किन्नौर: ट्राइबल किन्नौर के कल्पा खंड के तहत कोठी पंचायत में बीते दो महीनों से स्पेशल एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी ने कूड़ा नहीं उठाने के कारण कोठी पंचायत के उपप्रधान दयाक नेगी ने उनके गांव को प्रशासन से साडा क्षेत्र से हटाने की मांग की थी.
इसके बाद उपायुक्त किन्नौर गोपालचन्द ने कोठी गांव के कूड़ा उठाने का आश्वासन दिया है. उपायुक्त किन्नौर गोपालचन्द ने कहा कि पिछले कई महीनों से बर्फबारी के कारण गार्बेज कलेक्शन के वाहनों के टायर सड़कों पर फिसल रहे हैं. कोठी पंचायत की सड़कों पर काफी बर्फबारी जमी हुई है जिस कारण कोठी में गार्बेज कलेक्शन नहीं हो पाया है.
कोठी पंचायत में मौसम साफ हुआ है और जल्द ही कोठी पंचायत तक गार्बेज कलेक्शन के वाहन को भेजा जाएगा और ग्रामीणों के कूड़े को उठाया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर दोबारा कोठी पंचायत में कोई ऐसी समस्या आएगी तो पंचायत के प्रतिनिधि प्रशासन से शिकायत करें जिसका तुरंत प्रभाव से हल किया जाएगा.
बता दें कि जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में पिछले वर्ष नवंबर महीने से प्रशासन डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन का काम शुरू हुआ था. इसके बाद रिकांगपिओ में ग्रामीण क्षेत्रों व शहरों की दुकानों, होटलों, किराये के मकानों के कूड़ा उठाने के अलग-अलग रेट तय किए गए थे लेकिन फिलहाल रिकांगपिओ में बाजार को छोड़कर ग्रामीण क्षेत्रों में यह योजना सफल नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें: चेन्नई के विशेषज्ञ बिलासपुर में बंदरों की करेंगे गणना, वाइल्ड लाइफ ने भेजी रिपोर्ट