ETV Bharat / city

बर्फबारी के कारण गार्बेज कलेक्शन में दिक्कत, डीसी किन्नौर ने दिया ये आश्वासन

कोठी पंचायत में बीते दो महीनों से स्पेशल एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी ने कूड़ा नहीं उठाने से लोग परेशान हैं. उपायुक्त किन्नौर गोपालचन्द ने कोठी गांव के कूड़ा उठाने का आश्वासन दिया है.

Garbage not being collected in Kothi Panchayat Kinnaur
कोठी पंचायत में गार्बेज कलेक्शन की समस्या
author img

By

Published : Feb 3, 2020, 7:49 PM IST

किन्नौर: ट्राइबल किन्नौर के कल्पा खंड के तहत कोठी पंचायत में बीते दो महीनों से स्पेशल एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी ने कूड़ा नहीं उठाने के कारण कोठी पंचायत के उपप्रधान दयाक नेगी ने उनके गांव को प्रशासन से साडा क्षेत्र से हटाने की मांग की थी.

इसके बाद उपायुक्त किन्नौर गोपालचन्द ने कोठी गांव के कूड़ा उठाने का आश्वासन दिया है. उपायुक्त किन्नौर गोपालचन्द ने कहा कि पिछले कई महीनों से बर्फबारी के कारण गार्बेज कलेक्शन के वाहनों के टायर सड़कों पर फिसल रहे हैं. कोठी पंचायत की सड़कों पर काफी बर्फबारी जमी हुई है जिस कारण कोठी में गार्बेज कलेक्शन नहीं हो पाया है.

वीडियो रिपोर्ट

कोठी पंचायत में मौसम साफ हुआ है और जल्द ही कोठी पंचायत तक गार्बेज कलेक्शन के वाहन को भेजा जाएगा और ग्रामीणों के कूड़े को उठाया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर दोबारा कोठी पंचायत में कोई ऐसी समस्या आएगी तो पंचायत के प्रतिनिधि प्रशासन से शिकायत करें जिसका तुरंत प्रभाव से हल किया जाएगा.

बता दें कि जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में पिछले वर्ष नवंबर महीने से प्रशासन डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन का काम शुरू हुआ था. इसके बाद रिकांगपिओ में ग्रामीण क्षेत्रों व शहरों की दुकानों, होटलों, किराये के मकानों के कूड़ा उठाने के अलग-अलग रेट तय किए गए थे लेकिन फिलहाल रिकांगपिओ में बाजार को छोड़कर ग्रामीण क्षेत्रों में यह योजना सफल नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें: चेन्नई के विशेषज्ञ बिलासपुर में बंदरों की करेंगे गणना, वाइल्ड लाइफ ने भेजी रिपोर्ट

किन्नौर: ट्राइबल किन्नौर के कल्पा खंड के तहत कोठी पंचायत में बीते दो महीनों से स्पेशल एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी ने कूड़ा नहीं उठाने के कारण कोठी पंचायत के उपप्रधान दयाक नेगी ने उनके गांव को प्रशासन से साडा क्षेत्र से हटाने की मांग की थी.

इसके बाद उपायुक्त किन्नौर गोपालचन्द ने कोठी गांव के कूड़ा उठाने का आश्वासन दिया है. उपायुक्त किन्नौर गोपालचन्द ने कहा कि पिछले कई महीनों से बर्फबारी के कारण गार्बेज कलेक्शन के वाहनों के टायर सड़कों पर फिसल रहे हैं. कोठी पंचायत की सड़कों पर काफी बर्फबारी जमी हुई है जिस कारण कोठी में गार्बेज कलेक्शन नहीं हो पाया है.

वीडियो रिपोर्ट

कोठी पंचायत में मौसम साफ हुआ है और जल्द ही कोठी पंचायत तक गार्बेज कलेक्शन के वाहन को भेजा जाएगा और ग्रामीणों के कूड़े को उठाया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर दोबारा कोठी पंचायत में कोई ऐसी समस्या आएगी तो पंचायत के प्रतिनिधि प्रशासन से शिकायत करें जिसका तुरंत प्रभाव से हल किया जाएगा.

बता दें कि जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में पिछले वर्ष नवंबर महीने से प्रशासन डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन का काम शुरू हुआ था. इसके बाद रिकांगपिओ में ग्रामीण क्षेत्रों व शहरों की दुकानों, होटलों, किराये के मकानों के कूड़ा उठाने के अलग-अलग रेट तय किए गए थे लेकिन फिलहाल रिकांगपिओ में बाजार को छोड़कर ग्रामीण क्षेत्रों में यह योजना सफल नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें: चेन्नई के विशेषज्ञ बिलासपुर में बंदरों की करेंगे गणना, वाइल्ड लाइफ ने भेजी रिपोर्ट

Intro:किन्नौर न्यूज़।

बर्फभारी से गार्बेज कलेक्शन में आ रही दिक्कते,डीसी किन्नौर ने कहा कोठी पँचायत में गार्बेज उठाने के दिये निर्देश,जल्द होगी कोठी गाव की समस्या हल।

किन्नौर-जनजातीय जिला किन्नौर के कल्पा खण्ड के तहत कोठी पँचायत में बीते दो महीनों से स्पेशल एरिया डवलेपमेंट अथॉरिटी द्वारा कूड़ा नही उठाने के कारण कोठी पँचायत के उपप्रधान दयाक नेगी ने उनके गाँव को प्रशासन से साडा क्षेत्र से हटाने की मांग की थी जिसके बाद उपायुक्त किन्नौर गोपालचन्द ने कोठी गाँव के कूड़ा उठाने का दिलासा दिया है।





Body:उपायुक्त किन्नौर गोपालचन्द ने कहा कि पिछले कई महीनों से बर्फभारी के कारण गार्बेज कलेक्शन के वाहनो के टायर सड़को पर फिसल रहे है ऐसे में कोठी पँचायत की सड़कों पर काफी बर्फभारी झमी हुई है जिस कारण कोठी में गार्बेज कलेक्शन नही हो पाया है ऐसे में अब मौसम साफ हुआ है और जल्द ही कोठी पँचायत तक गार्बेज कलेक्शन के वाहन को भेजा जाएगा और ग्रामीणों के कुड़े को उठाया जाएगा साथ ही उन्होंने कहा कि अगर दोबारा से कोठी पँचायत की कोई ऐसी समस्या है तो पँचायत के प्रतिनिधी प्रशासन से शिकायत करे जिससे ऐसी समस्या को तुरन्त हल किया जाए।





Conclusion:बता दे कि जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में पिछले वर्ष नवम्बर महीने से प्रशासन द्वारा डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन का काम शुरू हुआ था जिसके बाद रिकांगपिओ में ग्रामीण क्षेत्रो व शहरो की दुकानों,होटलो,किराए के मकानों के कूड़ा उठाने के अलग अलग रेट तय किये गए थे लेकिन फ़िलहाल रिकांगपिओ में अबतक बाजार को छोड़कर ग्रामीण क्षेत्रो में यह योजना सफल नही हुई है।

बाईट---गोपालचन्द--डीसी किन्नौर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.