शिमला: हिमाचल प्रदेश के बहुचर्चित गुड़िया दुष्कर्म और हत्याकांड मामले में दोषी की सजा पर सुनवाई अब 28 मई तक टल गई है.
28 मई तक टली सुनवाई
शिमला जिले के कोटखाई में साल 2017 में हुए गुड़िया दुष्कर्म व हत्याकांड में सीबीआई की ओर से पेश चालान में दोषी साबित हुए चरानी अनिल उर्फ नीलू को जिला शिमला की विशेष अदालत ने 28 अप्रैल को दोषी करार दिया था. जिस पर दोषी को मंगलवार को सजा तय होनी थी, लेकिन करोना कर्फ्यू की बंदिशों के चलते आरोपी को न्यायालय लाना मुश्किल है. अब इस मामले में 28 मई की तारीख तय की गई है.
4 जुलाई, 2017 को शिमला जिले के कोटखाई की एक छात्रा स्कूल से लौटते समय लापता हो गई थी. 6 जुलाई को कोटखाई के तांदी के जंगल में पीड़िता का शव मिला। जांच में पाया गया कि छात्रा की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी।
ये भी पढ़ें: अब BSF में सेवाएं देंगे एडीजी विजिलेंस अनुराग गर्ग, नियुक्ति के आदेश जारी