शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी और भाजपा में सेंधमारी शुरू कर दी है. भाजपा के पूर्व अध्यक्ष खिमी राम शर्मा (khimi ram sharma joins congress) के बाद अब हिमाचल आम आदमी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष निक्का सिंह पटियाल (Former Himachal Aam Aadmi Party President Nikka Singh Patial) और पूर्व संगठन मंत्री शेष पाल सकलानी कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. शुक्रवार को कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह ने निक्का सिंह पटियाल को पार्टी का पटका पहना कर शामिल करवाया.
कांग्रेस में शामिल होने के बाद निक्का पटियाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी की कथनी और करनी में बड़ा फर्क है, जो वे कहते हैं वो करते नहीं है और 2017 से 2021 तक पार्टी के वे अध्यक्ष रहे थे और उसके बाद उन्हें दरकिनार किया गया. आम आदमी पार्टी में केवल केजरीवाल जो चाहते हैं, वही होता है. इसी वजह से उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया.
![Nikka Singh Patial joins Congress](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-sml-aapnikkapatiyaljoincongress-avb-hp10009_16072022134034_1607f_1657959034_475.jpg)
केजरीवाल अपने तरीके से स्टेट पर कब्जा (Nikka Singh Patial attacks on Arvind Kejriwal) करना चाहते हैं, दिल्ली के लोग हिमाचल में दखल दें, ये सही नहीं. उन्होंने कहा कि आप में कार्यकर्ताओं की नहीं सुनी जाती. पार्टी के लिए पूरे प्रदेश में अपनी गाड़ी में ढेड़ लाख किलोमीटर यात्रा की थी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आप में नेता हाई फाई हैं, आम नहीं रहे हैं, जिसके चलते उन्होंने आप का दामन छोड़ा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जोकि बहुत पुरानी पार्टी है और देश के लिए कांग्रेस के कई नेताओं ने जान दी है, वैसी पार्टी में वे अब शामिल हुए हैं. उन्होंने कहा कि वे अब कांग्रेस पार्टी के लिए पूरी निष्ठा के साथ काम करेंगे.
![Nikka Singh Patial joins Congress](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-sml-aapnikkapatiyaljoincongress-avb-hp10009_16072022134034_1607f_1657959034_637.jpg)
वहीं, हिमाचल कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू (Himachal Congress election campaign committee president Sukhwinder Singh Sukhu) ने निक्का सिंह पटियाल का पार्टी में शामिल होने पर स्वागत किया और कहा कि आम आदमी पार्टी हिमाचल के निक्का सिंह पटियाल संस्थापक रहे हैं. हिमाचल में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party in Himachal) को खड़ा करने में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है. अब आम आदमी पार्टी छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए हैं, उन्हें पार्टी में पूरा मान सम्मान दिया जाएगा.