जब राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर वाहनों की आवाजाही सुचारू रूप से चल रही हुई थी. इसी बीच अचानक पहाड़ों से चट्टानें खिसक कर सड़क पर गिरने लगी.

किन्नौर के भावानगर इलाके में नेशनल हाईवे-पांच पर हुई घटना में एचआरटीसी की बस समेत कई वाहन मलबे में दब गए हैं. मुख्यमंत्री ने सदन में कहा कि 50 से 60 लोगों के हादसे में फंसे होने की सूचना है. प्रशासन मौके पर पहुंच गया है. ड्राइवर और कंडक्टर को बचा लिया गया है. उन्होंने कहा कि अभी भी घटना स्थल पर पत्थर गिर रहे हैं. जिसके कारण वहां पहुंचने में कठिनाई हो रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सेना से चॉपर की बात भी की जा रही है ताकि समय पर चॉपर वहां पहुंच सके और रेस्क्यू चलाया जा सके.

वीडियो.

भूस्खलन की ये घटना निगुलसारी के पास चैरा नामक स्थान पर हुई. मलबे की जद में आई एचआरटीसी की बस किन्नौर के मुरंग से हरिद्वार जा रही थी. किन्नौर के उपायुक्त आबिद हुसैन सिद्दकी ने फोन पर बताया कि इस भूस्खलन के मलबे के नीचे कई वाहन दब गए हैं. सेना और एनडीआरएफ की टीमों को राहत कार्य के लिए बुला लिया गया है. पहाड़ी से मलबा गिरने का सिलसिला अभी जारी है और इस वजह से बचाव अभियान शुरू करने में मुश्किलें आ रही हैं.

फिलहाल पुलिस छानबीन कर रही है. इस घटना में कई लोगों के लापता होने की सूचना भी मिली है. प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. बता दें कि पिछले महीने लैंडस्लाइड में 9 लोगों की मौत हो गई थी और लाखों का नुकसान भी हुआ था.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में प्रवेश के लिए RT PCR निगेटिव रिपोर्ट जरूरी, 22 अगस्त तक छात्रों के लिए स्कूल बंद

किन्नौर: जिला किन्नौर में भूस्खलन की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. बुधवार को एक बार फिर से जिले के निगुलसारी के समीप राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर लैंडस्लाइड हुआ है. हादसे में कई वाहनों के दबने की सूचना है. मामला बुधवार दोपहर के समय का है, जब राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर वाहनों की आवाजाही सुचारू रूप से चल रही हुई थी. इसी बीच अचानक पहाड़ों से चट्टानें खिसक कर सड़क पर गिरने लगी.

किन्नौर के भावानगर इलाके में नेशनल हाईवे-पांच पर हुई घटना में एचआरटीसी की बस समेत कई वाहन मलबे में दब गए हैं. मुख्यमंत्री ने सदन में कहा कि 50 से 60 लोगों के हादसे में फंसे होने की सूचना है. प्रशासन मौके पर पहुंच गया है. ड्राइवर और कंडक्टर को बचा लिया गया है. उन्होंने कहा कि अभी भी घटना स्थल पर पत्थर गिर रहे हैं. जिसके कारण वहां पहुंचने में कठिनाई हो रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सेना से चॉपर की बात भी की जा रही है ताकि समय पर चॉपर वहां पहुंच सके और रेस्क्यू चलाया जा सके.

वीडियो.

भूस्खलन की ये घटना निगुलसारी के पास चैरा नामक स्थान पर हुई. मलबे की जद में आई एचआरटीसी की बस किन्नौर के मुरंग से हरिद्वार जा रही थी. किन्नौर के उपायुक्त आबिद हुसैन सिद्दकी ने फोन पर बताया कि इस भूस्खलन के मलबे के नीचे कई वाहन दब गए हैं. सेना और एनडीआरएफ की टीमों को राहत कार्य के लिए बुला लिया गया है. पहाड़ी से मलबा गिरने का सिलसिला अभी जारी है और इस वजह से बचाव अभियान शुरू करने में मुश्किलें आ रही हैं.

फिलहाल पुलिस छानबीन कर रही है. इस घटना में कई लोगों के लापता होने की सूचना भी मिली है. प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. बता दें कि पिछले महीने लैंडस्लाइड में 9 लोगों की मौत हो गई थी और लाखों का नुकसान भी हुआ था.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में प्रवेश के लिए RT PCR निगेटिव रिपोर्ट जरूरी, 22 अगस्त तक छात्रों के लिए स्कूल बंद

Last Updated : Aug 11, 2021, 8:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.