शिमला: जयराम मंत्रिमंडल में पहले से अधिक प्रभावशाली होकर उभरे डॉ. राजीव सैजल को स्वास्थ्य विभाग का जिम्मा दिया गया है. नई जिम्मेदारी पर ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि हिमाचल में बहुत सारे आयुर्वेदिक संस्थान हैं. हिमाचल पूरे विश्व में आयुर्वेद का केंद्र बन सकता है.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आयुर्वेद को पर्यटन के साथ जोड़ते हुए इस क्षेत्र को आर्थिक रूप से मजबूत किया जा सकता है. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना संकट में प्रदेश सरकार ने बेहतर काम किया है. अन्य राज्यों के मुकाबले यहां कोविड के केस भी कम हैं और मृत्यु दर भी बहुत कम हैं. डॉ. राजीव सैजल ने कोरोना से बचाव के लिए एसएमएस का फॉर्मुला दिया है.
डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि लोग एसएमएस के जरिए कोरोना से बचाव कर सकते हैं. एसएमएस से स्वास्थ्य मंत्री का मतलब- स मतलब सोशल डिस्टेंसिंग यानी लोगों को एक दूसरे से सामाजिक दूरी बनाकर रखनी है, म मतलब मास्क यानी लोगों को बाहर जाने के समय मास्क पहनने रखना है जिससे वह कोरोना संक्रमित के संपर्क में न आ पाएं, स- मतलब सेनिटाइज यानी लोगों को अपने हाथ बार-बार धोने या सेनिटाइज करने हैं.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर ने कोरोना का बहुत अच्छे से संचालन किया है. उन्होंने कहा कि हिमाचल में बाकी राज्यों के मुकाबले कोरोना की बेहतर स्थिति है. इसके साथ ही पूरे देश के मुकाबले कोरोना से मृत्यु दर भी प्रदेश में कम है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार और प्रशासन ने कोविड केयर सेंटर में भी अच्छी व्यवस्था की है. उन्होंने बुजुर्ग लोगों से आवश्यक काम के लिए ही घर से बाहर निकलने की अपील की है.
ये भी पढ़ें: अनुराग ठाकुर का करीबी बताकर दिया नौकरी का झांसा, ठगे 22 लाख