ETV Bharat / city

किन्नौर में मौसम का बदला मिजाज, बागवानों को अच्छी फसल की उम्मीद

author img

By

Published : Feb 12, 2020, 9:04 PM IST

किन्नौर में लंबे समय के बाद मौसम साफ होने की वजह से बागवानों सहित किसानों ने राहत की सांस ली है. साथ ही बागवानों ने सेब के बगीचों में कीटनाशक का छिड़काव और दूसरे काम करना शुरू कर दिया है.

Gardeners happy after weather becomes pleasant in Kinnaur
किन्नौर

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में काफी लंबे समय बाद मौसम खुश मिजाज हुआ है. जिससे बागवानों ने राहत की सांस ली है और सेब के बगीचों में कीटनाशक का छिड़काव सहित कंटाई-छंटाई का काम भी शुरू कर दिया है.

Gardeners happy after weather becomes pleasant in Kinnaur
किन्नौर में बर्फबारी

एप्पल कमेटी के अध्यक्ष सम्वत नेगी ने कहा कि इस साल काफी लंबी सर्दी देखने को मिली है, जिससे किन्नौर के बागवान काफी प्रभावित हुए हैं. हालांकि अब करीब दो महीने बाद मौसम साफ हुआ और बागवानों सहित किसानों ने राहत की सांस ली है. उन्होंने कहा कि कल्पा ब्लॉक में भी बागवानों ने काम करना शुरू कर देंगे.

Gardeners happy after weather becomes pleasant in Kinnaur
सम्वत नेगी

ये भी पढ़ें: ABVP का हल्ला बोल, छात्रसंघ चुनाव बहाल करने की उठाई मांग

सम्वत नेगी ने कहा कि इस साल इतनी बर्फबारी में भी सरकार ने टीएससो नामक कीटनाशक छिड़काव की दवा ग्रामीण क्षेत्रों के बागवानों तक पहुंचाई है. जो एक अच्छी पहल है. उन्होंने कहा कि इस बार अच्छी फसल होने की उम्मीद है, क्योंकि इस साल सिचाई की समस्या पैदा नहीं होगी.

वीडियो

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में काफी लंबे समय बाद मौसम खुश मिजाज हुआ है. जिससे बागवानों ने राहत की सांस ली है और सेब के बगीचों में कीटनाशक का छिड़काव सहित कंटाई-छंटाई का काम भी शुरू कर दिया है.

Gardeners happy after weather becomes pleasant in Kinnaur
किन्नौर में बर्फबारी

एप्पल कमेटी के अध्यक्ष सम्वत नेगी ने कहा कि इस साल काफी लंबी सर्दी देखने को मिली है, जिससे किन्नौर के बागवान काफी प्रभावित हुए हैं. हालांकि अब करीब दो महीने बाद मौसम साफ हुआ और बागवानों सहित किसानों ने राहत की सांस ली है. उन्होंने कहा कि कल्पा ब्लॉक में भी बागवानों ने काम करना शुरू कर देंगे.

Gardeners happy after weather becomes pleasant in Kinnaur
सम्वत नेगी

ये भी पढ़ें: ABVP का हल्ला बोल, छात्रसंघ चुनाव बहाल करने की उठाई मांग

सम्वत नेगी ने कहा कि इस साल इतनी बर्फबारी में भी सरकार ने टीएससो नामक कीटनाशक छिड़काव की दवा ग्रामीण क्षेत्रों के बागवानों तक पहुंचाई है. जो एक अच्छी पहल है. उन्होंने कहा कि इस बार अच्छी फसल होने की उम्मीद है, क्योंकि इस साल सिचाई की समस्या पैदा नहीं होगी.

वीडियो
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.