किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में काफी लंबे समय बाद मौसम खुश मिजाज हुआ है. जिससे बागवानों ने राहत की सांस ली है और सेब के बगीचों में कीटनाशक का छिड़काव सहित कंटाई-छंटाई का काम भी शुरू कर दिया है.
एप्पल कमेटी के अध्यक्ष सम्वत नेगी ने कहा कि इस साल काफी लंबी सर्दी देखने को मिली है, जिससे किन्नौर के बागवान काफी प्रभावित हुए हैं. हालांकि अब करीब दो महीने बाद मौसम साफ हुआ और बागवानों सहित किसानों ने राहत की सांस ली है. उन्होंने कहा कि कल्पा ब्लॉक में भी बागवानों ने काम करना शुरू कर देंगे.
ये भी पढ़ें: ABVP का हल्ला बोल, छात्रसंघ चुनाव बहाल करने की उठाई मांग
सम्वत नेगी ने कहा कि इस साल इतनी बर्फबारी में भी सरकार ने टीएससो नामक कीटनाशक छिड़काव की दवा ग्रामीण क्षेत्रों के बागवानों तक पहुंचाई है. जो एक अच्छी पहल है. उन्होंने कहा कि इस बार अच्छी फसल होने की उम्मीद है, क्योंकि इस साल सिचाई की समस्या पैदा नहीं होगी.