शिमला: जिला के रामपुर उपमंडल के तहत आने वाली ग्राम पंचायत कुट में 30 अक्टूबर को शाम के समय भारी ओलावृष्टी हुई है. जिससे स्थानीय लोगों को भारी नुकसान हुआ है.
आलम ये था कि भारी ओलावृष्टी होने से सेब के पौधों के छिलके निकाल गए और खेतों में बुआई गई राजमा और दाल की फसलें बर्बाद हो गई.
ऐसे में किसानों द्वारा की गई साल भर की मेहनत पर पानी फिर गया. साथ ही कई लोगों की घास को भी नुकसान हुआ है.
कुट पंचायत के लोगों का कहना है कि इस ओलावृष्टी से उनके खेतों में सेब के पेड़ और दाल की फसल को भारी नुकसान हुआ है.