ETV Bharat / city

मौसम विभाग की चेतावनी के बाद शिमला में हुई बारिश, तापमान में आई गिरावट

author img

By

Published : Apr 17, 2021, 10:25 PM IST

Updated : Apr 18, 2021, 6:37 AM IST

मौसम विभाग की चेतावनी के बाद शिमला में ओलावृष्टि और बारिश हुई है. प्रदेश में अगामी दो दिन मौसम साफ रहेगा, जबकि 20 और 21 अप्रैल को फिर से बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया. मौसम की करवट बदलने से प्रदेश में तापमान में भी दो से 3 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है.

hailstorm and rain in shimla
ओलावृष्टि और बारिश

शिमला: मौसम विभाग द्वारा जारी येलो अलर्ट के बाद प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि शुरू हो गई है. राजधानी शिमला में शनिवार सुबह से ही आसमान में हल्के बादल छाए रहे और दोहपर बाद हल्की बूंदा-बांदी शुरू हो गई. जबकि ऊपरी क्षेत्रों में ओलावृष्टि भी हुई है.

बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी

मौसम विभाग की ओर से शनिवार के लिए मध्य पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा में अंधड़, ओलावृष्टि और भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था. मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा के लिए अंधड़ और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी हुआ है. देर रात तक बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है.

वीडियो

प्रदेश में अगामी दो दिन मौसम साफ रहेगा, जबकि 20 और 21 अप्रैल को फिर से बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया. मौसम की करवट बदलने से प्रदेश में तापमान में भी दो से 3 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है.

तापमान में गिरवाट दर्ज की गई

मौसम विभाग के निदेशक डॉ. मनमोहन सिंह का कहना है कि प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि हुई है. मंडी चम्बा व कांगड़ा के कुछ इलाकों में तूफान के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है. जिसके लिए बाकायदा चेतावनी भी जारी की गई है. मनमोहन सिंह ने कहा की पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण पूरे प्रदेश में दिन भर बादल छाए रहे, कई जगह बारिश भी हुई है. जिससे तापमान में भी गिरवाट दर्ज की गई है.

बता दें प्रदेश में बीते 2 दिन से मौसम खराब बना हुआ है. शुक्रवार को देर रात तक शिमला सहित कई हिस्सों में बारिश होती रही और शनिवार को भी बारिश का सिलसिला जारी रहा. बारिश होने से जहां गर्मी से राहत मिली है, वहीं पानी की किल्लत से भी लोगों को आने वाले दिनों में छुटकारा मिलेगा. बारिश ना होने से जल स्त्रोत सूखने लगे थे.

ये भी पढ़ें:

शिमला: मौसम विभाग द्वारा जारी येलो अलर्ट के बाद प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि शुरू हो गई है. राजधानी शिमला में शनिवार सुबह से ही आसमान में हल्के बादल छाए रहे और दोहपर बाद हल्की बूंदा-बांदी शुरू हो गई. जबकि ऊपरी क्षेत्रों में ओलावृष्टि भी हुई है.

बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी

मौसम विभाग की ओर से शनिवार के लिए मध्य पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा में अंधड़, ओलावृष्टि और भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था. मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा के लिए अंधड़ और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी हुआ है. देर रात तक बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है.

वीडियो

प्रदेश में अगामी दो दिन मौसम साफ रहेगा, जबकि 20 और 21 अप्रैल को फिर से बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया. मौसम की करवट बदलने से प्रदेश में तापमान में भी दो से 3 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है.

तापमान में गिरवाट दर्ज की गई

मौसम विभाग के निदेशक डॉ. मनमोहन सिंह का कहना है कि प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि हुई है. मंडी चम्बा व कांगड़ा के कुछ इलाकों में तूफान के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है. जिसके लिए बाकायदा चेतावनी भी जारी की गई है. मनमोहन सिंह ने कहा की पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण पूरे प्रदेश में दिन भर बादल छाए रहे, कई जगह बारिश भी हुई है. जिससे तापमान में भी गिरवाट दर्ज की गई है.

बता दें प्रदेश में बीते 2 दिन से मौसम खराब बना हुआ है. शुक्रवार को देर रात तक शिमला सहित कई हिस्सों में बारिश होती रही और शनिवार को भी बारिश का सिलसिला जारी रहा. बारिश होने से जहां गर्मी से राहत मिली है, वहीं पानी की किल्लत से भी लोगों को आने वाले दिनों में छुटकारा मिलेगा. बारिश ना होने से जल स्त्रोत सूखने लगे थे.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Apr 18, 2021, 6:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.