शिमला: प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय बुधवार को अचानक दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल रिपन का निरीक्षण करने पहुंचे. राज्यपाल सीधे ओपीडी में पहुंचे. राज्यपाल के आने की खबर के बाद अस्पताल के एमएस सहित अन्य डॉक्टर भी ओपीडी में पहुंचे.
बता दें कि राज्यपाल ने अस्पताल के वार्डों में भर्ती मरीजों से बातचीत की. वहीं, सिविल सप्लाई की दुकानों और पैथोलॉजी लैब का भी निरीक्षण किया. इस दौरान राज्यपाल ने मरीजों से अस्पताल में मिल रही सुविधाओं को लेकर बातचीत की और अस्पताल में मिलने वाले खाने की जानकारी ली.
हालांकि राज्यपाल अस्पताल की व्यवस्था से खुश नजर आए, लेकिन अस्पताल में जगह की कमी को लेकर उन्होंने चिता जाहिर की. राज्यपाल ने कहा कि अस्पताल में सफाई व्यवस्था काफी अच्छी है, लेकिन जगह की कमी है. राज्यपाल ने कहा कि अस्पताल में बिस्तर कम और मरीज ज्यादा हैं. राज्यपाल ने कहा कि अस्पताल में जगह को बढ़ाने और डॉक्टर्स की कमी को सरकार के समक्ष उठाएंगे.