शिमला: गुरु नानक देव के 550वें प्रकाशोत्सव को राजधानी में भव्य तरीके से मनाया जाएगा. इस आयोजन का गवाह राजधानी का ऐतिहासिक रिज मैदान बनेगा. जहां इस आयोजन के लिए भव्य पंडाल बनाया जा रहा है.
आठ सालों के बाद इस तरह का राज्यस्तरीय समारोह गुरु नानक देव के प्रकाशोत्सव को लेकर राजधानी 28 और 29 सितंबर को 2 दिनों तक आयोजित किया जा रहा है. इस आयोजन की शुरुआत 28 सितंबर को नगर कीर्तन से होगी. इस बार ना केवल नगर कीर्तन को लेकर भव्य तैयारी की गई है, बल्कि बाहर से आने वाले रागी जत्थों के साथ ही इस कार्यक्रम में प्रदेश के केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित राज्यपाल भी शामिल होंगे.
28 सितंबर को जो नगर कीर्तन निकाला जाएगा, उसमें सबसे आगे गजराज और उनके पीछे पांच प्यारों की अगुवाई में ये नगर कीर्तन आरंभ होगा. नगर कीर्तन के लिए हाथी की व्यवस्था भी गुरु सिंह सभा पिंजौर से कर रहा है. हाथी घोड़ों के साथ ये शोभायात्रा शहर में निकलेगी. वहीं, गुरु ग्रंथ साहिब को भी रिज मैदान तक लाने के लिए एक विशेष बस का प्रबंध किया गया है. हाथी घोड़ों के साथ झांकियां भी नगर कीर्तन में शामिल होंगी.
नगर कीर्तन डीसी ऑफिस, तार घर से शुरू होकर लोअर बाजार, शेरे पंजाब, मॉल रोड, स्कैंडल प्वाइंट, रिज, मदर चॉइस, शिमला क्लब, हाईकोर्ट, कार्ट रोड होते हुए श्री गुरुद्वारा में पूरा होगा. रिज मैदान पर 5 बजे मुख्यमंत्री गुरु ग्रंथ साहिब की पालकी को रिसीव करने के लिए आएंगे. वहीं, रागी जत्थों में हजूर दरबार साहब के बुर्कीत सिंह, पदम श्री निर्मल सिंह खालसा, शिरोमणि रागी अमनदीप सिंह और सिख इतिहास के बारे में जानकारी देने के लिए सुखबीर सिंह उदोखे और डॉक्टर रूप सिंह जी भी आयोजन में शामिल होंगे.
इसके साथ ही आयोजन में अकाल तख्त साहिब, ज्ञानी रघुवीर जत्थेदार आनंदपुर साहिब, सिंह साहिब जगतार सिंह हेड ग्रंथी दरबार साहिब, शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल, दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी प्रधान मनजिंदर सिंह सिरसा आयोजन में शामिल होंगे.
गुरु नानक देव जी के 550 में प्रकाश उत्सव पर सिख समुदाय के अलग-अलग दल गतका की प्रस्तुतियां देंगे. प्रोफेशनल दल अलग-अलग क्षेत्रों से गतका की प्रस्तुतियों के लिए राजधानी शिमला पहुंचेंगे और गतका की प्रस्तुतियां देकर सिख संस्कृति और इतिहास के बारे में अवगत करवाएंगे.
गुरु सिंह सभा अध्यक्ष जसविंद्र सिंह ने बताया कि इस बार के आयोजन में अलग-अलग संगत भंडारों का आयोजन किया जाएगा. विशाल भंडारे शहर में लगाए जाएंगे और वहीं आयोजन में संगत को लाने के लिए बसों का प्रावधान भी किया गया है. प्रदेश भर से संगत इस आयोजन में पहुंचेगी.
ऐसे में विशाल आयोजन को देखते हुए यातायात व कानून व्यवस्था को बनाए रखने का जिम्मा भी जिला प्रशासन को सौंपा गया है. आयोजन में आने वाली संगत को किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए पार्किंग, पेयजल व्यवस्था, लंगर व्यवस्था, समागम से संबंधित गतिविधियों के दायित्व को संभालने के लिए संबंधित विभागों को आदेश दिए गए हैं. पुलिस प्रशासन भी आयोजन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा रखेगी. जिससे किसी तरह की घटना आयोजन के दौरान ना हो. आयोजन के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है जिससे कि कार्यक्रम का सफल आयोजन किया जा सके.