ETV Bharat / city

पर्यटन सीजन में जाम की समस्या से निपटने के लिए शिमला पुलिस का मास्टर प्लान, शहर में 4 रिजर्व बटालियन की होगी तैनाती - शिमला में बर्फबारी की ताजा खबर

राजधानी शिमला में दिसंबर महीने में क्रिसमस और नए साल के लिए बाहरी राज्यों से करीब 10,000 से अधिक पर्यटकों की गाड़ियां प्रवेश करती हैं. ऐसे में शहर में जाम की (traffic jam problem in shimla) स्थिति पैदा हो जाती है जिससे स्थानीय लोगों के साथ-साथ सैलानियों को भी परेशानी उठानी पड़ती है. लेकिन इस बार शिमला पुलिस ने इन सभी समस्याओं के समाधान के लिए पहले ही योजना बनाई है. शिमला पुलिस शहर में चार रिजर्व बटालियन तैनात (Four reserve battalions deployed in Shimla) करेगी जो कि शहर की कानून व्यवस्था को बनाए रखने के साथ-साथ ट्रैफिक जाम की समस्या का समाधान करेगी.

traffic jam problem in shimla
शिमला में 4 रिजर्व बटालियन की तैनाती
author img

By

Published : Dec 11, 2021, 12:52 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला में विंटर सीजन के दौरान बर्फ देखने की (snowfall in shimla) चाहत लिए और नया साल मनाने के लिए देश-विदेश से भारी संख्या में पर्यटक शिमला (Tourists visiting Shimla) आते हैं. ऐसे में शहर में कानून व्यवस्था कायम रहे, इसके लिए शिमला पुलिस मुस्तैदी के साथ कार्य कर रही है. शिमला पुलिस बर्फबारी के दौरान आने वाली समस्याओं का समाधान करने, हुड़दंगियों से निपटने और खासतौर पर ट्रैफिक जाम की समस्या से (traffic jam problem in shimla) निपटने के लिए चार रिजर्व बटालियन को शहर की अलग-अलग जगहों पर तैनात करेगी.

गौरतलब है कि दिसंबर महीने में क्रिसमस व नया साल मनाने के लिए काफी संख्या में पर्यटक शिमला आते हैं. जिसके कारण सड़कों पर लंबा जाम लग जाता है. मिनटों का सफर घंटों में तय होता है. एसपी शिमला डॉ. मोनिका ने बताया कि दिसंबर में पर्यटन सीजन शुरू हो गया है. ऐसे में सड़कों पर लंबा जाम न लगे और पर्यटकों को कोई परेशानी न उठानी पड़े इसके लिए (master plan of shimla police) पुलिस मुख्यालय से चार रिजर्व बटालियन मांगी गई थी, जो उन्हें मिल गई है.

वीडियो

एसपी शिमला डॉ. मोनिका ने बताया कि यह बटालियन शहर में विभिन्न जगहों पर तैनात रहेगी (Four reserve battalions deployed in Shimla) ताकि ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से जारी रखा जा सके. शहर में जाम न लगे इसका विशेष ध्यान (traffic system in shimla) रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि बर्फबारी के दौरान पुलिस का रोल काफी बढ़ जाता है. प्रतिवर्ष बर्फबारी में फिसलन होने के कारण बाहर से आए पर्यटक यहां पर फंस जाते हैं. ऐसे में उनका रेस्क्यू पुलिस द्वारा किया जाता है. ऐसे में पुलिस इस बार भी सजगता के साथ अपना काम करने के लिए प्रतिबद्ध है.

डॉ. मोनिका ने बताया कि (SP Shimla on traffic problem) जाम से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन बिल्कुल तैयार है और सड़क किनारे बेतरतीब ढंग से खड़ी गाड़ियों को हटाया जा रहा है. यदि कोई सड़क किनारे बेतरतीब गाड़ी खड़ी करता है तो उसकी गाड़ी क्रेन से उठा ली जाएगी. उन्होंने कहा कि पुलिस सभी नाको-बैरियर पर भी तैनात रहेगी जो गाड़ियों की चेकिंग करेगी और सैलानियों को पार्किंग के बारे में भी जानकारी देगी.

वहीं, एसपी शिमला ने पर्यटकों से भी अपील (SP Shimla appeals to tourists) करते हुए कहा कि शिमला घूमने जरूर आएं लेकिन यहां शांति से रहें. यदि कोई हुड़दंग मचाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं, उन्होंने पर्यटकों से ये भी कहा कि कोई भी परेशानी पेश आती है तो तुरंत पुलिस से संपर्क करें, शिमला पुलिस सैलानियों की हर संभव सहायता करने के लिए हर उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें: 11 December 2021: शिमला में आज के सब्जी, फल और अनाज के दाम, देखिए लिस्ट

शिमला: राजधानी शिमला में विंटर सीजन के दौरान बर्फ देखने की (snowfall in shimla) चाहत लिए और नया साल मनाने के लिए देश-विदेश से भारी संख्या में पर्यटक शिमला (Tourists visiting Shimla) आते हैं. ऐसे में शहर में कानून व्यवस्था कायम रहे, इसके लिए शिमला पुलिस मुस्तैदी के साथ कार्य कर रही है. शिमला पुलिस बर्फबारी के दौरान आने वाली समस्याओं का समाधान करने, हुड़दंगियों से निपटने और खासतौर पर ट्रैफिक जाम की समस्या से (traffic jam problem in shimla) निपटने के लिए चार रिजर्व बटालियन को शहर की अलग-अलग जगहों पर तैनात करेगी.

गौरतलब है कि दिसंबर महीने में क्रिसमस व नया साल मनाने के लिए काफी संख्या में पर्यटक शिमला आते हैं. जिसके कारण सड़कों पर लंबा जाम लग जाता है. मिनटों का सफर घंटों में तय होता है. एसपी शिमला डॉ. मोनिका ने बताया कि दिसंबर में पर्यटन सीजन शुरू हो गया है. ऐसे में सड़कों पर लंबा जाम न लगे और पर्यटकों को कोई परेशानी न उठानी पड़े इसके लिए (master plan of shimla police) पुलिस मुख्यालय से चार रिजर्व बटालियन मांगी गई थी, जो उन्हें मिल गई है.

वीडियो

एसपी शिमला डॉ. मोनिका ने बताया कि यह बटालियन शहर में विभिन्न जगहों पर तैनात रहेगी (Four reserve battalions deployed in Shimla) ताकि ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से जारी रखा जा सके. शहर में जाम न लगे इसका विशेष ध्यान (traffic system in shimla) रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि बर्फबारी के दौरान पुलिस का रोल काफी बढ़ जाता है. प्रतिवर्ष बर्फबारी में फिसलन होने के कारण बाहर से आए पर्यटक यहां पर फंस जाते हैं. ऐसे में उनका रेस्क्यू पुलिस द्वारा किया जाता है. ऐसे में पुलिस इस बार भी सजगता के साथ अपना काम करने के लिए प्रतिबद्ध है.

डॉ. मोनिका ने बताया कि (SP Shimla on traffic problem) जाम से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन बिल्कुल तैयार है और सड़क किनारे बेतरतीब ढंग से खड़ी गाड़ियों को हटाया जा रहा है. यदि कोई सड़क किनारे बेतरतीब गाड़ी खड़ी करता है तो उसकी गाड़ी क्रेन से उठा ली जाएगी. उन्होंने कहा कि पुलिस सभी नाको-बैरियर पर भी तैनात रहेगी जो गाड़ियों की चेकिंग करेगी और सैलानियों को पार्किंग के बारे में भी जानकारी देगी.

वहीं, एसपी शिमला ने पर्यटकों से भी अपील (SP Shimla appeals to tourists) करते हुए कहा कि शिमला घूमने जरूर आएं लेकिन यहां शांति से रहें. यदि कोई हुड़दंग मचाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं, उन्होंने पर्यटकों से ये भी कहा कि कोई भी परेशानी पेश आती है तो तुरंत पुलिस से संपर्क करें, शिमला पुलिस सैलानियों की हर संभव सहायता करने के लिए हर उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें: 11 December 2021: शिमला में आज के सब्जी, फल और अनाज के दाम, देखिए लिस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.