ETV Bharat / city

राज्यपाल व CM ने हिमाचल निर्माता को किया याद, डाॅ. परमार को अर्पित की पुष्पांजलि

प्रदेश के राज्यपाल ने हिमाचल के पहले सीएम पहले डॉ. यशवंत परमार की जयंती के मौके पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किए. राज्यपाल ने उन्हें याद करते हुए कहा कि डॉ. परमार का जीवन मूल्यों पर आधारित था.

jairam on yashwant parmar
jairam on yashwant parmar
author img

By

Published : Aug 4, 2020, 5:04 PM IST

शिमलाः हिमाचल के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और सीएम जयराम ठाकुर ने मंगलवार को रिज पर स्थित हिमाचल निर्माता व प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री डॉ. वाईएस परमार की जयंती के मौके पर उन्हें याद किया और उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की.

इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि डॉ. परमार न केवल एक राजनीतिज्ञ थे, बल्कि एक ऐसे व्यक्ति थे जिनका जीवन मूल्यों पर आधारित था. वह पहाड़ी क्षेत्र की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों से भली भांति परिचित थे और प्रदेश में कृषि और बागवानी क्षेत्र पर अधिक ध्यान देकर विकास का मार्ग प्रशस्त करने के पक्षधर रहे.

बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि डॉ. परमार की महानता उनकी सादगी थी और जब उन्होंने मुख्यमंत्री का पद छोड़ा तो उन्होंने सरकारी वाहन छोड़ दिया और सार्वजनिक परिवहन से अपने गांव लौटे.

राज्यपाल ने कहा कि डॉ. परमार हिमाचली संस्कृति और जीवन शैली प्रति हमेशा गौरवान्वित रहे और प्रदेश की जरूरतों को अच्छी तरह समझते थे. उन्होंने कहा कि हमें डॉ. परमार के जीवन और कार्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए और कृषि और बागवानी क्षेत्रों में अधिक कार्य कर और पिछड़े क्षेत्रों की प्रगति पर ध्यान केंद्रित करना उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

जल शक्ति, राजस्व और बागवानी मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर, शहरी विकास, शहरी विकास एवं नगर नियोजन मंत्री सुरेश भारद्वाज, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, विधायक, महापौर सत्या कौंडल, उपायुक्त शिमला अमित कश्यप, निदेशक सूचना और जन संपर्क हरबंस ब्रसकोन, नगर निगम शिमला के पार्षद और क्षेत्र के लोगों ने भी इस अवसर पर डॉ. परमार को श्रद्धांजलि दी. वहीं, सूचना और जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने इस अवसर पर देशभक्ति का समां बांधां.

ये भी पढ़ें- राज्यस्तरीय शिक्षक अवार्ड के लिए शिक्षकों की होगी छंटनी, विभाग ने किया कमेटी का गठन

ये भी पढ़ें- नाहन में बीजेपी ने मनाई डॉ. YS परमार जयंती, इन नेताओं ने अर्पित की पुष्पांजलि

शिमलाः हिमाचल के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और सीएम जयराम ठाकुर ने मंगलवार को रिज पर स्थित हिमाचल निर्माता व प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री डॉ. वाईएस परमार की जयंती के मौके पर उन्हें याद किया और उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की.

इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि डॉ. परमार न केवल एक राजनीतिज्ञ थे, बल्कि एक ऐसे व्यक्ति थे जिनका जीवन मूल्यों पर आधारित था. वह पहाड़ी क्षेत्र की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों से भली भांति परिचित थे और प्रदेश में कृषि और बागवानी क्षेत्र पर अधिक ध्यान देकर विकास का मार्ग प्रशस्त करने के पक्षधर रहे.

बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि डॉ. परमार की महानता उनकी सादगी थी और जब उन्होंने मुख्यमंत्री का पद छोड़ा तो उन्होंने सरकारी वाहन छोड़ दिया और सार्वजनिक परिवहन से अपने गांव लौटे.

राज्यपाल ने कहा कि डॉ. परमार हिमाचली संस्कृति और जीवन शैली प्रति हमेशा गौरवान्वित रहे और प्रदेश की जरूरतों को अच्छी तरह समझते थे. उन्होंने कहा कि हमें डॉ. परमार के जीवन और कार्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए और कृषि और बागवानी क्षेत्रों में अधिक कार्य कर और पिछड़े क्षेत्रों की प्रगति पर ध्यान केंद्रित करना उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

जल शक्ति, राजस्व और बागवानी मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर, शहरी विकास, शहरी विकास एवं नगर नियोजन मंत्री सुरेश भारद्वाज, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, विधायक, महापौर सत्या कौंडल, उपायुक्त शिमला अमित कश्यप, निदेशक सूचना और जन संपर्क हरबंस ब्रसकोन, नगर निगम शिमला के पार्षद और क्षेत्र के लोगों ने भी इस अवसर पर डॉ. परमार को श्रद्धांजलि दी. वहीं, सूचना और जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने इस अवसर पर देशभक्ति का समां बांधां.

ये भी पढ़ें- राज्यस्तरीय शिक्षक अवार्ड के लिए शिक्षकों की होगी छंटनी, विभाग ने किया कमेटी का गठन

ये भी पढ़ें- नाहन में बीजेपी ने मनाई डॉ. YS परमार जयंती, इन नेताओं ने अर्पित की पुष्पांजलि

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.